प्रवर्तन निदेशालय की जालंधर शाखा ने 26 लग्जरी कारें जब्त की हैं, जिनमें हाई-एंड ब्रांड मर्सिडीज, रेंज रोवर और लेक्सस मॉडल शामिल हैं। यह कार व्यूनो मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड (वीएमएसएल) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल हैं। यह एक आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। अधिकारियों ने बताया कि बड़े पैमाने पर जब्ती के अलावा, वित्तीय जांच एजेंसी ने छह अचल संपत्तियों को भी जब्त किया गया है और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत 73 बैंक खातों में 178.12 करोड़ रुपये की राशि को फ्रीज किया है। यह जांच उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई एफआईआर के अंतर्गत की गई है। ईडी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक रेंज रोवर कार व पंजाब में पंजीकृत एक लेक्सस एसयूवी भी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त की गई 26 कारों में शामिल है। आपराधिक आय से करोड़ों का निवेश किया व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लि. ने उच्च किराये के रिटर्न का झूठा वादा कर निवेशकों को लुभाया। हालांकि, उसके पास ऐसा करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे नहीं था। ईडी ने कहा है, “इन धोखाधड़ी गतिविधियों के माध्यम से उत्पन्न अपराध की आय (पीओसी) का दुरुपयोग कर लग्जरी वाहन खरीदने, शेल संस्थाओं के माध्यम से सैकड़ों करोड़ रुपए के फंड को रूट करने और रियल एस्टेट में निवेश करने में किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय की जालंधर शाखा ने 26 लग्जरी कारें जब्त की हैं, जिनमें हाई-एंड ब्रांड मर्सिडीज, रेंज रोवर और लेक्सस मॉडल शामिल हैं। यह कार व्यूनो मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड (वीएमएसएल) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल हैं। यह एक आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। अधिकारियों ने बताया कि बड़े पैमाने पर जब्ती के अलावा, वित्तीय जांच एजेंसी ने छह अचल संपत्तियों को भी जब्त किया गया है और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत 73 बैंक खातों में 178.12 करोड़ रुपये की राशि को फ्रीज किया है। यह जांच उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई एफआईआर के अंतर्गत की गई है। ईडी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक रेंज रोवर कार व पंजाब में पंजीकृत एक लेक्सस एसयूवी भी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त की गई 26 कारों में शामिल है। आपराधिक आय से करोड़ों का निवेश किया व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लि. ने उच्च किराये के रिटर्न का झूठा वादा कर निवेशकों को लुभाया। हालांकि, उसके पास ऐसा करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे नहीं था। ईडी ने कहा है, “इन धोखाधड़ी गतिविधियों के माध्यम से उत्पन्न अपराध की आय (पीओसी) का दुरुपयोग कर लग्जरी वाहन खरीदने, शेल संस्थाओं के माध्यम से सैकड़ों करोड़ रुपए के फंड को रूट करने और रियल एस्टेट में निवेश करने में किया गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
![लुधियाना सिविल अस्पताल में आग लगी:पार्किंग ठेकेदार की लापरवाही से फंसी फायर ब्रिगेड गाड़ी, बाल्टियों से पानी फेंक किया कंट्रोल](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/06/12/49239797-2ad3-4dc0-80b8-fe552ffc07c3_1718186617391.jpg)
लुधियाना सिविल अस्पताल में आग लगी:पार्किंग ठेकेदार की लापरवाही से फंसी फायर ब्रिगेड गाड़ी, बाल्टियों से पानी फेंक किया कंट्रोल
लुधियाना सिविल अस्पताल में आग लगी:पार्किंग ठेकेदार की लापरवाही से फंसी फायर ब्रिगेड गाड़ी, बाल्टियों से पानी फेंक किया कंट्रोल लुधियाना सिविल अस्पताल में भीषण गर्मी के बीच आग लग गई। यह आग अस्पताल परिसर में घास फूस को लगी जिसका अस्पताल के अंदर तक जाने का डर था। आनन फानन अस्पताल कर्मियों ने इकट्ठे होकर आग को कंट्रोल किया। जिससे बड़ा हादसा होने से टला। पार्किंग की गाड़ियों ने रास्ता रोका, फायर ब्रिगेड फंसी सिविल अस्पताल में आगजनी की घटना के बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। जिसके बाद गाड़ी जब अस्पताल पहुंची तो यहां पार्किंग में गलत तरीके से गाड़ियां खड़ी होने के चलते यहां फायर ब्रिगेड गाड़ी फंस गई। 15 से 20 मिनट तक रास्ता नहीं मिला। जिसके चलते अस्पताल कर्मियों ने खुद हिम्मत दिखाई। पाइप लगाकर और बाल्टियों से पानी भरकर आग को कंट्रोल किया गया। पार्किंग ठेकेदार खिलाफ होगी कार्रवाई सिविल अस्पताल के पार्किंग ठेकेदार टोनी ने कहा कि उनकी कोई गलती नहीं है। कुछ लोग अपनी मनमानी से जबरदस्ती रास्ते में गाड़ी लगा देते हैं। वहीं एसएमओ डॉक्टर मनदीप सिद्धू ने कहा कि अस्पताल के बाहर कूड़े के ढेर को चोरों ने आग लगाई जिससे अस्पताल के अंदर सूखे पत्तों को आग लग गई। अस्पताल स्टाफ ने आग को कंट्रोल कर लिया। पार्किंग में फायर ब्रिगेड गाड़ी फंसने पर एसएमओ ने कहा कि कई बार ठेकेदार खिलाफ लेटर लिखे हैं। अब फिर लेटर लिखकर कार्रवाई की मांग करेंगे।
![लुधियाना में आज वित्त मंत्री सीतारमन की चुनावी सभा:भाजपा प्रत्याशी बिट्टू के लिए मांगेगी वोट; व्यापारियों से करेंगी बैठक](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/05/28/05-11713269481_1716863149.gif)
लुधियाना में आज वित्त मंत्री सीतारमन की चुनावी सभा:भाजपा प्रत्याशी बिट्टू के लिए मांगेगी वोट; व्यापारियों से करेंगी बैठक
लुधियाना में आज वित्त मंत्री सीतारमन की चुनावी सभा:भाजपा प्रत्याशी बिट्टू के लिए मांगेगी वोट; व्यापारियों से करेंगी बैठक पंजाब के लुधियाना में आज (28 मई) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। उनके आगमन को लेकर भाजपा वर्करों में भी काफी उत्साह है। आज वह भाजपा प्रत्याशी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के पक्ष में वोट की अपील करेंगी। इस दौरान सीतारमन पत्रकारों से भी वह आज रुबरू होगी। उनकी व्यापारियों के साथ भी बैठक रखी गई है। फिलहाल जिला भाजपा के द्वारा आधिकारिक रूप से अभी निर्मला सीतारमण के कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की गई है। पढ़े कौन है निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारामण 2003 से 2005 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या रह चुकी हैं। वे 03 सितंबर 2017 तक भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता के साथ-साथ भारत की वाणिज्य और उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) तथा वित्त व कॉर्पोरेट मामलों की राज्य मंत्री रहीं हैं। 03 सितंबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में उन्हें रक्षा मंत्री बनाया गया था। वे स्व. इंदिरा गांधी के बाद भारत के रक्षा मंत्रालय की कमान संभालने वाली स्वतंत्र भारत की दूसरी महिला नेत्री और स्वतंत्र रूप से पहली पूर्णकालिक महिला रक्षामंत्री हैं।
![मोगा में नहर की पटरी टूटी:सैकड़ों एकड़ फसल में भरा पानी, मौके पर अधिकारी के नहीं पहुंचने पर किसानों में रोष](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/07/27/552a1d13-0071-4793-a746-b4d424551ce5_1722077212486.jpg)
मोगा में नहर की पटरी टूटी:सैकड़ों एकड़ फसल में भरा पानी, मौके पर अधिकारी के नहीं पहुंचने पर किसानों में रोष
मोगा में नहर की पटरी टूटी:सैकड़ों एकड़ फसल में भरा पानी, मौके पर अधिकारी के नहीं पहुंचने पर किसानों में रोष पंजाब के मोगा जिले के कस्बा बाघा पुराना के अधीन गांव मंडीरा के पास नहर की पटरी टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। जिससे किसानों की फसल खराब हो गई है। नहर विभाग की ओर से लापरवाही को लेकर लोगों में रोष बना हुआ है। नहर विभाग पर लगाए आरोप गांव के किसानों ने कहा कि गांव मंडीरा के पास नहर टूट गई और नहर का पानी खेतों में चला गया। जिससे हमारी फसल पानी में डूबने के कारण बर्बाद हो गई। किसानों का कहना है कि अभी तो बारिश शुरू भी नहीं हुई है। पहले ही नहर टूट गई, आगे जब बारिश शुरू होगी तो क्या होगा। जो नुकसान हुआ है इसमें नहर विभाग की ओर से लापरवाही सामने आ रही है। अगर पहले ही इसी सही से जांच और सफाई करवाई जाती तो ऐसी स्थिति नहीं आती। किसान तो पहले ही काफी मुश्किलों का सहमना करते आ रहे है। वहीं प्रशासन के किसी भी अधिकारी के नहीं पहुंचने से लोगों में रोष बना हुआ है। किसानों का कहना है कि जो फसल का नुकसान हुआ है। उसकी भरपाई कैसे होगी।