कपूरथला में जालंधर रोड स्थित स्टेडियम के पास शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसा हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में CT-100 बाइक (PB-09-AK-7042) और पैशन बाइक (PB-09-H-0942) की टक्कर हुई। दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल कपूरथला ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने वडाला कलां के परमजीत सिंह और ब्रेड फैक्ट्री के पास रहने वाले शिवराम को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल बिशनपुर अराईयां के जमशेर सिंह को गंभीर चोटों के कारण अन्य अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि शिवराम और जमशेर सिंह CT-100 बाइक पर जालंधर से कपूरथला आ रहे थे। इसी दौरान परमजीत सिंह अपनी पैशन बाइक पर शहर से अपने गांव वडाला कलां जा रहे थे। पीर चौधरी मोड़ के पास दोनों वाहनों की सीधी टक्कर हो गई। जांच अधिकारी ASI कुलविंदर सिंह के अनुसार, परिजनों के बयान के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। कपूरथला में जालंधर रोड स्थित स्टेडियम के पास शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसा हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में CT-100 बाइक (PB-09-AK-7042) और पैशन बाइक (PB-09-H-0942) की टक्कर हुई। दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल कपूरथला ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने वडाला कलां के परमजीत सिंह और ब्रेड फैक्ट्री के पास रहने वाले शिवराम को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल बिशनपुर अराईयां के जमशेर सिंह को गंभीर चोटों के कारण अन्य अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि शिवराम और जमशेर सिंह CT-100 बाइक पर जालंधर से कपूरथला आ रहे थे। इसी दौरान परमजीत सिंह अपनी पैशन बाइक पर शहर से अपने गांव वडाला कलां जा रहे थे। पीर चौधरी मोड़ के पास दोनों वाहनों की सीधी टक्कर हो गई। जांच अधिकारी ASI कुलविंदर सिंह के अनुसार, परिजनों के बयान के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
