सोनीपत में बाइक खड़ी करने को लेकर युवक की हत्या:गुस्से में चलाई 5 गोलियां, क्लासमेट के घर गया था, आज होना था पिता का आपरेशन

सोनीपत में बाइक खड़ी करने को लेकर युवक की हत्या:गुस्से में चलाई 5 गोलियां, क्लासमेट के घर गया था, आज होना था पिता का आपरेशन

सोनीपत के प्रगति नगर में बाइक पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान वंश के रूप में हुई है, जो ककरोई रोड के विकास नगर में रहता था और पढ़ाई के साथ-साथ दूध बेचने का काम भी करता था। घटना उस समय हुई जब वंश अपनी क्लासमेट के घर से चार्जर की लीड लेने प्रगति नगर गया था। उसने अपनी बाइक गली में खड़ी की थी। इसी दौरान कुलदीप नाम का व्यक्ति अपनी कार लेकर वहां आया। कार निकालने में परेशानी होने पर कुलदीप ने पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट शुरू कर दी। गुस्से में आकर उसने वंश पर लगातार 4-5 गोलियां चला दीं। पिता का आज होना था आपरेशन घायल वंश को तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। दुखद संयोग यह रहा कि वंश के पिता, जो दिल्ली में एडमिट हैं और जिनका आज किडनी में गांठ का ऑपरेशन होना था, उनके बेटे की हत्या हो गई। मौके पर एफएसएल टीम और स्थानीय पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। वंश रोजाना छोटूराम चौक के पास स्थित गोल्डी जिम में भी जाता था। सोनीपत के प्रगति नगर में बाइक पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान वंश के रूप में हुई है, जो ककरोई रोड के विकास नगर में रहता था और पढ़ाई के साथ-साथ दूध बेचने का काम भी करता था। घटना उस समय हुई जब वंश अपनी क्लासमेट के घर से चार्जर की लीड लेने प्रगति नगर गया था। उसने अपनी बाइक गली में खड़ी की थी। इसी दौरान कुलदीप नाम का व्यक्ति अपनी कार लेकर वहां आया। कार निकालने में परेशानी होने पर कुलदीप ने पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट शुरू कर दी। गुस्से में आकर उसने वंश पर लगातार 4-5 गोलियां चला दीं। पिता का आज होना था आपरेशन घायल वंश को तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। दुखद संयोग यह रहा कि वंश के पिता, जो दिल्ली में एडमिट हैं और जिनका आज किडनी में गांठ का ऑपरेशन होना था, उनके बेटे की हत्या हो गई। मौके पर एफएसएल टीम और स्थानीय पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। वंश रोजाना छोटूराम चौक के पास स्थित गोल्डी जिम में भी जाता था।   हरियाणा | दैनिक भास्कर