UP News: हापुड़ में अनोखी शादी! हेलीकॉप्टर लेकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, जुटा पूरा गांव

UP News: हापुड़ में अनोखी शादी! हेलीकॉप्टर लेकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, जुटा पूरा गांव

<p style=”text-align: justify;”><strong>Hapur News:</strong> उत्तर प्रदेश के जनपद से हापुड़ से अनोखी शादी सामने आई है, दुल्हन को विदा कराने के लिए दुल्हा हेलीकॉप्टर लेकर पहुंच गया. दूल्हे का हेलीकॉप्टर जैसे ही गांव में खेत पर उतरा, तो दूल्हे के साथ-साथ हेलीकॉप्टर को देखने वाले ग्रामीणों का तांता लग गया. लहंगे में सजी दुल्हन भी अपनी पहली विदाई पर खुशी-खुशी हेलीकॉप्टर में बैठकर विदा हुई. दुल्हन की अनोखी विदाई न सिर्फ क्षेत्र में बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई. वहीं दुल्हन के परिवार वालों के साथ गांव वाले भी इस अनोखी विदाई से खुश है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के मुताबिक, यूपी के जनपद हापुड़ के गांव लुखराड़ा में अपनी दुल्हन शिवानी को लेने के लिए दूल्हा प्रशांत कुमार मेरठ से हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचा. लहंगे में सजी दुल्हन भी अपनी पहली विदाई पर खुशी-खुशी हेलीकॉप्टर में बैठकर विदा हुई. आपको बता दें कि मेरठ के काजमाबाद गून में रहने वाले शौकिन्द्र के बेटे प्रशांत कुमार की शादी हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव लुखराड़ा में राजवीर सिंह की बेटी शिवानी से मंगलवार को हुई थी. शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद जब पहली विदाई का समय आया, तो दूल्हा प्रशांत कुमार हेलीकॉप्टर लेकर अपनी दुल्हन शिवानी को लेने के लिए पहुंचा.</p>
<figure class=”image”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/26/fe69c8613282ed9a36a125fbb850b64c1740573827004898_original.jpg” alt=”खुशी-खुशी विदा हुई दुल्हन” />
<figcaption>खुशी-खुशी विदा हुई दुल्हन</figcaption>
</figure>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हेलीकॉप्टर देख गांव में मचा कौतूहल</strong><br />आसमान में जब ग्रामीणों ने दुल्हन को लेने के लिए आया हेलीकॉप्टर देखा, तो उनमें कौतूहल मच गया. गांव की महिलाएं, बच्चे और पुरूष दुल्हन बनी शिवानी की विदाई और हेलीकॉप्टर देखने के लिए उमड़ पड़े. गांव में शान से दूल्हा प्रशांत कुमार अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में बैठाकर मेरठ के लिए रवाना हो गया. हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई पर परिवार वालों के साथ-साथ ग्रामीण भी काफी खुश नजर आए. हापुड़ जनपद की अनोखी विदाई पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा विषय रही है. हर कोई इस खबर को सुनकर हैरान रहा.</p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/aniruddhacharya-maharaj-reaction-on-akhilesh-yadav-allegations-on-maha-kumbh-ann-2892542″><strong>महाकुंभ: छिड़ी बहस में ‘रावण’ की एंट्री! अखिलेश यादव पर बोले अनिरुद्धाचार्य महाराज- सब राम हो गए तो…</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Hapur News:</strong> उत्तर प्रदेश के जनपद से हापुड़ से अनोखी शादी सामने आई है, दुल्हन को विदा कराने के लिए दुल्हा हेलीकॉप्टर लेकर पहुंच गया. दूल्हे का हेलीकॉप्टर जैसे ही गांव में खेत पर उतरा, तो दूल्हे के साथ-साथ हेलीकॉप्टर को देखने वाले ग्रामीणों का तांता लग गया. लहंगे में सजी दुल्हन भी अपनी पहली विदाई पर खुशी-खुशी हेलीकॉप्टर में बैठकर विदा हुई. दुल्हन की अनोखी विदाई न सिर्फ क्षेत्र में बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई. वहीं दुल्हन के परिवार वालों के साथ गांव वाले भी इस अनोखी विदाई से खुश है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के मुताबिक, यूपी के जनपद हापुड़ के गांव लुखराड़ा में अपनी दुल्हन शिवानी को लेने के लिए दूल्हा प्रशांत कुमार मेरठ से हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचा. लहंगे में सजी दुल्हन भी अपनी पहली विदाई पर खुशी-खुशी हेलीकॉप्टर में बैठकर विदा हुई. आपको बता दें कि मेरठ के काजमाबाद गून में रहने वाले शौकिन्द्र के बेटे प्रशांत कुमार की शादी हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव लुखराड़ा में राजवीर सिंह की बेटी शिवानी से मंगलवार को हुई थी. शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद जब पहली विदाई का समय आया, तो दूल्हा प्रशांत कुमार हेलीकॉप्टर लेकर अपनी दुल्हन शिवानी को लेने के लिए पहुंचा.</p>
<figure class=”image”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/26/fe69c8613282ed9a36a125fbb850b64c1740573827004898_original.jpg” alt=”खुशी-खुशी विदा हुई दुल्हन” />
<figcaption>खुशी-खुशी विदा हुई दुल्हन</figcaption>
</figure>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हेलीकॉप्टर देख गांव में मचा कौतूहल</strong><br />आसमान में जब ग्रामीणों ने दुल्हन को लेने के लिए आया हेलीकॉप्टर देखा, तो उनमें कौतूहल मच गया. गांव की महिलाएं, बच्चे और पुरूष दुल्हन बनी शिवानी की विदाई और हेलीकॉप्टर देखने के लिए उमड़ पड़े. गांव में शान से दूल्हा प्रशांत कुमार अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में बैठाकर मेरठ के लिए रवाना हो गया. हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई पर परिवार वालों के साथ-साथ ग्रामीण भी काफी खुश नजर आए. हापुड़ जनपद की अनोखी विदाई पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा विषय रही है. हर कोई इस खबर को सुनकर हैरान रहा.</p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/aniruddhacharya-maharaj-reaction-on-akhilesh-yadav-allegations-on-maha-kumbh-ann-2892542″><strong>महाकुंभ: छिड़ी बहस में ‘रावण’ की एंट्री! अखिलेश यादव पर बोले अनिरुद्धाचार्य महाराज- सब राम हो गए तो…</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मुंबई में 47 लाख के जेवर की लूट केस में दिल्ली से तीसरा आरोपी गिरफ्तार, फायरिंग कर उड़ा ले गए थे बैग