नोएडा में एक्सप्रेसवे समेत दूसरी सड़कों पर वाहन फिर भरेंगे रफ्तार, जानें नई ट्रैफिक एडवाइजरी

नोएडा में एक्सप्रेसवे समेत दूसरी सड़कों पर वाहन फिर भरेंगे रफ्तार, जानें नई ट्रैफिक एडवाइजरी

<p style=”text-align: justify;”><strong>Noida News Today:</strong> नोएडा में इस बार सर्दी का प्रकोप देखने को मिला, इसने लोगों की स्पीड पर ब्रेक लगाने के काम किया क्योंकि नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कोहरा और घने ठंड की वजह से दिसंबर माह शहर के कई प्रमुख सड़कों और एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति सीमा कर दी थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अब फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में गर्मी की गुलाबी दस्तक के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने गति सीमा को फिर से बढ़ा दिया है. इस आदेश के बाद शनिवार (15 फरवरी) से नोएडा की सड़कों पर स्पीड लिमिट बढ़ जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नोएडा पुलिस ने क्या कहा?</strong><br />नोएडा ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी लखन यादव के अनुसार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, एमपी टू एलिवेटेड रोड सहित शहर की छह प्रमुख सड़कों पर वाहनों की गति सीमा को दिसंबर में कम किया गया था. अब इन सड़कों पर गति सीमा को फिर से बढ़ा दिया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी लखन यादव ने बताया कि मौसम आदर्श होने के बाद एक्सप्रेसवे पर चार पहिया वाहनों के लिए गति सीमा 100 किमी प्रति घंटा कर दी गई है, जो दिसंबर में घटाकर 75 किमी प्रति घंटा कर दी गई थी. इसी तरह ट्रैफिक पुलिस ने भारी वाहनों के लिए गति सीमा 80 किमी प्रति घंटा कर दी है, जो पहले 60 किमी प्रति घंटा थी.</p>
<p><iframe title=”India&rsquo;s got Latent Controversy: SC में इलाहाबादिया की अर्जी, उनके वकील ने उठाई जल्द सुनवाई की मांग” src=”https://www.youtube.com/embed/r7d0soqUM84″ width=”656″ height=”369″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी तरह शहर के अन्य महत्वपूर्ण सड़कों पर भी गति सीमा में बदलाव किया गया है. एमपी टू स्थित एलिवेटेड रोड पर हल्के वाहनों के लिए गति सीमा 50 किमी प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 40 किमी प्रति घंटा कर दी गई थी, जिसे अब फिर से बढ़ा दिया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन सड़कों पर बढ़ाई&nbsp;</strong><br />इसके अलावा मास्टर प्लान रोड नंबर-1 (डीएनडी टोल प्लाजा से सेक्टर-57 चौराहा), मास्टर प्लान रोड नंबर-2 (सेक्टर-18 से सेक्टर-60 अंडरपास), मास्टर प्लान रोड नंबर-3 (कालिंदी कुंज से सेक्टर-122), रोड नंबर-6 (सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से सेक्टर-71 अंडरपास) और डीएससी (दादरी-सूरजपुर-छलेरा) रोड पर भी वाहनों की गति सीमा को बढ़ा दिया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिसंबर में इन सड़कों पर वाहनों की गति सीमा 60 किमी प्रति घंटा कर दी गई थी, जिसे अब फिर से 80 किमी प्रति घंटा कर दिया गया है. इन सड़कों पर घने कोहरे की वजह से लो विजिबिलिटि के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने गति सीमा को कम कर दिया था. मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर से वाहन चालक इन सड़कों पर तेजी से सफर कर सकेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”महाकुंभ में टूटे दुनिया के सारे रिकॉर्ड, ब्राजील-जर्मनी को पीछे छोड़कर रचा नया इतिहास” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/prayagraj-maha-kumbh-2025-breaks-visitor-record-surpasses-rio-carnival-and-oktoberfest-creates-history-2884415″ target=”_blank” rel=”noopener”>महाकुंभ में टूटे दुनिया के सारे रिकॉर्ड, ब्राजील-जर्मनी को पीछे छोड़कर रचा नया इतिहास</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Noida News Today:</strong> नोएडा में इस बार सर्दी का प्रकोप देखने को मिला, इसने लोगों की स्पीड पर ब्रेक लगाने के काम किया क्योंकि नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कोहरा और घने ठंड की वजह से दिसंबर माह शहर के कई प्रमुख सड़कों और एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति सीमा कर दी थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अब फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में गर्मी की गुलाबी दस्तक के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने गति सीमा को फिर से बढ़ा दिया है. इस आदेश के बाद शनिवार (15 फरवरी) से नोएडा की सड़कों पर स्पीड लिमिट बढ़ जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नोएडा पुलिस ने क्या कहा?</strong><br />नोएडा ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी लखन यादव के अनुसार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, एमपी टू एलिवेटेड रोड सहित शहर की छह प्रमुख सड़कों पर वाहनों की गति सीमा को दिसंबर में कम किया गया था. अब इन सड़कों पर गति सीमा को फिर से बढ़ा दिया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी लखन यादव ने बताया कि मौसम आदर्श होने के बाद एक्सप्रेसवे पर चार पहिया वाहनों के लिए गति सीमा 100 किमी प्रति घंटा कर दी गई है, जो दिसंबर में घटाकर 75 किमी प्रति घंटा कर दी गई थी. इसी तरह ट्रैफिक पुलिस ने भारी वाहनों के लिए गति सीमा 80 किमी प्रति घंटा कर दी है, जो पहले 60 किमी प्रति घंटा थी.</p>
<p><iframe title=”India&rsquo;s got Latent Controversy: SC में इलाहाबादिया की अर्जी, उनके वकील ने उठाई जल्द सुनवाई की मांग” src=”https://www.youtube.com/embed/r7d0soqUM84″ width=”656″ height=”369″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी तरह शहर के अन्य महत्वपूर्ण सड़कों पर भी गति सीमा में बदलाव किया गया है. एमपी टू स्थित एलिवेटेड रोड पर हल्के वाहनों के लिए गति सीमा 50 किमी प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 40 किमी प्रति घंटा कर दी गई थी, जिसे अब फिर से बढ़ा दिया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन सड़कों पर बढ़ाई&nbsp;</strong><br />इसके अलावा मास्टर प्लान रोड नंबर-1 (डीएनडी टोल प्लाजा से सेक्टर-57 चौराहा), मास्टर प्लान रोड नंबर-2 (सेक्टर-18 से सेक्टर-60 अंडरपास), मास्टर प्लान रोड नंबर-3 (कालिंदी कुंज से सेक्टर-122), रोड नंबर-6 (सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से सेक्टर-71 अंडरपास) और डीएससी (दादरी-सूरजपुर-छलेरा) रोड पर भी वाहनों की गति सीमा को बढ़ा दिया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिसंबर में इन सड़कों पर वाहनों की गति सीमा 60 किमी प्रति घंटा कर दी गई थी, जिसे अब फिर से 80 किमी प्रति घंटा कर दिया गया है. इन सड़कों पर घने कोहरे की वजह से लो विजिबिलिटि के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने गति सीमा को कम कर दिया था. मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर से वाहन चालक इन सड़कों पर तेजी से सफर कर सकेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”महाकुंभ में टूटे दुनिया के सारे रिकॉर्ड, ब्राजील-जर्मनी को पीछे छोड़कर रचा नया इतिहास” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/prayagraj-maha-kumbh-2025-breaks-visitor-record-surpasses-rio-carnival-and-oktoberfest-creates-history-2884415″ target=”_blank” rel=”noopener”>महाकुंभ में टूटे दुनिया के सारे रिकॉर्ड, ब्राजील-जर्मनी को पीछे छोड़कर रचा नया इतिहास</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड अखिलेश यादव ने PM मोदी के अमेरिकी दौरे पर कसा तंज, कहा- ‘पिछली बार हीरा लेकर…’