बिरयानी दुकानदार के नौकर ने युवक की हत्या की थी। लखनऊ पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया। बंथरा इलाके में बीते रविवार रात शराब ठेके के पास ट्रक चालक कुलदीप का शव मिला था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कुलदीप अक्सर नशे में उसकी दुकान पर आकर चिल्लाता था। उस दिन भी वह नशे में चिल्ला रहा था। कुलदीप उस समय अकेला मिल गया। तभी आरोपी रामसेवक गुस्से में आकर कुलदीप को अपनी दुकान के अंदर खींच ले गया और वहां उसकी लात घूसों से जमकर पिटाई कर उसे जमीन पर गिरा दिया। बाद में उसके सीने पर बैठ कर उसे जमकर पीटा। जिससे उसकी मौत हो गई। बुधवार को दो आरोपियों को छोड़ा बंथरा प्रभारी निरीक्षक राम सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी रामसेवक को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बुधवार को बंथरा पुलिस ने तीन आरोपियों में से दो को छोड़ दिया। जांच पड़ताल में बल्ले उर्फ दीपू और शेरा उक्त घटना में शामिल नहीं पाए गए। जबकि राम सेवक घटना में शामिल पाया गया। मृतक के भाई रंजीत ने शराब ठेके के बगल बिरयानी की दुकान चलाने वाले बंथरा के ही बनी निवासी बल्ले उर्फ दीपू, उसके नौकर अन्नाव स्थित सोहरामऊ के बजेहरा निवासी शेरा और सोहरामऊ के ही भदेसुआ में रहने वाले रामसेवक पर हत्या का आरोप लगाया था। ……………. यह खबर भी पढ़े लखनऊ में युवक की हत्या, परिवार ने हाइवे जाम किया:पुलिस ने बताया था शराबी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पसली टूटने का खुलासा लखनऊ में ट्रक ड्राइवर कुलदीप रावत (32) की हत्या को लेकर बनी-मोहान रोड पर जमकर हंगामा हुआ। बंथरा इलाके में लोगों ने सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। दो घंटे तक हाइवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। परिवार वाले हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और 25 लाख रुपए के मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। पूरी खबर पढ़ें… बिरयानी दुकानदार के नौकर ने युवक की हत्या की थी। लखनऊ पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया। बंथरा इलाके में बीते रविवार रात शराब ठेके के पास ट्रक चालक कुलदीप का शव मिला था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कुलदीप अक्सर नशे में उसकी दुकान पर आकर चिल्लाता था। उस दिन भी वह नशे में चिल्ला रहा था। कुलदीप उस समय अकेला मिल गया। तभी आरोपी रामसेवक गुस्से में आकर कुलदीप को अपनी दुकान के अंदर खींच ले गया और वहां उसकी लात घूसों से जमकर पिटाई कर उसे जमीन पर गिरा दिया। बाद में उसके सीने पर बैठ कर उसे जमकर पीटा। जिससे उसकी मौत हो गई। बुधवार को दो आरोपियों को छोड़ा बंथरा प्रभारी निरीक्षक राम सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी रामसेवक को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बुधवार को बंथरा पुलिस ने तीन आरोपियों में से दो को छोड़ दिया। जांच पड़ताल में बल्ले उर्फ दीपू और शेरा उक्त घटना में शामिल नहीं पाए गए। जबकि राम सेवक घटना में शामिल पाया गया। मृतक के भाई रंजीत ने शराब ठेके के बगल बिरयानी की दुकान चलाने वाले बंथरा के ही बनी निवासी बल्ले उर्फ दीपू, उसके नौकर अन्नाव स्थित सोहरामऊ के बजेहरा निवासी शेरा और सोहरामऊ के ही भदेसुआ में रहने वाले रामसेवक पर हत्या का आरोप लगाया था। ……………. यह खबर भी पढ़े लखनऊ में युवक की हत्या, परिवार ने हाइवे जाम किया:पुलिस ने बताया था शराबी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पसली टूटने का खुलासा लखनऊ में ट्रक ड्राइवर कुलदीप रावत (32) की हत्या को लेकर बनी-मोहान रोड पर जमकर हंगामा हुआ। बंथरा इलाके में लोगों ने सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। दो घंटे तक हाइवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। परिवार वाले हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और 25 लाख रुपए के मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। पूरी खबर पढ़ें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
नशे में झगड़ा हुआ.. पीटकर मार डाला:लखनऊ में ट्रक चालक की हत्या का खुलासा, आरोपी बोला- दुकान पर आकर गाली देता था
