सिरसा में आपस में टकराए दो ट्रक:आगे चल रहे कार ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारे, पंजाब से जा रहे थे ऐलनाबाद

सिरसा में आपस में टकराए दो ट्रक:आगे चल रहे कार ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारे, पंजाब से जा रहे थे ऐलनाबाद

हरियाणा के सिरसा शहर में कार के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रहे दो ट्रकों की टक्कर हो गई। पंजाब के मानसा से ट्रक आए थे, जो मानसा से चावल लेकर सिरसा के ऐलनाबाद जा रहे थे। चतरगढ़ पट्‌टी क्षेत्र के पास आगे चल रही कार के ड्राइवर ने एकदम से ब्रेक मार दिए। इससे पीछे चल रहे ट्रक के ड्राइवर ने भी एकदम से ब्रेक लगाए। मगर उसके पीछे आ रहे दूसरे ट्रक के ब्रेक नहीं लग पाए और दोनों ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई। गैस एजेंसी के पास हुआ हादसा
ट्रक ड्राइवर रिछपाल सिंह ने बताया कि वह आगे ट्रक लेकर चल रहा था। उसके पीछे हरप्रीत सिंह ट्रक लेकर आ रहा था। दोनों ट्रक में चावल भरकर पंजाब के मानसा शहर से ऐलनाबाद के लिए चले थे। जैसे ही सिरसा शहर में एंट्री करके चतरगढ़ पट्‌टी क्षेत्र में गैस एजेंसी के पास अचानक आगे चल रही कार के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए। रिछपाल ने बताया कि कार ड्राइवर के ब्रेक लगाते ही उसको भी एमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े। मगर पीछे हरप्रीत सिंह के ब्रेक एकदम से नहीं लग सके और उसने पीछे से उसके ट्रक में टक्कर मार दी। इसके बाद मामले की सूचना चावल विक्रेता को भी दी गई। घटना के बाद कार ड्राइवर तुरंत मौके से कार लेकर भाग गया। हरियाणा के सिरसा शहर में कार के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रहे दो ट्रकों की टक्कर हो गई। पंजाब के मानसा से ट्रक आए थे, जो मानसा से चावल लेकर सिरसा के ऐलनाबाद जा रहे थे। चतरगढ़ पट्‌टी क्षेत्र के पास आगे चल रही कार के ड्राइवर ने एकदम से ब्रेक मार दिए। इससे पीछे चल रहे ट्रक के ड्राइवर ने भी एकदम से ब्रेक लगाए। मगर उसके पीछे आ रहे दूसरे ट्रक के ब्रेक नहीं लग पाए और दोनों ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई। गैस एजेंसी के पास हुआ हादसा
ट्रक ड्राइवर रिछपाल सिंह ने बताया कि वह आगे ट्रक लेकर चल रहा था। उसके पीछे हरप्रीत सिंह ट्रक लेकर आ रहा था। दोनों ट्रक में चावल भरकर पंजाब के मानसा शहर से ऐलनाबाद के लिए चले थे। जैसे ही सिरसा शहर में एंट्री करके चतरगढ़ पट्‌टी क्षेत्र में गैस एजेंसी के पास अचानक आगे चल रही कार के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए। रिछपाल ने बताया कि कार ड्राइवर के ब्रेक लगाते ही उसको भी एमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े। मगर पीछे हरप्रीत सिंह के ब्रेक एकदम से नहीं लग सके और उसने पीछे से उसके ट्रक में टक्कर मार दी। इसके बाद मामले की सूचना चावल विक्रेता को भी दी गई। घटना के बाद कार ड्राइवर तुरंत मौके से कार लेकर भाग गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर