दादरी में फर्जी बिलिंग को लेकर आईटी की रेड:ऑयल मील व कमीशन एजेंट के ठिकानों पर छापेमारी, गांव में भी पहुंची टीम

दादरी में फर्जी बिलिंग को लेकर आईटी की रेड:ऑयल मील व कमीशन एजेंट के ठिकानों पर छापेमारी, गांव में भी पहुंची टीम

चरखी दादरी में फर्जी बिलिंग की शिकायत पर आयकर विभाग ने रेड की है। टीम द्वारा शहर के चंपापुरी निवासी एक व्यक्ति के निवास स्थान व एक ऑयल मील पर छापेमारी की गई है। वीरवार को टीम ने जिस व्यक्ति के निवास स्थान पर रेड की है, वह बिलिंग का काम करता है। रेड के बाद बिलिंग का काम करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है और सूचना है कि कई लोग तो अंडरग्राउंड हो गए हैं। रात ढाई बजे की दादरी शहर में रेड
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब ढाई बजे टीम चरखी दादरी शहर के चंपापुरी निवासी मनीष के मकान पर पहुंची। जानकारी के अनुसार मनीष कमीशन एजेंट के साथ बिलिंग का काम करता है। वहां रेड के बाद टीम ऑयल मील पहुंची और वहां भी छापेमारी की। ऑयल मिल भी पहुंची टीम टीम ने मनीष के मकान से निकलकर दादरी के कनीना मोड़ स्थित एक ऑयल मिल पर छापा मारा। इस दौरान सीआरपीएफ के जवान भी टीम के साथ मौजूद रहे। वहीं टीम मनीष के आदमपुर स्थित पैतृक मकान पर भी पहुंची। चरखी दादरी में फर्जी बिलिंग की शिकायत पर आयकर विभाग ने रेड की है। टीम द्वारा शहर के चंपापुरी निवासी एक व्यक्ति के निवास स्थान व एक ऑयल मील पर छापेमारी की गई है। वीरवार को टीम ने जिस व्यक्ति के निवास स्थान पर रेड की है, वह बिलिंग का काम करता है। रेड के बाद बिलिंग का काम करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है और सूचना है कि कई लोग तो अंडरग्राउंड हो गए हैं। रात ढाई बजे की दादरी शहर में रेड
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब ढाई बजे टीम चरखी दादरी शहर के चंपापुरी निवासी मनीष के मकान पर पहुंची। जानकारी के अनुसार मनीष कमीशन एजेंट के साथ बिलिंग का काम करता है। वहां रेड के बाद टीम ऑयल मील पहुंची और वहां भी छापेमारी की। ऑयल मिल भी पहुंची टीम टीम ने मनीष के मकान से निकलकर दादरी के कनीना मोड़ स्थित एक ऑयल मिल पर छापा मारा। इस दौरान सीआरपीएफ के जवान भी टीम के साथ मौजूद रहे। वहीं टीम मनीष के आदमपुर स्थित पैतृक मकान पर भी पहुंची।   हरियाणा | दैनिक भास्कर