भिवानी में मुंशी से शादी के नाम पर धोखाधड़ी:गहने-कैश दुल्हन लेकर फरार, 18 जनवरी को हुआ विवाह, JJP नेता पर केस दर्ज

भिवानी में मुंशी से शादी के नाम पर धोखाधड़ी:गहने-कैश दुल्हन लेकर फरार, 18 जनवरी को हुआ विवाह, JJP नेता पर केस दर्ज

हरियाणा के भिवानी जिले के गांव खानक निवासी क्रेशर के मुंशी से शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। शादी के एक दिन बाद रात को 10 हजार रुपए और सोने-चांदी के गहने लेकर दुल्हन फरार हो गई। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। जिसके बाद तोशाम थाना में जेजेपी नेता सहित 4 के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। भिवानी के गांव खानक निवासी गुरपाल ने तोशाम थाने में शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि 18 जनवरी को फतेहाबाद के गांव जल्लोपुर निवासी जेजेपी नेता रमेश उर्फ लड्‌डू गांव भूना निवासी रामनिवास, गांव खानक निवासी अनीता ने पंजाब के संगरूर निवासी रीना कौर के साथ शादी करवाई और उसके नाम पर धोखाधड़ी की। रमेश उर्फ लड्‌डू ने शादी का सामान लाने के बदले 85 हजार रुपए लिए थे। 20 जनवरी को रीना कौर घर से साढ़े 3 तोले सोने के गहने और पाजेब लेकर रात को घर से भाग गई। उसके साथ एक लड़की भी थी, जो अपना नाम आशा बता रही थी। वह भी चली गई। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। मुंशी बेटे की शादी की थी
गुरपाल के पिता हजूर सिंह ने बताया कि उसको चार बच्चे (एक बेटा और तीन बेटियां) हैं। उनका करीब 32 वर्षीय बेटा गुरपाल क्रेशर पर मुंशी का काम करता हैं। वहीं तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। अब उन्होंने अपने बेटे की शादी की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान गांव की एक लड़की ने उसके बेटे की शादी करवाने की बात कही तो उन्होंने हामी भर दी। वहीं जेजेपी नेता रमेश उर्फ लड्‌डू ने शादी के लिए संपर्क किया और कहा कि लड़की को सामान के पैसे देने होंगे। जिसके लिए वे राजी हो गए। इसके बाद 18 जनवरी को शादी के लिए बुलाया। साथ ही शादी के सामान के लिए 85 हजार रुपए मांगे। रात को परिवार वालों को पिलाया गर्म दूध
हजूर सिंह ने कहा कि वे 18 जनवरी को बहू को घर ले आए। एक रात को वह घर रही। वहीं 19 जनवरी की रात को उसने गर्म दूध करके परिवार वालों को पिलाया। शायद उसमें कुछ मिला रखा था। इसी का फायदा उठाकर वह घर से सोने-चांदी के आभूषण लेकर भाग गई। जो मुंह दिखाई में मिले करीब 10 हजार रुपए, करीब साढ़े 3 तोले सोना व चांदी की पाजेब ले गई। जिसके बाद बिचौलियों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी। जिसके बाद तोशाम थाना पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। हरियाणा के भिवानी जिले के गांव खानक निवासी क्रेशर के मुंशी से शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। शादी के एक दिन बाद रात को 10 हजार रुपए और सोने-चांदी के गहने लेकर दुल्हन फरार हो गई। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। जिसके बाद तोशाम थाना में जेजेपी नेता सहित 4 के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। भिवानी के गांव खानक निवासी गुरपाल ने तोशाम थाने में शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि 18 जनवरी को फतेहाबाद के गांव जल्लोपुर निवासी जेजेपी नेता रमेश उर्फ लड्‌डू गांव भूना निवासी रामनिवास, गांव खानक निवासी अनीता ने पंजाब के संगरूर निवासी रीना कौर के साथ शादी करवाई और उसके नाम पर धोखाधड़ी की। रमेश उर्फ लड्‌डू ने शादी का सामान लाने के बदले 85 हजार रुपए लिए थे। 20 जनवरी को रीना कौर घर से साढ़े 3 तोले सोने के गहने और पाजेब लेकर रात को घर से भाग गई। उसके साथ एक लड़की भी थी, जो अपना नाम आशा बता रही थी। वह भी चली गई। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। मुंशी बेटे की शादी की थी
गुरपाल के पिता हजूर सिंह ने बताया कि उसको चार बच्चे (एक बेटा और तीन बेटियां) हैं। उनका करीब 32 वर्षीय बेटा गुरपाल क्रेशर पर मुंशी का काम करता हैं। वहीं तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। अब उन्होंने अपने बेटे की शादी की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान गांव की एक लड़की ने उसके बेटे की शादी करवाने की बात कही तो उन्होंने हामी भर दी। वहीं जेजेपी नेता रमेश उर्फ लड्‌डू ने शादी के लिए संपर्क किया और कहा कि लड़की को सामान के पैसे देने होंगे। जिसके लिए वे राजी हो गए। इसके बाद 18 जनवरी को शादी के लिए बुलाया। साथ ही शादी के सामान के लिए 85 हजार रुपए मांगे। रात को परिवार वालों को पिलाया गर्म दूध
हजूर सिंह ने कहा कि वे 18 जनवरी को बहू को घर ले आए। एक रात को वह घर रही। वहीं 19 जनवरी की रात को उसने गर्म दूध करके परिवार वालों को पिलाया। शायद उसमें कुछ मिला रखा था। इसी का फायदा उठाकर वह घर से सोने-चांदी के आभूषण लेकर भाग गई। जो मुंह दिखाई में मिले करीब 10 हजार रुपए, करीब साढ़े 3 तोले सोना व चांदी की पाजेब ले गई। जिसके बाद बिचौलियों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी। जिसके बाद तोशाम थाना पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर