महाकुंभ का शुक्रवार को 26वां दिन है। आज पुलिस ने एक पागल बाबा को महाकुंभ से भगा दिया। बाबा ने आशीर्वाद लेने पहुंचे एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया था। इस पर युवक ने खुद को मीडियाकर्मी बताते हुए कहा कि मुझे मार क्यों रहे हो? यह बाबा पहले भी पुलिसकर्मियों, वकीलों, पत्रकारों, विदेशी टूरिस्टों और महिलाओं पर हमला कर चुका है। पुलिस ने बताया कि बाबा मानसिक रूप से सही नहीं है, इसलिए जेल नहीं भेजा गया। सिर्फ मेले से भगाया गया है। वहीं, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने आज संगम में डुबकी लगाई। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी उनके साथ मौजूद रहे। अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री पत्रलेखा भी महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की। वहीं, अभिनेता संजय मिश्रा भी महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने कहा- यहां बहुत भीड़ है। मैं यहां 2-3 दिन रुकूंगा। आज संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़ है। कल यानी शनिवार और रविवार को और भीड़ बढ़ सकती है। इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। संगम पर श्रद्धालुओं को रुकने नहीं दिया जा रहा। पुलिस स्नान कर चुके लोगों को वहां से निकाल रही है। वाहनों की प्रयागराज शहर में एंट्री हो रही है। महाकुंभ में 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अभी मेला 19 दिन और चलेगा। इधर, महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर से आग लग गई है। मेले में शंकराचार्य मार्ग पर सेक्टर-18 में कई पंडाल जल गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। हादसा हरिहरानंद के शिविर में हुआ। आग लगने के बाद चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई। 2 तस्वीरें देखिए- महाकुंभ से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए– महाकुंभ का शुक्रवार को 26वां दिन है। आज पुलिस ने एक पागल बाबा को महाकुंभ से भगा दिया। बाबा ने आशीर्वाद लेने पहुंचे एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया था। इस पर युवक ने खुद को मीडियाकर्मी बताते हुए कहा कि मुझे मार क्यों रहे हो? यह बाबा पहले भी पुलिसकर्मियों, वकीलों, पत्रकारों, विदेशी टूरिस्टों और महिलाओं पर हमला कर चुका है। पुलिस ने बताया कि बाबा मानसिक रूप से सही नहीं है, इसलिए जेल नहीं भेजा गया। सिर्फ मेले से भगाया गया है। वहीं, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने आज संगम में डुबकी लगाई। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी उनके साथ मौजूद रहे। अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री पत्रलेखा भी महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की। वहीं, अभिनेता संजय मिश्रा भी महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने कहा- यहां बहुत भीड़ है। मैं यहां 2-3 दिन रुकूंगा। आज संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़ है। कल यानी शनिवार और रविवार को और भीड़ बढ़ सकती है। इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। संगम पर श्रद्धालुओं को रुकने नहीं दिया जा रहा। पुलिस स्नान कर चुके लोगों को वहां से निकाल रही है। वाहनों की प्रयागराज शहर में एंट्री हो रही है। महाकुंभ में 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अभी मेला 19 दिन और चलेगा। इधर, महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर से आग लग गई है। मेले में शंकराचार्य मार्ग पर सेक्टर-18 में कई पंडाल जल गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। हादसा हरिहरानंद के शिविर में हुआ। आग लगने के बाद चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई। 2 तस्वीरें देखिए- महाकुंभ से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए– उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
पागल बाबा को पुलिस ने महाकुंभ से भगाया:एक्टर राजकुमार राव संगम में डुबकी लगाएंगे; अखाड़े मेले से रवाना, वीकेंड पर बढ़ेगी भीड़
![पागल बाबा को पुलिस ने महाकुंभ से भगाया:एक्टर राजकुमार राव संगम में डुबकी लगाएंगे; अखाड़े मेले से रवाना, वीकेंड पर बढ़ेगी भीड़](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/07/comp-112_1738932948.gif)