इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स जालंधर ब्रांच के चुनाव संपन्न:सीए पुनीत ओबेरॉय को चेयरमैन, सीए विवेक को मिली वाइस चेयरमैनशिप

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स जालंधर ब्रांच के चुनाव संपन्न:सीए पुनीत ओबेरॉय को चेयरमैन, सीए विवेक को मिली वाइस चेयरमैनशिप

भास्कर न्यूज | जालंधर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की जालंधर ब्रांच एनआईआरसी की तरफ से संस्था के चुनाव करवाए गए। यह संस्था जालंधर, होशियारपुर, फगवाड़ा, कपूरथला व नवांशहर तक कवर करती है। इसमें 1300 सीए शामिल हैं। संस्था के चुनाव 2025 से लेकर 2029 तक के लिए करवाए गए। इसमें 2025-26 के लिए ऑफिस बेयरर्स का चुनाव किया गया। इस चुनाव के दौरान ऑफिस बेयरर्स के रूप में सीए पुनीत ओबेरॉय को चेयरमैन, सीए विवेक परती को वाइस चेयरमैन, सीए अभिनव विज को सेक्रेटरी व सीए अंकुर गोयल को ट्रेजरर बनाया गया है। इनके अलावा एग्जीक्यूटिव मेंबर्स में भूपिंदरजीत सिंह सलूजा, ऋषभ अग्रवाल, गगनदीप सिंह को चुना गया है। कार्यक्रम में सीए सुमित वट्टा, सीए परमजोत सिंह, सीए उमेश दादा, सीए भरत मागो, सीए अतुल विज, सीए आईएस अरोड़ा, सीए आदित्य शर्मा, सीए अभिषेक बंसल, सीए अनूप जोशी, सीए आतिश धीर, सीए सोनिया छाबरा, सीए सौरभ अग्रवाल व सीए गुरप्रीत धीर आदि मौजूद रहे। इस दौरान चुने गए सभी सदस्यों ने कमेटी का आभार व्यक्त किया। सीए अभिनव विज को सेक्रेटरी व सीए अंकुर गोयल को ट्रेजरर चुना गया। भास्कर न्यूज | जालंधर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की जालंधर ब्रांच एनआईआरसी की तरफ से संस्था के चुनाव करवाए गए। यह संस्था जालंधर, होशियारपुर, फगवाड़ा, कपूरथला व नवांशहर तक कवर करती है। इसमें 1300 सीए शामिल हैं। संस्था के चुनाव 2025 से लेकर 2029 तक के लिए करवाए गए। इसमें 2025-26 के लिए ऑफिस बेयरर्स का चुनाव किया गया। इस चुनाव के दौरान ऑफिस बेयरर्स के रूप में सीए पुनीत ओबेरॉय को चेयरमैन, सीए विवेक परती को वाइस चेयरमैन, सीए अभिनव विज को सेक्रेटरी व सीए अंकुर गोयल को ट्रेजरर बनाया गया है। इनके अलावा एग्जीक्यूटिव मेंबर्स में भूपिंदरजीत सिंह सलूजा, ऋषभ अग्रवाल, गगनदीप सिंह को चुना गया है। कार्यक्रम में सीए सुमित वट्टा, सीए परमजोत सिंह, सीए उमेश दादा, सीए भरत मागो, सीए अतुल विज, सीए आईएस अरोड़ा, सीए आदित्य शर्मा, सीए अभिषेक बंसल, सीए अनूप जोशी, सीए आतिश धीर, सीए सोनिया छाबरा, सीए सौरभ अग्रवाल व सीए गुरप्रीत धीर आदि मौजूद रहे। इस दौरान चुने गए सभी सदस्यों ने कमेटी का आभार व्यक्त किया। सीए अभिनव विज को सेक्रेटरी व सीए अंकुर गोयल को ट्रेजरर चुना गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर