लुधियाना सिविल अस्पताल में हंगामा,VIDEO:चौकी इंचार्ज सहित 3 मुलाजिमों का हुआ मैडिकल,मुलाजिम ने डिवाइडर पर चढ़ाई कार

लुधियाना सिविल अस्पताल में हंगामा,VIDEO:चौकी इंचार्ज सहित 3 मुलाजिमों का हुआ मैडिकल,मुलाजिम ने डिवाइडर पर चढ़ाई कार

पंजाब के लुधियाना का सिविल अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। रात करीब साढ़े 10 बजे नशे में धुत एक पुलिस कर्मी ने अस्पताल के डिवाइडर पर कार चढ़ा दी। डगमगाता हुआ पुलिस कर्मी कार को डिवाइडर से नीचे उतारने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसकी हालत इतनी खराब थी कि वह अपने पैरों पर अच्छे से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। पुलिस के सीनियर अधिकारियों के आदेश पर हुआ तीनों का मैडिकल करीब 20 मिनट तक वह डिवाइडर से कार उतारने की कोशिश करता रहा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई मरीज या एम्बुलेंस वहां नहीं आई अन्यथा पुलिस मुलाजिम की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो सकता था।
इस केस में पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने सिविल अस्पताल के चौकी इंचार्ज रेशम, निरंजन सिंह और गुरदीप का मैडिकल करवाने के थाना एसएचओ को आदेश दिए। तीनों पुलिस मुलाजिमों का मैडिकल करवाया गया। बता दें गुरदीप की पोस्टिंग किसी अन्य जगह पर है वह सिविल अस्पताल की पुलिस चौकी में किन कारणों से आया था इस बारे अभी कुछ पता नहीं चल पाया। कुछ मरीजों के तमीदारों ने बताया कि अक्सर सिविल अस्पताल की पुलिस चौकी में शराब का सेवन होना है। मीडिया कर्मियों से भी की पुलिस मुलाजिम ने बदतमीजी मीडिया कर्मियों के द्वारा पुलिस मुलाजिम द्वारा गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ाने की हरकत को कैमरे में कैद किया तो उसने मोबाइल तोड़ने तक की धमकी दी। मीडिया का कैमरे चलता देख पुलिस मुलाजिम अपना बचाव करने के लिए सिविल अस्पताल की पुलिस चौकी में घुस गया लेकिन पुलिस चौकी के हालात भी बद से बदतर मिले। चौकी के अंदर इंचार्ज रेशम और निरंजन सिंह थे। वह भी पत्रकारों के सवालों का कोई जवाब नहीं दे सके। चौकी इंचार्ज खुद अपना चेहरा मीडिया के कैमरों से बचाते रहे। कुल तीन पुलिस मुलाजिम शकी हालत में नशे में धुत मिले जिस कारण मीडिया कर्मियों ने ही संबंधित थाना डिवीजन नंबर 2 के SHO गुरजीत सिंह को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देकर मौके पर बुलाया। पगड़ी उतार शराब में धुत निरंजन बोला…
गाड़ी यही है, मैं सिविल अस्पताल में तैनात हूं। मैंने किसी तरह का कोई नशा नहीं किया। निरंजन शराब के नशे में इतना अधिक टल्ली था कि उसे खुद पता नहीं कि वह आन डयूटी है या आफ डयूटी। मीडिया के कैमरों के सामने कभी उसने खुद को आन डयूटी बताया तो कभी आफ डयूटी। निरंजन ने कहा कि मेरी पगड़ी अंदर पड़ी है जब मर्जी मैं उसे पहन लेता हूं और उतार देता हूं। नशे की हालत में निरंजन ने कहा कि मैं 24 घंटे आन डयूटी रहता हूं। सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक डयूटी करता हूं। गुरदीप ने कैमरा तोड़ने की दी धमकी लड़खड़ाते हुए गुरदीप ने मीडिया से भी बदसलुकी की। उसने मीडिया कर्मियों को धमकाया और कहा कि मैं आपका फोन तोड़ दूंगा यदि मेरी वीडियो बनाई। मौके देख कर गुरदीप सिविल अस्पताल से जाने लगा लेकिन मीडिया के कैमरों के समक्ष उसने खुद कहा कि मेरा मैडिकल करवाओ। मीडिया कर्मियों को धमकाते हुए उसने कहा कि यदि मेरे मैडिकल में कुछ नहीं आया तो मैं तुम्हारा नुकसान करुंगा। SHO से भी गुरदीप ने की बहसबाजी
मौके पर SHO गुरजीत सिंह पहुंचे। जिन्होंने गुरदीप से मैडिकल करवाने को कहा लेकिन गुरदीप थाना डिवीजन नंबर 2 के पुलिस कर्मियों से भी बहसबाजी करने लगा। उसने एक बार तो जिद पकड़ ली थी कि मैं मैडिकल नहीं करवाउंगा। SHO गुरजीत सिंह ने जब उसे मैडिकल करवाने के लिए कहा तो उनसे भी उसने बदतमीजी की। गुरदीप किस थाना में तैनात है इस बारे अभी पता नहीं चला। गुरदीप ने सिविल अस्पताल में देर रात तक जमकर हंगामा किया। SHO गुरजीत सिंह बोले…
SHO गुरजीत सिंह ने कहा कि मुझे खुद मीडिया कर्मियों ने घटना की सूचना दी है। सिविल अस्पताल में कुल 5 मुलाजिम तैनात है। रात के समय 3 की डयूटी है। तीनों पुलिस मुलाजिमों का मैडिकल करवाया जाएगा। दो पुलिस मुलाजिम नए आए है जबकि चौकी इंचार्ज रेशम भी इनके साथ ही देर रात डयूटी पर तैनात था। पंजाब के लुधियाना का सिविल अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। रात करीब साढ़े 10 बजे नशे में धुत एक पुलिस कर्मी ने अस्पताल के डिवाइडर पर कार चढ़ा दी। डगमगाता हुआ पुलिस कर्मी कार को डिवाइडर से नीचे उतारने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसकी हालत इतनी खराब थी कि वह अपने पैरों पर अच्छे से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। पुलिस के सीनियर अधिकारियों के आदेश पर हुआ तीनों का मैडिकल करीब 20 मिनट तक वह डिवाइडर से कार उतारने की कोशिश करता रहा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई मरीज या एम्बुलेंस वहां नहीं आई अन्यथा पुलिस मुलाजिम की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो सकता था।
इस केस में पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने सिविल अस्पताल के चौकी इंचार्ज रेशम, निरंजन सिंह और गुरदीप का मैडिकल करवाने के थाना एसएचओ को आदेश दिए। तीनों पुलिस मुलाजिमों का मैडिकल करवाया गया। बता दें गुरदीप की पोस्टिंग किसी अन्य जगह पर है वह सिविल अस्पताल की पुलिस चौकी में किन कारणों से आया था इस बारे अभी कुछ पता नहीं चल पाया। कुछ मरीजों के तमीदारों ने बताया कि अक्सर सिविल अस्पताल की पुलिस चौकी में शराब का सेवन होना है। मीडिया कर्मियों से भी की पुलिस मुलाजिम ने बदतमीजी मीडिया कर्मियों के द्वारा पुलिस मुलाजिम द्वारा गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ाने की हरकत को कैमरे में कैद किया तो उसने मोबाइल तोड़ने तक की धमकी दी। मीडिया का कैमरे चलता देख पुलिस मुलाजिम अपना बचाव करने के लिए सिविल अस्पताल की पुलिस चौकी में घुस गया लेकिन पुलिस चौकी के हालात भी बद से बदतर मिले। चौकी के अंदर इंचार्ज रेशम और निरंजन सिंह थे। वह भी पत्रकारों के सवालों का कोई जवाब नहीं दे सके। चौकी इंचार्ज खुद अपना चेहरा मीडिया के कैमरों से बचाते रहे। कुल तीन पुलिस मुलाजिम शकी हालत में नशे में धुत मिले जिस कारण मीडिया कर्मियों ने ही संबंधित थाना डिवीजन नंबर 2 के SHO गुरजीत सिंह को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देकर मौके पर बुलाया। पगड़ी उतार शराब में धुत निरंजन बोला…
गाड़ी यही है, मैं सिविल अस्पताल में तैनात हूं। मैंने किसी तरह का कोई नशा नहीं किया। निरंजन शराब के नशे में इतना अधिक टल्ली था कि उसे खुद पता नहीं कि वह आन डयूटी है या आफ डयूटी। मीडिया के कैमरों के सामने कभी उसने खुद को आन डयूटी बताया तो कभी आफ डयूटी। निरंजन ने कहा कि मेरी पगड़ी अंदर पड़ी है जब मर्जी मैं उसे पहन लेता हूं और उतार देता हूं। नशे की हालत में निरंजन ने कहा कि मैं 24 घंटे आन डयूटी रहता हूं। सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक डयूटी करता हूं। गुरदीप ने कैमरा तोड़ने की दी धमकी लड़खड़ाते हुए गुरदीप ने मीडिया से भी बदसलुकी की। उसने मीडिया कर्मियों को धमकाया और कहा कि मैं आपका फोन तोड़ दूंगा यदि मेरी वीडियो बनाई। मौके देख कर गुरदीप सिविल अस्पताल से जाने लगा लेकिन मीडिया के कैमरों के समक्ष उसने खुद कहा कि मेरा मैडिकल करवाओ। मीडिया कर्मियों को धमकाते हुए उसने कहा कि यदि मेरे मैडिकल में कुछ नहीं आया तो मैं तुम्हारा नुकसान करुंगा। SHO से भी गुरदीप ने की बहसबाजी
मौके पर SHO गुरजीत सिंह पहुंचे। जिन्होंने गुरदीप से मैडिकल करवाने को कहा लेकिन गुरदीप थाना डिवीजन नंबर 2 के पुलिस कर्मियों से भी बहसबाजी करने लगा। उसने एक बार तो जिद पकड़ ली थी कि मैं मैडिकल नहीं करवाउंगा। SHO गुरजीत सिंह ने जब उसे मैडिकल करवाने के लिए कहा तो उनसे भी उसने बदतमीजी की। गुरदीप किस थाना में तैनात है इस बारे अभी पता नहीं चला। गुरदीप ने सिविल अस्पताल में देर रात तक जमकर हंगामा किया। SHO गुरजीत सिंह बोले…
SHO गुरजीत सिंह ने कहा कि मुझे खुद मीडिया कर्मियों ने घटना की सूचना दी है। सिविल अस्पताल में कुल 5 मुलाजिम तैनात है। रात के समय 3 की डयूटी है। तीनों पुलिस मुलाजिमों का मैडिकल करवाया जाएगा। दो पुलिस मुलाजिम नए आए है जबकि चौकी इंचार्ज रेशम भी इनके साथ ही देर रात डयूटी पर तैनात था।   पंजाब | दैनिक भास्कर