लुधियाना| ऑनलाइन शेयरों की ट्रेडिंग करके मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने पीएयू के प्रोफेसर के बेटे से 16 लाख ठग लिए। मामले में इरविन प्रीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह भुल्लर वासी पीएयू कैंपस ने थाना साइबर सेल की पुलिस को बताया कि दिसंबर में इंस्टाग्राम पर स्टॉक ट्रेडिंग का वीडियो देखा था। वहां पर उन्हें एक वॉट्सएप ग्रुप का लिंक मिला। वे उससे जुड़ गए। ग्रुप के एडमिन ने उन्हें स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करने की सलाह दी। उनकी बातों में आ कर 16.8 लाख निवेश कर दिए। पैसे पैसे निकालने की कोशिश की तो पैसे नहीं निकले। लुधियाना|साइकिल कारोबारी से दक्षिण भारत के 3 विभिन्न राज्यों में आर्डर दिलवाने की बात कह 4 लोगों ने करोड़ों की चपत लगा दी। इस मामले में एसके बाइक्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सचिन कालरा ने थाना फोकल पॉइंट पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस शिकायत में सचिन ने बताया कि एमएस श्रीधरन ने राजाशेखर पीमिलापु राजा वासी तमिलनाडु, गुडीपत्ती दुर्गा महेश वासी कर्नाटक, ऐडार लेन बाबू वासी केरला से मिलवाया। आरोपी ने इन सभी को सरकारी कर्मचारी बताया। आरोपियों ने तीनों राज्यों में आर्डर दिलवाने की बात कह कर पीड़ित से 1.38 करोड़ ले लिए। लेकिन आर्डर नहीं दिलवाया। लुधियाना| ऑनलाइन शेयरों की ट्रेडिंग करके मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने पीएयू के प्रोफेसर के बेटे से 16 लाख ठग लिए। मामले में इरविन प्रीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह भुल्लर वासी पीएयू कैंपस ने थाना साइबर सेल की पुलिस को बताया कि दिसंबर में इंस्टाग्राम पर स्टॉक ट्रेडिंग का वीडियो देखा था। वहां पर उन्हें एक वॉट्सएप ग्रुप का लिंक मिला। वे उससे जुड़ गए। ग्रुप के एडमिन ने उन्हें स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करने की सलाह दी। उनकी बातों में आ कर 16.8 लाख निवेश कर दिए। पैसे पैसे निकालने की कोशिश की तो पैसे नहीं निकले। लुधियाना|साइकिल कारोबारी से दक्षिण भारत के 3 विभिन्न राज्यों में आर्डर दिलवाने की बात कह 4 लोगों ने करोड़ों की चपत लगा दी। इस मामले में एसके बाइक्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सचिन कालरा ने थाना फोकल पॉइंट पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस शिकायत में सचिन ने बताया कि एमएस श्रीधरन ने राजाशेखर पीमिलापु राजा वासी तमिलनाडु, गुडीपत्ती दुर्गा महेश वासी कर्नाटक, ऐडार लेन बाबू वासी केरला से मिलवाया। आरोपी ने इन सभी को सरकारी कर्मचारी बताया। आरोपियों ने तीनों राज्यों में आर्डर दिलवाने की बात कह कर पीड़ित से 1.38 करोड़ ले लिए। लेकिन आर्डर नहीं दिलवाया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
![लुधियाना में बदमाशों ने परिवार पर तलवारों से हमला किया:तीन लोग घायल; ईंट-पत्थर बरसाए, 20 से 25 थे हमलावर](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/08/19/9C02AA22-020C-4140-9C21-353414F17690_1724057675566.jpg)
लुधियाना में बदमाशों ने परिवार पर तलवारों से हमला किया:तीन लोग घायल; ईंट-पत्थर बरसाए, 20 से 25 थे हमलावर
लुधियाना में बदमाशों ने परिवार पर तलवारों से हमला किया:तीन लोग घायल; ईंट-पत्थर बरसाए, 20 से 25 थे हमलावर लुधियाना के ग्यासपुरा के शांति नगर में 20 से 25 बदमाशों ने मोहल्ले में घुसकर लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने मोहल्ले में तलवारों से जमकर उत्पात मचाया। मोहल्ले में लगे बिजली के मीटर और वाहनों को भी तोड़ डाला। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, 20 से 25 बदमाशों ने मोहल्ले में घुसते ही एक परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। तलवारों से तीन लोगों पर हमला बोल दिया। मोहल्ले के रहने वाले सोनू ने बताया कि उन्होंने किसी तरह करके भागकर जान बचाई तो बदमाशों ने ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। मोहल्ले के लोगों ने इकट्ठा होकर उत्पात मचाने वाले बदमाशों में से दो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिसमें एक का नाम रितिक और दूसरे का नाम मनि है।
![गिद्दड़बाहा सीट पर आएंगे सबसे पहले रिजल्ट:पंजाब की वीआईपी सीट, 13 राउंड में होगी गिनती, सुरक्षा के कडे़े प्रबंध, आयोग की नजर](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/11/21/punjab_1732196668.jpg)
गिद्दड़बाहा सीट पर आएंगे सबसे पहले रिजल्ट:पंजाब की वीआईपी सीट, 13 राउंड में होगी गिनती, सुरक्षा के कडे़े प्रबंध, आयोग की नजर
गिद्दड़बाहा सीट पर आएंगे सबसे पहले रिजल्ट:पंजाब की वीआईपी सीट, 13 राउंड में होगी गिनती, सुरक्षा के कडे़े प्रबंध, आयोग की नजर पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए हुए मतदान के लिए 23 नवंबर को मतगणना होगी। इस दौरान सबसे पहले चुनावी नतीजे वीआईपी सीट गिद्दड़बाहा के आएंगे। यहां पर 13 राउंड में गिनती पूरी होगी। इस हलके में पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत बादल भाजपा के उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस की उम्मीदवार पार्टी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वडिंग और पूर्व अकाली नेता हरदीप सिंह डिल्लों आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। निर्वाचन आयोग की तरफ से मतगणना के लिए कडे़ सुरक्षा प्रबंध किए हैं। सारी प्रक्रिया निर्वाचन आयोग की तरफ से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा तीन हजार के करीब सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहेंगे। मतगणना सुबह आठ बजे होगी। 45 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद इस चुनाव में कुल 45 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है। डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट की मतगणना सुखजिंदरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, गुरदासपुर में होगी। यहां 18 राउंड में गिनती संपन्न होगी, जबकि चब्बेवाल (एससी) की मतगणना रियात एंड बहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट होशियारपुर में होगी। गिनती 15 राउंड में होगी। बरनाला विधानसभा क्षेत्र की गिनती एसडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन बरनाला में 16 राउंड में होगी। गिद्दड़बाहा के वोटों की गिनती गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बालक) में होगी। गिद्दड़बाहा में हुआ है सबसे अधिक मतदान बता दें कि, 20 नवंबर को चार सीटों पर कुल 63.91 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान गिद्दड़बाहा में 81.90 प्रतिशत हुआ। चब्बेवाल में सबसे कम 53.43 फीसदी मतदान हुआ है। यहां पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक मतदान किया है। यहां पर 42591 महिलाओं और 42585 पुरुषों ने मतदान किया। डेरा बाबा नानक में 64.01 फीसदी और बरनाला 56.34 फीसदी मतदान हुआ है। इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है डेरा बाबा नानक – इस विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पर जतिंदर कौर कांग्रेस की उम्मीदवार है। वह पूर्व उप मुख्यमंत्री और गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर रंधावा की पत्नी है, जबकि गुरदीप सिंह रंधावा AAP के उम्मीदवार हैं। वहीं, भाजपा ने पूर्व शिरोमणि अकाली दल के नेता रवि करण सिंह काहलों को मैदान में उतारा था। चब्बेवाल सीट – यहां AAP ने सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के बेटे इशांक को टिकट दिया था। उनके पिता पहले पहले यहां से विधायक रहे चुके हैं। कांग्रेस ने जिला बार एसोसिएशन के प्रधान रणजीत सिंह व भाजपा ने पूर्व SAD नेता व मंत्री रह चुके सोहन सिंह ठंडल पर दांव खेला है। बरनाला सीट – इस सीट पर AAP ने हरिंदर सिंह धालीवाल को टिकट दी है, जो कि सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर के करीबी हैं। इसी तरह भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर आए और दो बार हलके के विधायक रह चुके केवल ढिल्लों व कांग्रेस कुलदीप सिंह काला ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया है। गिद्दड़बाहा सीट – इस सीट पर कांग्रेस ने पार्टी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िग को उम्मीदवार बनाया है। जबकि AAP ने चुनाव से ठीक पहले SAD में शामिल हुए हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों पर दांव खेला है। वहीं, भाजपा ने पूर्व सीएम स्व. प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत को टिकट दी थी। इसलिए हुआ इन सीटों पर उप चुनाव इन चारों सीटों पर उप चुनाव इसलिए हुआ, क्योंकि यहां के विधायक अब सांसद बन गए हैं। उनकी तरफ से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया गया है। ऐसे में यह सीटें खाली हो गई थी। पहले गिद्दड़बाहा से कांग्रेस के विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग थे, जो अब लुधियाना के सांसद बन गए हैं। इसी तरह चब्बेवाल के विधायक डॉ. राज कुमार चब्बेवाल पहले कांग्रेस के विधायक थे, लेकिन वह AAP की टिकट पर चुनाव जीतकर होशियारपुर के सांसद बने हैं। इसी तरह डेरा बाबा नानक से पहले सुखजिंदर सिंह रंधावा विधायक थे, वह अब गुरदासपुर के सांसद हैं। इसी तरह बरनाला से पहले AAP नेता गुरमीत सिंह मीत हेयर विधायक थे, वह अब संगरूर से सांसद हैं।
![संगरूर में किसान से जहर खाया, मौत:परिवार बोला- डीएपी न मिलने से था परेशान, 5 लाख का लिया था कर्ज](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/11/07/38560d07-0800-4e25-a68e-58686b376a3f_1730973234181.jpg)
संगरूर में किसान से जहर खाया, मौत:परिवार बोला- डीएपी न मिलने से था परेशान, 5 लाख का लिया था कर्ज
संगरूर में किसान से जहर खाया, मौत:परिवार बोला- डीएपी न मिलने से था परेशान, 5 लाख का लिया था कर्ज संगरूर के नदामपुर गांव में एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान की पहचान जसविंदर सिंह (65) के रूप में हुई है। मृतक के बेटे जगतवीर सिंह ने बताया कि उनके पिता ने कल शाम करीब 6 बजे उसके चाचा की मोटर पर जा कर कोई जहरीली दवा खा ली, जिससे वह वहीं पर गिर गए। जब उन्हें इलाज के लिए पटियाला ले जाया जा रहा था तो रास्ते में पिता जसविंदर सिंह की मौत हो गई। जगतवीर सिंह ने बताया कि उनके पिता पर 5 लाख रुपए का कर्ज था और उनके पास केवल दो एकड़ जमीन है, जिससे परिवार का गुजारा मुश्किल से हो पाता था। उन्होंने बताया कि उनका धान दस दिनों से मंडियों में पड़ा है और उनके पिता पिछले कुछ दिनों से गेहूं की बुआई से संबंधित डीएपी न मिलने के कारण मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे। घर की तंगी के कारण उसके पिता ने आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि परिवार का सारा कर्ज माफ किया जाए और परिवार को अधिकतम मदद दी जाए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि परिवार का पालन-पोषण हो सके।