<p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जान कर पचाना मुश्किल है. यहां पर एक सरकारी टीचर है, जिसके पास 52 प्लॉट समेत करोड़ों की संपत्ति मिली है. एक सरकारी प्राइमरी टीचर की सैलरी कमाने वाले शख्स के पास से 8 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिलने से लोग हैरान हैं. आय से बेहद ज्यादा संपत्ति होने के मामले में अब आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की कार्रवाई चल रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ग्वालियर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बुधवार (5 फरवरी) को सरकारी शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के घर और अन्य ठिकानों पर रेड की. इसकी जानकारी डीएसपी डीपी गुप्ता ने दी है. ईओडब्लू ने बताया कि भदौरिया और परिवार के पास कुल संपत्ति 8.36 करोड़ रुपये की है, जिसमें 52 प्लॉट, दुकानें, घर, गाड़ी, सोना-चांदी और खेती के उपकरण शामिल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सरकारी टीचर की सैलरी पर इतनी संपत्ति</strong><br />न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ईओडब्लू को रेड में जो मिला, वह हैरान करने वाला था. सुरेश सिंह भदौरिया ने अब तक अपनी सैलरी से 38.04 लाख रुपये कमाए हैं. हालांकि, छापेमारी में टीम को 12 बैंक पासबुक मिली हैं. इसके अलावा, कई भूमि स्वामित्व दस्तावेज़ भी मिले हैं, जिनकी जांच अधिकारियों द्वारा की जा रही है. फिलहाल, आरोपी टीचर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/uma-bharti-on-madhya-pradesh-transport-scam-said-it-is-testing-time-for-investigative-agencies-ann-2878149″>’देखना यह है कि बात यहीं खत्म हो जाती है या…,’ मध्य प्रदेश परिवहन घोटाले पर बोलीं Uma Bharti</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जान कर पचाना मुश्किल है. यहां पर एक सरकारी टीचर है, जिसके पास 52 प्लॉट समेत करोड़ों की संपत्ति मिली है. एक सरकारी प्राइमरी टीचर की सैलरी कमाने वाले शख्स के पास से 8 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिलने से लोग हैरान हैं. आय से बेहद ज्यादा संपत्ति होने के मामले में अब आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की कार्रवाई चल रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ग्वालियर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बुधवार (5 फरवरी) को सरकारी शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के घर और अन्य ठिकानों पर रेड की. इसकी जानकारी डीएसपी डीपी गुप्ता ने दी है. ईओडब्लू ने बताया कि भदौरिया और परिवार के पास कुल संपत्ति 8.36 करोड़ रुपये की है, जिसमें 52 प्लॉट, दुकानें, घर, गाड़ी, सोना-चांदी और खेती के उपकरण शामिल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सरकारी टीचर की सैलरी पर इतनी संपत्ति</strong><br />न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ईओडब्लू को रेड में जो मिला, वह हैरान करने वाला था. सुरेश सिंह भदौरिया ने अब तक अपनी सैलरी से 38.04 लाख रुपये कमाए हैं. हालांकि, छापेमारी में टीम को 12 बैंक पासबुक मिली हैं. इसके अलावा, कई भूमि स्वामित्व दस्तावेज़ भी मिले हैं, जिनकी जांच अधिकारियों द्वारा की जा रही है. फिलहाल, आरोपी टीचर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/uma-bharti-on-madhya-pradesh-transport-scam-said-it-is-testing-time-for-investigative-agencies-ann-2878149″>’देखना यह है कि बात यहीं खत्म हो जाती है या…,’ मध्य प्रदेश परिवहन घोटाले पर बोलीं Uma Bharti</a></strong></p> मध्य प्रदेश नोएडा में नौवीं के छात्र ने दी थी चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
सैलरी सरकारी टीचर वाली, संपत्ति में 52 प्लॉट-दुकानें और सोना चांदी, रेड करने वाली EOW टीम भी हैरान
![सैलरी सरकारी टीचर वाली, संपत्ति में 52 प्लॉट-दुकानें और सोना चांदी, रेड करने वाली EOW टीम भी हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/01/ab4ad990061109775dcceb8dad5158d81733045591042211_original.jpg)