भास्कर न्यूज | जालंधर माय एफएम फिर क्रिकेट सीजन को अपने लिसनर्स के लिए और भी एक्साइटिंग बनाने के लिए लेकर आया है माय एफएम चैंपियंस कांटेस्ट। इसके एक ओर आपके फेवरेट क्रिकेटर्स मैदान पे अपना जलवा दिखाएंगे, वहीं आप भी घर बैठे- माय एफएम चैंपियंस कांटेस्ट में खेल कर करोड़ों के आकर्षक इनाम जीत सकते हैं। इसमें हिस्सा लेने वालों में से लक्की विनर को दुबई जाकर इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड मैच देखने का मौका भी मिलेगा। वहीं इसके साथ इसके साथ ही आपके पास एलईडी टीवी, स्मार्ट फोन्स और स्मार्ट वॉच जैसे ढेरों बम्पर प्राइजेज जीतना का चांस भी है। तो इस बार सिर्फ टीम इंडिया के लिए ही नहीं, बल्कि अपने लिए भी चीयर की जिये और खुद चैंपियन बनकर जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार हो जाइये। वहीं इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए सुनते रहिये 94.3 माय एफएम। भास्कर न्यूज | जालंधर माय एफएम फिर क्रिकेट सीजन को अपने लिसनर्स के लिए और भी एक्साइटिंग बनाने के लिए लेकर आया है माय एफएम चैंपियंस कांटेस्ट। इसके एक ओर आपके फेवरेट क्रिकेटर्स मैदान पे अपना जलवा दिखाएंगे, वहीं आप भी घर बैठे- माय एफएम चैंपियंस कांटेस्ट में खेल कर करोड़ों के आकर्षक इनाम जीत सकते हैं। इसमें हिस्सा लेने वालों में से लक्की विनर को दुबई जाकर इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड मैच देखने का मौका भी मिलेगा। वहीं इसके साथ इसके साथ ही आपके पास एलईडी टीवी, स्मार्ट फोन्स और स्मार्ट वॉच जैसे ढेरों बम्पर प्राइजेज जीतना का चांस भी है। तो इस बार सिर्फ टीम इंडिया के लिए ही नहीं, बल्कि अपने लिए भी चीयर की जिये और खुद चैंपियन बनकर जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार हो जाइये। वहीं इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए सुनते रहिये 94.3 माय एफएम। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

साधकों ने सूर्य नमस्कार, वृक्ष आसन, ताड़ आसन का किया अभ्यास
साधकों ने सूर्य नमस्कार, वृक्ष आसन, ताड़ आसन का किया अभ्यास भास्कर न्यूज | जालंधर कंपनी बाग में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों की ओर से विश्व योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि आज कल समाज में हर इंसान किसी न किसी बीमारी से पीड़ित है। और समाज में ऐसी भयंकर बीमारियां आ चुकी हैं जिनके नाम हमारे पूर्वजों ने कभी सुने भी नहीं थे। उन्होंने समाज को सन्देश दिया कि अगर आप सुबह के चंद मिनट योगासन को देते हो तो यह क्रिया हमारे जीवन में अमृत तुल्य सिद्ध होगी। इस दौरान कंपनी बाग में साधकों ने सूर्य नमस्कार, वृक्ष आसन, ताड़ आसन इत्यादि का अभ्यास किया। सभी को मंत्रों सहित अभ्यास करवाया गया।

पटियाला में जूनियर डॉक्टर से छेड़छाड़:टेक्नीशियन पर लगाया अश्लील हरकत का आरोप, ईसीजी के लिए बुलाया था
पटियाला में जूनियर डॉक्टर से छेड़छाड़:टेक्नीशियन पर लगाया अश्लील हरकत का आरोप, ईसीजी के लिए बुलाया था पंजाब के पटियाला में जूनियर डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। राजिंदरा अस्पताल में सुरक्षा को लेकर लगातार डॉक्टरों की मांग के दौरान अब अस्पताल के कर्मचारियों ने ही जूनियर डॉक्टर के साथ अश्लील हरकत कर दी। घटना बीती रात की बताई जा रही है, जिसमें एक जूनियर डॉक्टर ने टेक्नीशियन पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद मामला राजिंदरा अस्पताल के मेडिकल सुपरिनटैंडैंट के पास पहुंचा तो उन्होंने इस मामले की इन्क्वायरी मार्क कर दी है। टेक्नीशियन को ईसीजी करने के लिए बुलाई थी जूनियर डॉक्टर की शिकायत के अनुसार उसकी ड्यूटी गायनी वॉर्ड में लेबर रूम में लगी हुई थी। एक मरीज की ईसीजी करने के लिए जूनियर डॉक्टर ने टेक्नीशियन को बुलाया था। अपना काम करके लौट रहे टेक्नीशियन ने जूनियर डॉक्टर के साथ बदतमीजी की। जूनियर डॉक्टर ने टेक्नीशियन पर शरीर के पिछले हिस्से में अश्लील छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए। दोनों पक्ष को सुनने के बाद प्रिंसिपल ने मार्क की इन्क्वायरी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर राजन सिंगला ने कहा कि जूनियर डॉक्टर की शिकायत है कि टेक्नीशियन ने उसके शारीरिक अंग को गलत तरीके से छू कर अश्लील हरकत की है। शिकायत मिलने के बाद टेक्नीशियन को बुलाया था, उसने कहा कि उसने जूनियर डॉक्टर से रास्ता मांगा था लेकिन रास्ता ना मिलने पर उसे इस तरीके से निकलना पड़ा कि शरीर टच हो गया। टेक्नीशियन की गलती सामने आई प्रिंसिपल ने कहा की जूनियर डॉक्टर का कहना है कि वह मरीज के रिश्तेदार से बात कर रही थी, जिस वजह से हो सकता है उसने टेक्नीशियन की बात ना सुनी हो। प्रिंसिपल राजन सिंगला ने कहा कि इस मामले में अभी तक टेक्नीशियन की गलती सामने आई है। यदि जूनियर डॉक्टर ने बात नहीं सुनी थी, तो टेक्नीशियन उसे दोबारा कह कर साइड ले सकता था।

कपूरथला में लड़की से 15.65 लाख की ठगी:कनाडा की बजाय भेजा दिया सिंगापुर, पढ़ने के लिए जा रही थी विदेश
कपूरथला में लड़की से 15.65 लाख की ठगी:कनाडा की बजाय भेजा दिया सिंगापुर, पढ़ने के लिए जा रही थी विदेश कपूरथला जिले में एक युवती से कनाडा भेजने की बजाय सिंगापुर भेज कर 15.65 लाख की ठगी कर ली। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सब डिवीज़न भुलत्थ निवासी राजू पुत्र वासुदेव निवासी गांव कमराएं ने बताया कि वह अपनी बेटी मधू को स्टडी वीजा पर कनाडा पढ़ने के लिए भेजना चाहता था। इस दौरान उसकी मुलाकात हरप्रीत सिंह उर्फ भोला पुत्र जिंदू राम व उसका बेटा साहिल निवासी अजीत नगर लक्खन कलां हाल निवासी अर्बन एस्टेट के साथ हुई। जिन्होंने कहा कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करते है। कई लोगों को विदेश भेज चुके है। उनकी बेटी को भी वह कनाडा भेज देंगे। कनाडा की बजाय भेज दिया सिंगापुर उन्होंने बेटी को कनाडा भेजने के लिए 15.65 लाख रुपए ले लिये। मगर उन्होंने उसकी बेटी को कनाडा की बजाय सिंगापुर भेज दिया। जहां पर उसकी बेटी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और वह बड़ी मुश्किल से वापस भारत आई। जब उन्होंने उक्त दोनों बाप-बेटे से अपने दिए रुपए वापस मांगे, तो वह टाल मटोल करने लगे और धमकियां देने लगे। जांच में जुटी पुलिस पीड़ित युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी बाप-बेटे पर लगे सभी आरोप सही पाए। जिस कारण पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 406, 420, 120बी आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। जाँच अधिकारी SI रघबीर सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपी बाप बेटा की गिरफ्तार की लिया जाएगा।