5 करोड़ से कानपुर-लखनऊ हाईवे पर शुरू हुआ मेंटीनेंस:अभिनेता शेखर सुमन ने कहा था- पता नहीं जिंदा बचूंगा या नहीं… मार्च में पूरा होगा काम

5 करोड़ से कानपुर-लखनऊ हाईवे पर शुरू हुआ मेंटीनेंस:अभिनेता शेखर सुमन ने कहा था- पता नहीं जिंदा बचूंगा या नहीं… मार्च में पूरा होगा काम

कानपुर–लखनऊ हाईवे पर पिछले 7 सालों से हिचकोले खा रहे लोगों को अब गड्ढों से राहत मिलेगी। रामादेवी फ्लाईओवर से 5 किलोमीटर के दायरे पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मेंटीनेंस का काम शुरू किया है। मार्च माह के अंत तक NHAI हाईवे के मेंटीनेंस का काम पूरा कर लेगा। 7 सालों से जर्जर था पड़ा था हाईवे
ओवरलोडिंग वाहनों के कारण पिछले 7 सालों से कानपुर–लखनऊ हाईवे बुरी तरह से जर्जर पड़ा हुआ था। हिचकोले खाते हुए हाईवे से वाहन निकलते थे, जिस कारण लोगों को जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ता था। कई बार गड्ढों की चपेट में आकर वाहन पलट भी जाते थे। शेखर सुमन ने यह कहा था
आलम यह था कि वर्ष 2024 में मशहूर अभिनेता शेखर सुमन लखनऊ एयरपोर्ट से कानपुर सड़क रास्ते से आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने चुटिले अंदाज में कहा था कि जब आप लखनऊ से कानपुर तक सड़क से यात्रा करते हैं, तब आप अपनी जिंदगी में किसी भी चुनौती को स्वीकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा था कि डर इस बात से सता रहा है कि वापस इसी सड़क से लखनऊ जाना है। पता नहीं मैं जिंदा बचूंगा या नहीं…. 5 किलोमीटर दुरुस्त होना है हाईवे
खस्ताहाल हाईवे को दुरुस्त करने के लिए NHAI ने शुरुआत की है। परियोजना निदेशक अमन रोहिला ने बताया कि NHAI की मेंटीनेंस कंपनी को वर्ष 2024 में ही रामादेवी फ्लाईओवर से 5 किलोमीटर तक के मेंटीनेंस का 5 करोड़ का टेंडर जारी किया था, लेकिन सर्दी का मौसम होने के कारण मेंटीनेंस कार्य शुरू नहीं हो पाया था। अमन रोहिला ने बताया कि हाईवे मेंटीनेंस का काम शुरू हो गया है, ऊपर की लेयर को हटा कर मिलिंग कराई जाएगी। मिलिंग के बाद नई लेयर बिछाने का काम शुरू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मार्च माह के अंत तक मेंटीनेंस का काम पूरा कर लिया जाएगा, जिससे हाईवे पर लोगों को गड्‌ढे व जाम से मुक्ति मिलेगी। कानपुर–लखनऊ हाईवे पर पिछले 7 सालों से हिचकोले खा रहे लोगों को अब गड्ढों से राहत मिलेगी। रामादेवी फ्लाईओवर से 5 किलोमीटर के दायरे पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मेंटीनेंस का काम शुरू किया है। मार्च माह के अंत तक NHAI हाईवे के मेंटीनेंस का काम पूरा कर लेगा। 7 सालों से जर्जर था पड़ा था हाईवे
ओवरलोडिंग वाहनों के कारण पिछले 7 सालों से कानपुर–लखनऊ हाईवे बुरी तरह से जर्जर पड़ा हुआ था। हिचकोले खाते हुए हाईवे से वाहन निकलते थे, जिस कारण लोगों को जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ता था। कई बार गड्ढों की चपेट में आकर वाहन पलट भी जाते थे। शेखर सुमन ने यह कहा था
आलम यह था कि वर्ष 2024 में मशहूर अभिनेता शेखर सुमन लखनऊ एयरपोर्ट से कानपुर सड़क रास्ते से आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने चुटिले अंदाज में कहा था कि जब आप लखनऊ से कानपुर तक सड़क से यात्रा करते हैं, तब आप अपनी जिंदगी में किसी भी चुनौती को स्वीकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा था कि डर इस बात से सता रहा है कि वापस इसी सड़क से लखनऊ जाना है। पता नहीं मैं जिंदा बचूंगा या नहीं…. 5 किलोमीटर दुरुस्त होना है हाईवे
खस्ताहाल हाईवे को दुरुस्त करने के लिए NHAI ने शुरुआत की है। परियोजना निदेशक अमन रोहिला ने बताया कि NHAI की मेंटीनेंस कंपनी को वर्ष 2024 में ही रामादेवी फ्लाईओवर से 5 किलोमीटर तक के मेंटीनेंस का 5 करोड़ का टेंडर जारी किया था, लेकिन सर्दी का मौसम होने के कारण मेंटीनेंस कार्य शुरू नहीं हो पाया था। अमन रोहिला ने बताया कि हाईवे मेंटीनेंस का काम शुरू हो गया है, ऊपर की लेयर को हटा कर मिलिंग कराई जाएगी। मिलिंग के बाद नई लेयर बिछाने का काम शुरू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मार्च माह के अंत तक मेंटीनेंस का काम पूरा कर लिया जाएगा, जिससे हाईवे पर लोगों को गड्‌ढे व जाम से मुक्ति मिलेगी।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर