हरियाणा में 12वीं का दूसरा पेपर आज:पिछला पेपर आउट हो चुका, अब तक 152 नकलची पकड़े; सरकार ने बोर्ड सचिव बदला

हरियाणा में 12वीं का दूसरा पेपर आज:पिछला पेपर आउट हो चुका, अब तक 152 नकलची पकड़े; सरकार ने बोर्ड सचिव बदला

हरियाणा में आज (4 मार्च) 12वीं बोर्ड का फिजिक्स (भौतिकी) और इकोनॉमिक्स (अर्थशास्त्र) का पेपर है। जिसमें कुल 2.23 हजार बच्चे शामिल होंगे। इससे पहले 12वीं का इंग्लिश का पेपर 27 फरवरी को हुआ था। जिसमें नूंह और पलवल से पेपर आउट होने के साथ पूरे प्रदेश में 37 जगहों से नकल के मामले भी सामने आए थे। बीते कल परीक्षाओं में नकल के मामले में सरकार ने एक्शन लेते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा को हटा दिया। उनकी जगह डॉ. मुनीष नागपाल को सचिव लगाया। आज होने वाली परीक्षा में पेपर आउट और नकल जैसी घटनाओं से निपटने के लिए विभाग ने 219 उड़नदस्तों का गठन किया है। इतना ही नहीं 588 ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं। 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए बोर्ड ने प्रदेशभर में 1431 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू होगी और साढ़े 3 बजे तक चलेगी। बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुई हैं जिसमें अभी तक एक पेपर 12वीं का और 2 पेपर 10वीं के हो चुके हैं। अभी तक हुए तीन पेपरों में कुल 152 मामले नकल के सामने आ चुके हैं। अब सिलसिलेवार तरीके से पढ़ें बोर्ड परीक्षाओं का हाल… 27 फरवरी को 12वीं का मैथ का पेपर आउट हुआ
27 फरवरी को प्रदेशभर में 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के पहले दिन ही नकल के 37 मामले सामने आए। साथ ही पेपर शुरू होने के मात्र आधे घंटे बाद ही नूंह और पलवल में पेपर आउट हो गया। जिसके बाद पलवल के एक सेंटर पर तो परीक्षा भी रद्द की गई। मामले ने तूल पकड़ा तो अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए सेंटर सुपरिंटेंडेंट, पर्यवेक्षक और छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं, नूंह में सेंटर सुपरिंटेंडेंट, 2 पर्यवेक्षक और 3 छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए गए और पुन्हाना में 2 पर्यवेक्षक रिलीव कर दिए गए। टीम ने QR कोड से पकड़े
बोर्ड की टीम को नूंह जिले के टपकान स्थित सरकारी स्कूल से भी 12वीं का इंग्लिश का पेपर आउट होने की सूचना मिली। बोर्ड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच की और QR कोड व अन्य सुरक्षा फीचर्स की मदद से पेपर वायरल करने वालों को पकड़ा। छात्र मोनिश, नफीश और मुश्तकीन, पर्यवेक्षक शौकत अली और रकमूदीन और सेंटर सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार दोषी पाए गए। टीम ने सभी के खिलाफ कार्रवाई को लिखा। 28 फरवरी को मैथ का पेपर आउट हुआ
28 फरवरी को 10वीं के बोर्ड एग्जाम का पहला पेपर हुआ। लेकिन यह मैथ का पेपर भी परीक्षा शुरू होने से सिर्फ 15 मिनट के बाद ही आउट हो गया। पेपर नूंह में पुन्हाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल से आउट हुआ था। इतना ही नहीं यहां पर तो कई छात्रों के परिजन दीवारों पर चढ़ पर्चियां फेंकते हुए भी नजर आए। इसके साथ ही बोर्ड की टीम ने इस दिन पूरे राज्य से 36 नकल के मामले भी पकड़े। शिकायत मिलने पर नूंह और झज्जर पहुंची टीम
बोर्ड अध्यक्ष अजय चोपड़ा ने इस मामले पर बताया था कि झज्जर के डवाल स्थित राजकीय सरकारी स्कूल से मैथ का पेपर आउट होने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची तो एक छात्र को पेपर वायरल करते हुए मौके पर पकड़ लिया। इसके बाद सेंटर सुपरिंटेंडेंट को उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही पर्यवेक्षक प्रीति रानी को रिलीव कर दिया गया। प्रीति ललित कला गांव के सरकारी स्कूल में PGT टीचर है। सीएम सैनी ने लिया एक्शन
लगातार दो दिन हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पेपर आउट हुए और परीक्षा केंद्रों में नकल की घटनाएं बढ़ीं तो इसपर सरकार एक्शन में आ गई। जिसके बाद 25 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। इसमें 4 DSP, 3 SHO और 1 चौकी इंचार्ज शामिल थे। सस्पेंड किए गए अधिकारियों में DSP धर्मवीर सिंह, पलवल के DSP मोहिंदर सिंह, पुन्हाना के DSP प्रदीप कुमार और तावड़ू के DSP देवेंद्र कुमार शामिल थे। इसके अलावा 5 पर्यवेक्षकों के खिलाफ FIR के आदेश दिए गए। वहीं, 4 सरकारी पर्यवेक्षकों और 2 सेंटर सुपरिंटेंडेंटों को सस्पेंड भी कर दिया गया। इनके साथ ही 4 बाहरी लोगों और 8 स्टूडेंट्स के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया। हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्रों से पेपर आउट होने को CM नायब सैनी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। 10वीं के पेपर में 79 नकल के मामले आए
अधिकारियों पर कार्रवाई होने के बाद भी नकल के मामले रुके नहीं। बीते कल यानी सोमवार(3 मार्च) को 10वीं का इंग्लिश का पेपर हुआ। इसमें नकल के 79 मामले पकड़े गए। इसके अलावा नूंह में नूंह के माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में 34 फर्जी स्टूडेंट पकड़े गए। ये दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। वहीं सोनीपत के बरोदा में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर कई युवकों ने नकल बनाई। दीवार पर चढ़कर उन्होंने कक्षाओं में पर्चियां भी फेंकी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 7 लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पुन्हाना के पिनगवां में तैनात पर्यवेक्षक नावेद, फिरोजपुर झिरका में तैनात पर्यवेक्षक शाहिद हुसैन और चरखी दादरी के सारंगपुर में तैनात पर्यवेक्षक राजबीर सिंह को रिलीव कर दिया गया। हरियाणा में आज (4 मार्च) 12वीं बोर्ड का फिजिक्स (भौतिकी) और इकोनॉमिक्स (अर्थशास्त्र) का पेपर है। जिसमें कुल 2.23 हजार बच्चे शामिल होंगे। इससे पहले 12वीं का इंग्लिश का पेपर 27 फरवरी को हुआ था। जिसमें नूंह और पलवल से पेपर आउट होने के साथ पूरे प्रदेश में 37 जगहों से नकल के मामले भी सामने आए थे। बीते कल परीक्षाओं में नकल के मामले में सरकार ने एक्शन लेते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा को हटा दिया। उनकी जगह डॉ. मुनीष नागपाल को सचिव लगाया। आज होने वाली परीक्षा में पेपर आउट और नकल जैसी घटनाओं से निपटने के लिए विभाग ने 219 उड़नदस्तों का गठन किया है। इतना ही नहीं 588 ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं। 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए बोर्ड ने प्रदेशभर में 1431 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू होगी और साढ़े 3 बजे तक चलेगी। बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुई हैं जिसमें अभी तक एक पेपर 12वीं का और 2 पेपर 10वीं के हो चुके हैं। अभी तक हुए तीन पेपरों में कुल 152 मामले नकल के सामने आ चुके हैं। अब सिलसिलेवार तरीके से पढ़ें बोर्ड परीक्षाओं का हाल… 27 फरवरी को 12वीं का मैथ का पेपर आउट हुआ
27 फरवरी को प्रदेशभर में 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के पहले दिन ही नकल के 37 मामले सामने आए। साथ ही पेपर शुरू होने के मात्र आधे घंटे बाद ही नूंह और पलवल में पेपर आउट हो गया। जिसके बाद पलवल के एक सेंटर पर तो परीक्षा भी रद्द की गई। मामले ने तूल पकड़ा तो अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए सेंटर सुपरिंटेंडेंट, पर्यवेक्षक और छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं, नूंह में सेंटर सुपरिंटेंडेंट, 2 पर्यवेक्षक और 3 छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए गए और पुन्हाना में 2 पर्यवेक्षक रिलीव कर दिए गए। टीम ने QR कोड से पकड़े
बोर्ड की टीम को नूंह जिले के टपकान स्थित सरकारी स्कूल से भी 12वीं का इंग्लिश का पेपर आउट होने की सूचना मिली। बोर्ड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच की और QR कोड व अन्य सुरक्षा फीचर्स की मदद से पेपर वायरल करने वालों को पकड़ा। छात्र मोनिश, नफीश और मुश्तकीन, पर्यवेक्षक शौकत अली और रकमूदीन और सेंटर सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार दोषी पाए गए। टीम ने सभी के खिलाफ कार्रवाई को लिखा। 28 फरवरी को मैथ का पेपर आउट हुआ
28 फरवरी को 10वीं के बोर्ड एग्जाम का पहला पेपर हुआ। लेकिन यह मैथ का पेपर भी परीक्षा शुरू होने से सिर्फ 15 मिनट के बाद ही आउट हो गया। पेपर नूंह में पुन्हाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल से आउट हुआ था। इतना ही नहीं यहां पर तो कई छात्रों के परिजन दीवारों पर चढ़ पर्चियां फेंकते हुए भी नजर आए। इसके साथ ही बोर्ड की टीम ने इस दिन पूरे राज्य से 36 नकल के मामले भी पकड़े। शिकायत मिलने पर नूंह और झज्जर पहुंची टीम
बोर्ड अध्यक्ष अजय चोपड़ा ने इस मामले पर बताया था कि झज्जर के डवाल स्थित राजकीय सरकारी स्कूल से मैथ का पेपर आउट होने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची तो एक छात्र को पेपर वायरल करते हुए मौके पर पकड़ लिया। इसके बाद सेंटर सुपरिंटेंडेंट को उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही पर्यवेक्षक प्रीति रानी को रिलीव कर दिया गया। प्रीति ललित कला गांव के सरकारी स्कूल में PGT टीचर है। सीएम सैनी ने लिया एक्शन
लगातार दो दिन हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पेपर आउट हुए और परीक्षा केंद्रों में नकल की घटनाएं बढ़ीं तो इसपर सरकार एक्शन में आ गई। जिसके बाद 25 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। इसमें 4 DSP, 3 SHO और 1 चौकी इंचार्ज शामिल थे। सस्पेंड किए गए अधिकारियों में DSP धर्मवीर सिंह, पलवल के DSP मोहिंदर सिंह, पुन्हाना के DSP प्रदीप कुमार और तावड़ू के DSP देवेंद्र कुमार शामिल थे। इसके अलावा 5 पर्यवेक्षकों के खिलाफ FIR के आदेश दिए गए। वहीं, 4 सरकारी पर्यवेक्षकों और 2 सेंटर सुपरिंटेंडेंटों को सस्पेंड भी कर दिया गया। इनके साथ ही 4 बाहरी लोगों और 8 स्टूडेंट्स के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया। हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्रों से पेपर आउट होने को CM नायब सैनी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। 10वीं के पेपर में 79 नकल के मामले आए
अधिकारियों पर कार्रवाई होने के बाद भी नकल के मामले रुके नहीं। बीते कल यानी सोमवार(3 मार्च) को 10वीं का इंग्लिश का पेपर हुआ। इसमें नकल के 79 मामले पकड़े गए। इसके अलावा नूंह में नूंह के माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में 34 फर्जी स्टूडेंट पकड़े गए। ये दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। वहीं सोनीपत के बरोदा में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर कई युवकों ने नकल बनाई। दीवार पर चढ़कर उन्होंने कक्षाओं में पर्चियां भी फेंकी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 7 लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पुन्हाना के पिनगवां में तैनात पर्यवेक्षक नावेद, फिरोजपुर झिरका में तैनात पर्यवेक्षक शाहिद हुसैन और चरखी दादरी के सारंगपुर में तैनात पर्यवेक्षक राजबीर सिंह को रिलीव कर दिया गया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर