मंडी शिवरात्रि के कार्यक्रम में बदलाव:अब 1 मार्च को होगी इंटरनेशनल कल्चरल परेड, बारिश के कारण बदला शेड्यूल, 6 देशों के कलाकार निकालेंगे परेड

मंडी शिवरात्रि के कार्यक्रम में बदलाव:अब 1 मार्च को होगी इंटरनेशनल कल्चरल परेड, बारिश के कारण बदला शेड्यूल, 6 देशों के कलाकार निकालेंगे परेड

हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी में इंटरनेशनल शिवरात्रि फेस्टिवल के कार्यक्रम में भारी बारिश की वजह से कुछ बदलाव किया गया है। मंडी शिवरात्रि में पहली बार निकाले जाने वाली इंटरनेशनल कल्चरल परेड अब कल निकाली जाएगी। पूर्व शेड्यूल के मुताबिक यह परेड आज शाम छह बजे निकाली जानी थी। मगर मंडी में बीते कल से भारी बारिश हो रही है। इस वजह से इंटरनेशनल कल्चरल परेड के समय में बदलाव किया गया है। एडीसी मंडी रोहित राठौर ने बताया कि कल्चरल परेड अब 1 मार्च को शाम 6 बजे निकाली जाएगी। 6 देशों के कलाकार लेंगे भाग इस परेड में छह देशों के कलाकार भाग लेंगे। इनमें मलेशिया, थाईलैंड, कजाकिस्तान, श्रीलंका और यूक्रेन शामिल हैं। साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों और हिमाचल के जिलों से आए सांस्कृतिक दल भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कुल मिलाकर 20 सांस्कृतिक दल इस परेड का हिस्सा होंगे। सेरी मंच से शुरू होगी परेड परेड का रूट सेरी मंच से शुरू होकर इंदिरा मार्केट परिसर तक का एक चक्कर होगा। दर्शकों के लिए इंदिरा मार्केट की छत और आसपास के क्षेत्र में खड़े होकर परेड देखने की व्यवस्था की गई है। एडीसी ने सभी नागरिकों से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी में इंटरनेशनल शिवरात्रि फेस्टिवल के कार्यक्रम में भारी बारिश की वजह से कुछ बदलाव किया गया है। मंडी शिवरात्रि में पहली बार निकाले जाने वाली इंटरनेशनल कल्चरल परेड अब कल निकाली जाएगी। पूर्व शेड्यूल के मुताबिक यह परेड आज शाम छह बजे निकाली जानी थी। मगर मंडी में बीते कल से भारी बारिश हो रही है। इस वजह से इंटरनेशनल कल्चरल परेड के समय में बदलाव किया गया है। एडीसी मंडी रोहित राठौर ने बताया कि कल्चरल परेड अब 1 मार्च को शाम 6 बजे निकाली जाएगी। 6 देशों के कलाकार लेंगे भाग इस परेड में छह देशों के कलाकार भाग लेंगे। इनमें मलेशिया, थाईलैंड, कजाकिस्तान, श्रीलंका और यूक्रेन शामिल हैं। साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों और हिमाचल के जिलों से आए सांस्कृतिक दल भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कुल मिलाकर 20 सांस्कृतिक दल इस परेड का हिस्सा होंगे। सेरी मंच से शुरू होगी परेड परेड का रूट सेरी मंच से शुरू होकर इंदिरा मार्केट परिसर तक का एक चक्कर होगा। दर्शकों के लिए इंदिरा मार्केट की छत और आसपास के क्षेत्र में खड़े होकर परेड देखने की व्यवस्था की गई है। एडीसी ने सभी नागरिकों से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर