हरियाणा के जींद में फिरौती मांगने के मामले में जेल में बंद एक बंदी पर सुए से हमला कर घायल कर दिया। घायल को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सिविल लाइन पुलिस थाना ने तीन बंदियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गांव बुढ़ाखेड़ा लाठर निवासी रवि लाठर 21 अगस्त 2024 को जुलाना में मेडिकल स्टोर से पिस्तौल के बल पर पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में जेल में बंद है। सिविल लाइन पुलिस थाना को दी शिकायत में रवि ने बताया कि वह जींद जेल के ब्लाक नंबर पांच में बंद हैं। इसी ब्लाक में माडल टाउन हिसार निवासी हर्षित, ऋषिनगर हिसार निवासी शुभम व गांव पेटवाड़ निवासी साहिल भी बंद हैं। आठ फरवरी शाम को वह ब्लॉक में बैठा हुआ था। इसी दौरान बंदी हर्षित सुआ लेकर आया। जहां पर उसके साथी शुभम व साहिल ने उसको पकड़ लिया, जबकि हर्षित ने उसकी कमर, टांग पर सुए से वार किए। इसी दौरान शुभम व साहिल ने उसको थप्पड़ व मुक्के मारे। उसके द्वारा शोर मचाए जाने पर जेल में तैनात वार्डन मौके पर पहुंच गए और उसको आरोपियों के चुंगल से छुड़वाकर सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां पर पांच जगह पर उसके सुए से हमला के निशान मिले हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बंदी माडल टाउन हिसार निवासी हर्षित, ऋषिनगर हिसार निवासी शुभम व गांव पेटवाड़ निवासी साहिल के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया है। हरियाणा के जींद में फिरौती मांगने के मामले में जेल में बंद एक बंदी पर सुए से हमला कर घायल कर दिया। घायल को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सिविल लाइन पुलिस थाना ने तीन बंदियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गांव बुढ़ाखेड़ा लाठर निवासी रवि लाठर 21 अगस्त 2024 को जुलाना में मेडिकल स्टोर से पिस्तौल के बल पर पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में जेल में बंद है। सिविल लाइन पुलिस थाना को दी शिकायत में रवि ने बताया कि वह जींद जेल के ब्लाक नंबर पांच में बंद हैं। इसी ब्लाक में माडल टाउन हिसार निवासी हर्षित, ऋषिनगर हिसार निवासी शुभम व गांव पेटवाड़ निवासी साहिल भी बंद हैं। आठ फरवरी शाम को वह ब्लॉक में बैठा हुआ था। इसी दौरान बंदी हर्षित सुआ लेकर आया। जहां पर उसके साथी शुभम व साहिल ने उसको पकड़ लिया, जबकि हर्षित ने उसकी कमर, टांग पर सुए से वार किए। इसी दौरान शुभम व साहिल ने उसको थप्पड़ व मुक्के मारे। उसके द्वारा शोर मचाए जाने पर जेल में तैनात वार्डन मौके पर पहुंच गए और उसको आरोपियों के चुंगल से छुड़वाकर सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां पर पांच जगह पर उसके सुए से हमला के निशान मिले हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बंदी माडल टाउन हिसार निवासी हर्षित, ऋषिनगर हिसार निवासी शुभम व गांव पेटवाड़ निवासी साहिल के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![जींद जेल में बंदी पर हमला:सुएं के साथ तीन बंदियों ने किया हमला, 5 करोड़ की फिरौती के मामले में बंद है घायल](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/11/whatsappvideo2025-02-11at65859am-ezgifcom-resize_1739237653.gif)