भास्कर न्यूज| अमृतसर एससी-बीसी-निवास और दूसरे सर्टिफिकेट की वेरीफिकेशन व अप्रूवल को लेकर ई-सेवा पोर्टल में 860 सरपंचों की आईडी बनाई गई है। लेकिन डिजिटल साइन के बारे सरपंचों को मुश्किलें आने पर प्रशासन की तरफ से स्पेशल ट्रेनिंग दी गई। वहीं डीसी साक्षी साहनी ने अफसरों को निर्देश दिया कि ब्लॉक लेवल पर प्रशिक्षण देकर सभी सरपंचों-नंबरदारों को ट्रेंड किया जाए। ताकि लोगों को सरपंचों के घर या दफ्तर जाकर अप्रूव करवाने की जरूरत नहीं हो। टेक्निकल हैड प्रिंस सिंह ने सरपंचों को कंप्यूटर-मोबाइल के जरिए ऑनलाइन वेरीफिकेशन व डिजिटल साइन से अप्रूवल बारे विस्तार से जानकारी दी। वहीं फिक्की फ्लो के प्रशिक्षक ने सरपंचों को डिजिटल साक्षरता, डिजिटल संचार, ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा सुरक्षा, फोन के उचित उपयोग और अन्य नए उपकरणों पर प्रशिक्षण दिया। डीडीपीओ संदीप मल्होत्रा ने बताया कि यह प्रशिक्षण 4 मार्च को अटारी तो 5 मार्च को चुगावां में दिया जाएगा। भास्कर न्यूज| अमृतसर एससी-बीसी-निवास और दूसरे सर्टिफिकेट की वेरीफिकेशन व अप्रूवल को लेकर ई-सेवा पोर्टल में 860 सरपंचों की आईडी बनाई गई है। लेकिन डिजिटल साइन के बारे सरपंचों को मुश्किलें आने पर प्रशासन की तरफ से स्पेशल ट्रेनिंग दी गई। वहीं डीसी साक्षी साहनी ने अफसरों को निर्देश दिया कि ब्लॉक लेवल पर प्रशिक्षण देकर सभी सरपंचों-नंबरदारों को ट्रेंड किया जाए। ताकि लोगों को सरपंचों के घर या दफ्तर जाकर अप्रूव करवाने की जरूरत नहीं हो। टेक्निकल हैड प्रिंस सिंह ने सरपंचों को कंप्यूटर-मोबाइल के जरिए ऑनलाइन वेरीफिकेशन व डिजिटल साइन से अप्रूवल बारे विस्तार से जानकारी दी। वहीं फिक्की फ्लो के प्रशिक्षक ने सरपंचों को डिजिटल साक्षरता, डिजिटल संचार, ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा सुरक्षा, फोन के उचित उपयोग और अन्य नए उपकरणों पर प्रशिक्षण दिया। डीडीपीओ संदीप मल्होत्रा ने बताया कि यह प्रशिक्षण 4 मार्च को अटारी तो 5 मार्च को चुगावां में दिया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
