मेरठ में 1500 रुपए के लिए बीच चौराहे पर नाना की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। उसने पशु काटने वाले चाकू से पेट में लगातार 5 वार किए। लहूलुहान होकर सड़क पर गिरे तो नाती फरार हो गया। अब मर्डर का VIDEO सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि युवक अपने कारोबारी नाना से रुपए मांगता है और नहीं देने पर सरे बाजार मारपीट शुरू कर देता है। जमीन पर गिरा देता है फिर लात-घूसों से पीटता है। युवक का तब भी मन नहीं भरता है। लोगों ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। लास्ट में बुजुर्ग को चाकू से हमला करके मार डालता है। पहले 2 तस्वीरें देखिए… अब पढ़िए पूरा मामला थाना ब्रहमपुरी चमार वाली गली निवासी 65 साल के हाजी ग्यासुद्दीन कपड़ा कारोबारी थे। रविवार शाम 4 बजे लिसाड़ी गेट निवासी अपनी चचेरी बहन के घर रमजान पर मिलने गए थे। जब वो बहन के घर से वापस जा रहे थे, तभी रास्ते में लिसाड़ी गेट चौराहे पर उन्हें उनके नाती कासिफ ने घेर लिया। उसने पहले पैसे मांगे, फिर चाकू से पेट में ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। आसपास के लोगों ने कासिफ को दौड़ाया, लेकिन वह भाग गया। पुलिस ग्यासुद्दीन को लेकर अस्पताल गई। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पहले पीटा फिर चाकू से कर दिया हमला
पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि ग्यासुद्दीन का उसकी चचेरी भांजी के बेटे 22 वर्षीय कासिफ से 1500 रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद था। रविवार को नाना को रास्ते में देखकर कासिफ पैसों को लेकर झगड़ा करने लगा। कासिफ ने पहले नाना को पीटा, फिर उनपर चाकू से हमला किया। 6 घंटे में ही अरेस्ट हुआ आरोपी
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया लिसाड़ी गेट थाना पुलिस हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी थी। मृतक के परिजनों की तहरीर, सीसीटीवी की जांच और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने रविवार देर रात ही आरोपी कासिफ को अरेस्ट कर लिया। आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया। मात्र 6 घंटे में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर केस का खुलासा कर दिया। पता चला कि कासिफ ने ग्यासुद्दीन को 1500 रुपयों की उधारी मांगने के कारण मार डाला। ……………………… ये खबर भी पढ़ें… बोर्ड परीक्षा देने जा रहीं 3 छात्राओं की मौत: महाराजगंज में 100 की स्पीड में बोलेरो का टायर फटा, बेकाबू होकर पलटी, 11 गंभीर महाराजगंज में टायर फटने से बोलेरो बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में तीन छात्राओं की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत 11 छात्राएं घायल हो गईं। छात्राएं 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रही थीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। पढ़िए पूरी खबर मेरठ में 1500 रुपए के लिए बीच चौराहे पर नाना की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। उसने पशु काटने वाले चाकू से पेट में लगातार 5 वार किए। लहूलुहान होकर सड़क पर गिरे तो नाती फरार हो गया। अब मर्डर का VIDEO सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि युवक अपने कारोबारी नाना से रुपए मांगता है और नहीं देने पर सरे बाजार मारपीट शुरू कर देता है। जमीन पर गिरा देता है फिर लात-घूसों से पीटता है। युवक का तब भी मन नहीं भरता है। लोगों ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। लास्ट में बुजुर्ग को चाकू से हमला करके मार डालता है। पहले 2 तस्वीरें देखिए… अब पढ़िए पूरा मामला थाना ब्रहमपुरी चमार वाली गली निवासी 65 साल के हाजी ग्यासुद्दीन कपड़ा कारोबारी थे। रविवार शाम 4 बजे लिसाड़ी गेट निवासी अपनी चचेरी बहन के घर रमजान पर मिलने गए थे। जब वो बहन के घर से वापस जा रहे थे, तभी रास्ते में लिसाड़ी गेट चौराहे पर उन्हें उनके नाती कासिफ ने घेर लिया। उसने पहले पैसे मांगे, फिर चाकू से पेट में ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। आसपास के लोगों ने कासिफ को दौड़ाया, लेकिन वह भाग गया। पुलिस ग्यासुद्दीन को लेकर अस्पताल गई। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पहले पीटा फिर चाकू से कर दिया हमला
पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि ग्यासुद्दीन का उसकी चचेरी भांजी के बेटे 22 वर्षीय कासिफ से 1500 रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद था। रविवार को नाना को रास्ते में देखकर कासिफ पैसों को लेकर झगड़ा करने लगा। कासिफ ने पहले नाना को पीटा, फिर उनपर चाकू से हमला किया। 6 घंटे में ही अरेस्ट हुआ आरोपी
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया लिसाड़ी गेट थाना पुलिस हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी थी। मृतक के परिजनों की तहरीर, सीसीटीवी की जांच और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने रविवार देर रात ही आरोपी कासिफ को अरेस्ट कर लिया। आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया। मात्र 6 घंटे में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर केस का खुलासा कर दिया। पता चला कि कासिफ ने ग्यासुद्दीन को 1500 रुपयों की उधारी मांगने के कारण मार डाला। ……………………… ये खबर भी पढ़ें… बोर्ड परीक्षा देने जा रहीं 3 छात्राओं की मौत: महाराजगंज में 100 की स्पीड में बोलेरो का टायर फटा, बेकाबू होकर पलटी, 11 गंभीर महाराजगंज में टायर फटने से बोलेरो बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में तीन छात्राओं की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत 11 छात्राएं घायल हो गईं। छात्राएं 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रही थीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
मेरठ में बुजुर्ग की हत्या से पहले का VIDEO:नाती ने नाना को सड़क पर गिराकर पीटा, फिर चाकू से वार करके मार डाला
