मीरापुर में दरोगा ने पिस्टल तानी…सीसामऊ में ACP को धमकाया:कुंदरकी में सपा प्रत्याशी बोले-दोबारा हों चुनाव, यूपी उपचुनाव में 49.3% वोटिंग यूपी उपचुनाव में बुधवार को 9 सीटों पर 49.3% वोटिंग हुई। कानपुर की सीसामऊ, मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद की कुंदरकी में काफी गहमा-गहमी दिखी। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान जमकर बवाल हुआ। ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। एसएचओ ने पिस्टल निकालकर भीड़ को खदेड़ा। महिलाओं पर पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी। कहा- यहां से चली जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा। सीसामऊ सीट पर भाजपा और सपा ने एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। वोटिंग के बीच में अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फर्जीवाड़ा कराने वाले अफसरों के नाम तक गिनाए। चेतावनी के लहजे में कहा- इनको बख्शूंगा नहीं। चुनाव आयोग ने सपा की शिकायत पर 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया। मैनपुरी के करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या कर दी गई। वहीं मुरादाबाद में कुंदरकी के सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने मतगणना का बहिष्कार कर दिया है। अम्बेडकरनगर में कटेहरी सीट पर सांसद लालजी वर्मा की पुलिस से बहस हो गई। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मी को चितकबरा तक कह दिया। गाजियाबाद में सपा के सिंह राज जाटव और BJP के संजीव शर्मा में कांटे की लड़ाई देखने को मिली। अब विस्तार से पढ़िए वोटिंग से जुड़ी घटनाएं, नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप भी बताएंगे… पहले पढ़िए पिछले 3 चुनावों का वोटिंग प्रतिशत… मुजफ्फरनगर: दरोगा ने पिस्टल तानी मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान जमकर बवाल हो गया। ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। एक बार पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा। अफरा-तफरी मच गई, तभी एसएचओ ने पिस्टल निकालकर लोगों पर तान दी। तब लोग भागे। इसके बाद कुछ महिलाएं आईं तो ककरौली SHO राजीव शर्मा ने महिलाओं पर पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी। कहा- यहां से चली जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा। ककरौली में बवाल की 3 तस्वीरें… सीसामऊ: नसीम बोलीं- हमारे बूथ एजेंट को पुलिस ने मारा
कानपुर की सीसामऊ सीट पर वोटिंग के दौरान चमनगंज, बेकनगंज, फहीमाबाद, ग्वालटोली, नाला रोड समेत मुस्लिम बहुल इलाकों में वोटरों ने हंगामा किया। पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा- हमें वोट नहीं डालने दे रहे। सपा प्रत्याशी और इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने कहा- हमारे बूथ एजेंट को पुलिस ने मारा। उसकी तबीयत से पिटाई की गई है। बूट-बूट मारा गया है। भाजपा को हारने का डर है, अगर ऐसा ही था तो चुनाव क्यों करवा रहे हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने भी आरोप लगाया कि सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा बूथ एजेंट के साथ बदसलूकी की। सीसामऊ में ही भाजपा प्रत्याशी की कार पर पत्थर फेंके गए। यहां भी मुस्लिम वोटरों ने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें वोट डालने से रोक रही थी। कुंदरकी: हाजी रिजवान ने वोटिंग का बहिष्कार किया उधर, कुंदरकी के सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने मतगणना का बहिष्कार किया। उन्होंने दैनिक भास्कर से कहा, डीएम और पुलिस अधिकारियों ने अपने सामने बूथ कैप्चरिंग कराई। यहां भाजपा का कुछ नहीं। निष्पक्ष चुनाव करा लीजिए। अगर भाजपा जीत जाए, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। सपा-भाजपा प्रत्याशी आमने-सामने आए
कुंदरकी में जेएलएम इंटर कॉलेज पर सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और भाजपा उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह आमने-सामने आ गए। पहले हाजी रिजवान पहुंचे। कहा- प्रशासन वोटिंग नहीं होने दे रहा। इसके 2 मिनट बाद ही ठाकुर रामवीर सिंह पहुंच गए। कहा- अपनी हार देखकर हाजी रिजवान झूठे आरोप लगा रहे हैं। रामवीर ने कहा- विधायक रहते हुए हाजी रिजवान ने मुसलमानों पर झूठे मुकदमे लगवाए, इसलिए बड़ी तादाद में मुस्लिम वोटर उदासीन हैं। बड़ी संख्या में वह भाजपा को भी वोट दे रहे हैं। पढ़िए नेताओं ने क्या कहा… ————————– यूपी उपचुनाव 2024 में भाजपा+ को 7 सीटें:एग्जिट पोल में कुंदरकी में बड़ा उलटफेर, सीसामऊ-करहल में चली साइकिल यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग पूरी हो गई है। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। उससे पहले एग्जिट पोल से 9 सीटों का समीकरण समझिए…। सभी 9 सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा में दिखाई दिया। भास्कर रिपोर्टर्स ने ये एग्जिट पोल किए हैं…(पढ़ें पूरी खबर)