चुनाव आयोग मर चुका, सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा:अखिलेश बोले- 500 शिकायतें कीं, लेकिन एक्शन नहीं लिया

चुनाव आयोग मर चुका, सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा:अखिलेश बोले- 500 शिकायतें कीं, लेकिन एक्शन नहीं लिया

मिल्कीपुर उपचुनाव के बाद अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है। चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा। कल सुबह से मैंने और पार्टी ने 500 शिकायतें की थीं, लेकिन एक्शन नहीं हुआ। मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी सवाल उठाए। कहा- भाजपा ने वहां लोकतंत्र का गला घोंटा। भाजपा सांसद रवि किशन ने अखिलेश के बयान पर पलटवार किया। कहा- ये लोग इन-मैच्योर बातें क्यों करते हैं? खुद जीतते हैं, तो मिठाई बांटते हैं। हारने पर ड्रामा करते हैं। अब एक-एक कर नेताओं का बयान पढ़िए- सफेद कपड़ा लाना भूल गया- अखिलेश
दिल्ली में अखिलेश ने कहा- चुनाव आयोग की बगल में ही बिल्डिंग है। सफेद कपड़ा लाना भूल गया। आयोग पर सफेद कपड़ा डाल देना चाहिए। मैंने कई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि दुनिया ये चुनाव देखे कि लोकतंत्र कैसे चलता है। दुनियाभर के लोगों को बुलाया था कि आकर देखें। मिल्कीपुर का चुनाव कैसे होने जा रहा। सरकारी मशीनरी सत्ता के आगे झुकी- चंद्रशेखर आजाद चंद्रशेखर आजाद ने कहा- मिल्कीपुर में सरकारी मशीनरी सत्ता के आगे झुक गई। वोटों को प्रभावित करने, लोगों को धमकाने का पाप सरकार ने किया है। यह अपराध है। सत्ता में रहकर उन्हें लगता है कि वे कभी नहीं जाएंगे, लेकिन जिस तरह से वे लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। आने वाले समय में जनता उन्हें जवाब देगी। इतना सब होने के बाद भी मिल्कीपुर में हो सकता है कि नतीजे भाजपा को सबक सिखा दें। हारने पर EVM पर ठिकरा फोड़ते हैं- रवि किशन गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा- ये लोग इन-मैच्योर बातें क्यों करते हैं? जीतते हैं तो मिठाई बांटते हैं। जब हारने लगते हैं, तो EVM पर ठिकरा फोड़ते हैं। ड्रामा करने लगते हैं। लोकसभा चुनाव के बाद कुह नहीं बोले थे। यह गलत है। झूठे नाटक का कोई असर नहीं होने वाला- दिनेश शर्मा मिल्कीपुर उपचुनाव पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा- भाजपा की अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी, वहां झूठे नाटक का कोई असर नहीं होने वाला। कल मिल्कीपुर में 65.25% वोटिंग हुई, सपा का आरोप-एजेंट तक नहीं बनने दिया अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर कल वोटिंग हुई। कुल 65.25% वोट पड़े। यह 2022 के विधानसभा चुनाव से यह 5% ज्यादा है। तब 60.2% वोटिंग हुई थी। वोटिंग के दौरान सपा का आरोप है कि बड़ी संख्या में बूथों पर पीठासीन अधिकारियों ने सपा का एजेंट तक नहीं बनने दिया, जो बन गए थे। उसमें से कई को रेड कार्ड थमा दिया गया। कुछ को बूथ से पुलिस ने भगा दिया। वोटिंग के दौरान X पर सपा ने 92 शिकायत की
सपा नेताओं ने वोटिंग के दौरान X पर 92 शिकायती पोस्ट किए। अखिलेश ने भी X पर वोटर आईडी चेक करते पुलिस अफसरों को फोटो पोस्ट की। कहा- आईडी चेक करके अफसर मतदाताओं में डर पैदा कर रहे हैं। यह अपराध है। ऐसे लोगों को तुरंत हटाया जाए। रिझानों में रुझानों में BJP को बढ़त
मिल्कीपुर में वोटिंग के रुझान संकेत दे रहे हैं कि मिल्कीपुर के वोटर्स ने 2022 और 2024 में लिए गए निर्णय को बदलने के लिए वोटिंग की है। भाजपा के रूठे हुए नेताओं को मनाने में योगी आदित्यनाथ कामयाब रहे। भाजपा कैंडिडेट चंद्रभानु की साफ छवि का फायदा मिलता दिख रहा है। भाजपा सवर्ण वोटर के साथ दलित, पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम वोटर को अपनी तरफ ला सकी है। 6 महीने में दो दलित बेटियों से दुष्कर्म की वारदात हुई। सपा कानून-व्यवस्था पर भाजपा के खिलाफ माहौल नहीं बना सकी। पढ़ें पूरी खबर मिल्कीपुर उपचुनाव के बाद अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है। चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा। कल सुबह से मैंने और पार्टी ने 500 शिकायतें की थीं, लेकिन एक्शन नहीं हुआ। मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी सवाल उठाए। कहा- भाजपा ने वहां लोकतंत्र का गला घोंटा। भाजपा सांसद रवि किशन ने अखिलेश के बयान पर पलटवार किया। कहा- ये लोग इन-मैच्योर बातें क्यों करते हैं? खुद जीतते हैं, तो मिठाई बांटते हैं। हारने पर ड्रामा करते हैं। अब एक-एक कर नेताओं का बयान पढ़िए- सफेद कपड़ा लाना भूल गया- अखिलेश
दिल्ली में अखिलेश ने कहा- चुनाव आयोग की बगल में ही बिल्डिंग है। सफेद कपड़ा लाना भूल गया। आयोग पर सफेद कपड़ा डाल देना चाहिए। मैंने कई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि दुनिया ये चुनाव देखे कि लोकतंत्र कैसे चलता है। दुनियाभर के लोगों को बुलाया था कि आकर देखें। मिल्कीपुर का चुनाव कैसे होने जा रहा। सरकारी मशीनरी सत्ता के आगे झुकी- चंद्रशेखर आजाद चंद्रशेखर आजाद ने कहा- मिल्कीपुर में सरकारी मशीनरी सत्ता के आगे झुक गई। वोटों को प्रभावित करने, लोगों को धमकाने का पाप सरकार ने किया है। यह अपराध है। सत्ता में रहकर उन्हें लगता है कि वे कभी नहीं जाएंगे, लेकिन जिस तरह से वे लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। आने वाले समय में जनता उन्हें जवाब देगी। इतना सब होने के बाद भी मिल्कीपुर में हो सकता है कि नतीजे भाजपा को सबक सिखा दें। हारने पर EVM पर ठिकरा फोड़ते हैं- रवि किशन गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा- ये लोग इन-मैच्योर बातें क्यों करते हैं? जीतते हैं तो मिठाई बांटते हैं। जब हारने लगते हैं, तो EVM पर ठिकरा फोड़ते हैं। ड्रामा करने लगते हैं। लोकसभा चुनाव के बाद कुह नहीं बोले थे। यह गलत है। झूठे नाटक का कोई असर नहीं होने वाला- दिनेश शर्मा मिल्कीपुर उपचुनाव पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा- भाजपा की अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी, वहां झूठे नाटक का कोई असर नहीं होने वाला। कल मिल्कीपुर में 65.25% वोटिंग हुई, सपा का आरोप-एजेंट तक नहीं बनने दिया अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर कल वोटिंग हुई। कुल 65.25% वोट पड़े। यह 2022 के विधानसभा चुनाव से यह 5% ज्यादा है। तब 60.2% वोटिंग हुई थी। वोटिंग के दौरान सपा का आरोप है कि बड़ी संख्या में बूथों पर पीठासीन अधिकारियों ने सपा का एजेंट तक नहीं बनने दिया, जो बन गए थे। उसमें से कई को रेड कार्ड थमा दिया गया। कुछ को बूथ से पुलिस ने भगा दिया। वोटिंग के दौरान X पर सपा ने 92 शिकायत की
सपा नेताओं ने वोटिंग के दौरान X पर 92 शिकायती पोस्ट किए। अखिलेश ने भी X पर वोटर आईडी चेक करते पुलिस अफसरों को फोटो पोस्ट की। कहा- आईडी चेक करके अफसर मतदाताओं में डर पैदा कर रहे हैं। यह अपराध है। ऐसे लोगों को तुरंत हटाया जाए। रिझानों में रुझानों में BJP को बढ़त
मिल्कीपुर में वोटिंग के रुझान संकेत दे रहे हैं कि मिल्कीपुर के वोटर्स ने 2022 और 2024 में लिए गए निर्णय को बदलने के लिए वोटिंग की है। भाजपा के रूठे हुए नेताओं को मनाने में योगी आदित्यनाथ कामयाब रहे। भाजपा कैंडिडेट चंद्रभानु की साफ छवि का फायदा मिलता दिख रहा है। भाजपा सवर्ण वोटर के साथ दलित, पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम वोटर को अपनी तरफ ला सकी है। 6 महीने में दो दलित बेटियों से दुष्कर्म की वारदात हुई। सपा कानून-व्यवस्था पर भाजपा के खिलाफ माहौल नहीं बना सकी। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर