भास्कर न्यूज | जालंधर माय एफएम फिर क्रिकेट सीजन को अपने लिसनर्स के लिए और भी एक्साइटिंग बनाने के लिए लेकर आया है माय एफएम चैंपियंस कांटेस्ट। इसके एक ओर आपके फेवरेट क्रिकेटर्स मैदान पे अपना जलवा दिखाएंगे, वहीं आप भी घर बैठे- माय एफएम चैंपियंस कांटेस्ट में खेल कर करोड़ों के आकर्षक इनाम जीत सकते हैं। इसमें हिस्सा लेने वालों में से लक्की विनर को दुबई जाकर इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड मैच देखने का मौका भी मिलेगा। वहीं इसके साथ इसके साथ ही आपके पास एलईडी टीवी, स्मार्ट फोन्स और स्मार्ट वॉच जैसे ढेरों बम्पर प्राइजेज जीतना का चांस भी है। तो इस बार सिर्फ टीम इंडिया के लिए ही नहीं, बल्कि अपने लिए भी चीयर की जिये और खुद चैंपियन बनकर जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार हो जाइये। वहीं इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए सुनते रहिये 94.3 माय एफएम। भास्कर न्यूज | जालंधर माय एफएम फिर क्रिकेट सीजन को अपने लिसनर्स के लिए और भी एक्साइटिंग बनाने के लिए लेकर आया है माय एफएम चैंपियंस कांटेस्ट। इसके एक ओर आपके फेवरेट क्रिकेटर्स मैदान पे अपना जलवा दिखाएंगे, वहीं आप भी घर बैठे- माय एफएम चैंपियंस कांटेस्ट में खेल कर करोड़ों के आकर्षक इनाम जीत सकते हैं। इसमें हिस्सा लेने वालों में से लक्की विनर को दुबई जाकर इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड मैच देखने का मौका भी मिलेगा। वहीं इसके साथ इसके साथ ही आपके पास एलईडी टीवी, स्मार्ट फोन्स और स्मार्ट वॉच जैसे ढेरों बम्पर प्राइजेज जीतना का चांस भी है। तो इस बार सिर्फ टीम इंडिया के लिए ही नहीं, बल्कि अपने लिए भी चीयर की जिये और खुद चैंपियन बनकर जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार हो जाइये। वहीं इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए सुनते रहिये 94.3 माय एफएम। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
एसओ के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आज
एसओ के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आज लुधियाना| इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) के 68 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आज यानी 10 जनवरी 2025 तक ippbonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा। ऐसे में आज आवेदन कर दें। भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) के 54 पद, मैनेजर (आईटी – इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क और क्लाउड) के 2 पद, और अन्य विभिन्न पदों के लिए 12 पद भरे जाएंगे। असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए कंप्यूटर साइंस, आईटी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन जैसे विषयों में बीई/बीटेक डिग्री अनिवार्य है। वहीं, मैनेजर और सीनियर मैनेजर पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में अनुभव के साथ बीई/बीटेक डिग्री होनी चाहिए। सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ippbonline.com पर विजिट कर सकते हैं ।
![खन्ना में 5 वर्षीय बच्ची से रेप:टॉफी का लालच देकर बाथरुम में ले गया दुकानदार, आरोपी ने पहले भी की थी हरकत](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/06/15/e3eb431c-02c1-46a5-9b6e-4bf9b99b8c8b_1718457696215.jpg)
खन्ना में 5 वर्षीय बच्ची से रेप:टॉफी का लालच देकर बाथरुम में ले गया दुकानदार, आरोपी ने पहले भी की थी हरकत
खन्ना में 5 वर्षीय बच्ची से रेप:टॉफी का लालच देकर बाथरुम में ले गया दुकानदार, आरोपी ने पहले भी की थी हरकत खन्ना के एक गांव में 5 वर्षीय बच्ची से रेप की घटना सामने आई है। दुकानदार मासूम बच्ची को टॉफी का लालच देकर दुकान के अंदर बने बाथरूम में ले गया और वहां घिनौनी हरकत की। बच्ची अपने घर गई और उसे पेशाब के साथ खून आने लगा। परिवार वालों ने बच्ची से पूछा तो उसने रोते रोते पूरी कहानी मां को बताई। इस पर बच्ची के परिजन उसे तुरंत सिविल अस्पताल लेकर गए। जहां उसे भर्ती कराकर मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 34 वर्षीय कुलदीप सिंह के तौर पर हुई। दुकानदार ने पहले भी की थी गंदी हरकत पीड़िता की मां ने बताया कि वह अपने घर का सामान कुलदीप सिंह की दुकान से लेते थे। कुछ समय पहले भी दुकानदार ने गंदी हरकत की थी। एक दिन गलत मकसद के साथ बच्ची का हाथ पकड़ लिया था। जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें बोला गया कि ऐसा लगता है तो उनकी दुकान पर न आना। उन्होंने दुकान पर जाना बंद कर दिया। लेकिन इसके बावजूद जब वे काम पर गए होते थे, तो दुकानदार उनके घर आकर बच्ची को चॉकलेट और टॉफी देता रहता था। शुक्रवार की देर शाम को बच्ची को टॉफी का लालच देकर कुलदीप सिंह दुकान के बाथरूम में ले गया। वहां रेप किया। सदर थाना में केस दर्ज बच्ची का मेडिकल करने वाली डॉक्टर अमनदीप ने बताया कि उनके पास यह केस आया था। जिसके बाद गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. गरिमा अग्रवाल को बुलाकर उन दोनों ने बच्ची का मेडिकल किया। जो भी रिपोर्ट है, पुलिस को सौंप दी गई है। डीएसपी हरजिंदर सिंह गिल ने बताया कि जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो तुरंत उनकी टीम सिविल अस्पताल पहुंची। वहां डॉक्टर से मेडिकल रिपोर्ट ली गई। बच्ची की मां के बयान दर्ज कर आरोपी कुलदीप सिंह खिलाफ रेप का केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
![दसूहा में यात्रियों से भरी बस हाईवे पर पलटी:60 लोग सवार थे, 25 घायल, 2 की हालत गंभीर; जालंधर जाते समय हादसा](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/08/19/ezgif-1-cdb25c65f8_1724055164.gif)
दसूहा में यात्रियों से भरी बस हाईवे पर पलटी:60 लोग सवार थे, 25 घायल, 2 की हालत गंभीर; जालंधर जाते समय हादसा
दसूहा में यात्रियों से भरी बस हाईवे पर पलटी:60 लोग सवार थे, 25 घायल, 2 की हालत गंभीर; जालंधर जाते समय हादसा पंजाब के होशियारपुर जालंधर हाईवे पर दसूहा के पास यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। घटना के वक्त बस दसूहा से जालंधर आ रही थी। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। घटना में करीब 25 यात्री घायल हुए हैं। जिनमें से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को तुरंत अमृतसर रेफर कर दिया गया है। वहीं, बाकी का इलाज सिविल अस्पताल दसूहा में चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा आज यानी सोमवार सुबह हुआ। यात्रियों के मुताबिक घटना के वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी, जिस वजह से यह हादसा हुआ। बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। जिसके बाद आसपास के वाहनों से उतरे लोगों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया और मामले की जानकारी दसूहा पुलिस को दी। पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही होशियारपुर के अंतर्गत दसूहा थाने की पुलिस जांच के लिए पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत राहगीरों की मदद से सभी लोगों को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया। एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार शुरू किया गया। फिलहाल घटना में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है।