सोनीपत में कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार सबसे अमीर:एक किलो सोना, डिफेंडर-वॉल्वो जैसी लग्जरी गाड़ियां, राजीव जैन का 3.81 लाख बैंक बैलेंस

सोनीपत में कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार सबसे अमीर:एक किलो सोना, डिफेंडर-वॉल्वो जैसी लग्जरी गाड़ियां, राजीव जैन का 3.81 लाख बैंक बैलेंस

हरियाणा के सोनीपत में नगर निगम मेयर उपचुनाव में 6 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। जहां बीजेपी और कांग्रेस के कैंडिडेट समेत सभी कैंडिडेट्स ने अपनी अपनी संपति का ब्योरा दिया है। संपत्ति को लेकर प्रत्याशियों की तुलना जोरों पर है। कांग्रेस प्रत्याशी कमल दीवान और भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन की संपत्ति की जानकारी सामने आई है, जिसमें कमल दीवान सोने, नकदी और लग्जरी कारों के मामले में आगे नजर आ रहे हैं। जानिए किसके पास कितनी संपति है? सोना-चांदी में कौन आगे कमल दीवान और उनकी पत्नी के पास कुल 1 किलो सोना और 3 किलो चांदी है। जबकि राजीव जैन और उनकी पत्नी कविता जैन के पास कुल 190 ग्राम सोना और 3 किलो चांदी है। सोने की तुलना करें तो कमल दीवान के पास जैन दंपती की तुलना में 810 ग्राम अधिक सोना है। कौन कितना अमीर? (नकदी और बैंक बैलेंस) कमल दीवान के विभिन्न बैंकों में करोड़ों रुपए जमा हैं, जबकि राजीव जैन और उनके परिवार की कुल बैंक बैलेंस लाखों में है। कमल दीवान की पत्नी के पास भी करीब 45 लाख रुपए से अधिक की बैंक जमा राशि है। निवेश में कौन आगे कमल दीवान की पत्नी ने अकेले ही राजीव जैन और उनके पूरे परिवार से ज्यादा निवेश किया हुआ है।उन्होंने मोतीलाल ओसवाल, ICICI प्रूडेंशियल, निप्पॉन इंडिया और ICICI एलीट लाइफ जैसी योजनाओं में निवेश किया है। कमल दीवान का लग्जरी कारों का कलेक्शन कमल दीवान को महंगी और लग्जरी कारों का शौक है। उनके पास वॉल्वो, इनोवा, डिफेंडर, स्कॉर्पियो और थार रॉक्स जैसी हाई-एंड कारें हैं। वॉल्वो – 80 लाख रुपए (लगभग) डिफेंडर – 1 करोड़ रुपए (लगभग) थार रॉक्स – 20 लाख रुपए (लगभग) इनोवा और स्कॉर्पियो – 30 लाख रुपए (कुल) वहीं राजीव जैन के पास इतने महंगे कार कलेक्शन की जानकारी नहीं है। कर्ज और देनदारियां कमल दीवान ने कई बैंकों से करोड़ों रुपए का लोन लिया हुआ है, जिसमें से एक्सिस फाइनेंस का 30 करोड़ रुपए का लोन प्रमुख है, जिसमें 2.66 करोड़ अभी बाकी हैं। वहीं राजीव जैन की पत्नी कविता जैन पर 76 लाख का हाउस लोन और बेटे पर 51 लाख रुपए का एजुकेशन लोन है। चुनाव में संपत्तियों का मुद्दा गर्माया कमल दीवान और राजीव जैन की संपत्तियों को लेकर चुनावी हलचल तेज हो गई है। कमल दीवान संपत्ति के मामले में आगे हैं, लेकिन उन पर करोड़ों का लोन भी है। वहीं राजीव जैन के पास लोन कम है, लेकिन उनकी संपत्तियां भी कम हैं। हरियाणा के सोनीपत में नगर निगम मेयर उपचुनाव में 6 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। जहां बीजेपी और कांग्रेस के कैंडिडेट समेत सभी कैंडिडेट्स ने अपनी अपनी संपति का ब्योरा दिया है। संपत्ति को लेकर प्रत्याशियों की तुलना जोरों पर है। कांग्रेस प्रत्याशी कमल दीवान और भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन की संपत्ति की जानकारी सामने आई है, जिसमें कमल दीवान सोने, नकदी और लग्जरी कारों के मामले में आगे नजर आ रहे हैं। जानिए किसके पास कितनी संपति है? सोना-चांदी में कौन आगे कमल दीवान और उनकी पत्नी के पास कुल 1 किलो सोना और 3 किलो चांदी है। जबकि राजीव जैन और उनकी पत्नी कविता जैन के पास कुल 190 ग्राम सोना और 3 किलो चांदी है। सोने की तुलना करें तो कमल दीवान के पास जैन दंपती की तुलना में 810 ग्राम अधिक सोना है। कौन कितना अमीर? (नकदी और बैंक बैलेंस) कमल दीवान के विभिन्न बैंकों में करोड़ों रुपए जमा हैं, जबकि राजीव जैन और उनके परिवार की कुल बैंक बैलेंस लाखों में है। कमल दीवान की पत्नी के पास भी करीब 45 लाख रुपए से अधिक की बैंक जमा राशि है। निवेश में कौन आगे कमल दीवान की पत्नी ने अकेले ही राजीव जैन और उनके पूरे परिवार से ज्यादा निवेश किया हुआ है।उन्होंने मोतीलाल ओसवाल, ICICI प्रूडेंशियल, निप्पॉन इंडिया और ICICI एलीट लाइफ जैसी योजनाओं में निवेश किया है। कमल दीवान का लग्जरी कारों का कलेक्शन कमल दीवान को महंगी और लग्जरी कारों का शौक है। उनके पास वॉल्वो, इनोवा, डिफेंडर, स्कॉर्पियो और थार रॉक्स जैसी हाई-एंड कारें हैं। वॉल्वो – 80 लाख रुपए (लगभग) डिफेंडर – 1 करोड़ रुपए (लगभग) थार रॉक्स – 20 लाख रुपए (लगभग) इनोवा और स्कॉर्पियो – 30 लाख रुपए (कुल) वहीं राजीव जैन के पास इतने महंगे कार कलेक्शन की जानकारी नहीं है। कर्ज और देनदारियां कमल दीवान ने कई बैंकों से करोड़ों रुपए का लोन लिया हुआ है, जिसमें से एक्सिस फाइनेंस का 30 करोड़ रुपए का लोन प्रमुख है, जिसमें 2.66 करोड़ अभी बाकी हैं। वहीं राजीव जैन की पत्नी कविता जैन पर 76 लाख का हाउस लोन और बेटे पर 51 लाख रुपए का एजुकेशन लोन है। चुनाव में संपत्तियों का मुद्दा गर्माया कमल दीवान और राजीव जैन की संपत्तियों को लेकर चुनावी हलचल तेज हो गई है। कमल दीवान संपत्ति के मामले में आगे हैं, लेकिन उन पर करोड़ों का लोन भी है। वहीं राजीव जैन के पास लोन कम है, लेकिन उनकी संपत्तियां भी कम हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर