रोहतक जिले में कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने गोहाना रोड पर स्थित ऐतिहासिक पीर बोधी तालाब पर भू-माफिया के कब्जे को लेकर कहा कि सरकार को हमारी प्राकृतिक व ऐतिहासिक धरोहरों को बचाना चाहिए। पीर बोधी का तालाब काफी पुराना है, जिस पर कब्जा किया जा रहा है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि, पुराना तालाब करीब 120 साल पहले बनाया गया था, जिसे आसपास के ग्रामीणों ने अंग्रेजों के समय जब अकाल पड़ा, तब अनाज के बदले श्रमदान करके बनाया था। आज यह तालाब अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। भू-माफिया तालाब में मिट्टी डालकर इसे भर रहे हैं, ताकि प्लाट काटे जा सके, जो गलत है। वक्फ बोर्ड को 1991 में दी थी जमीन
MLA भारत भूषण बतरा ने बताया कि पीर बोधी की मजार होने के कारण कांग्रेस के समय 1991 में यह जमीन वक्फ बोर्ड को दी गई थी। वक्फ बोर्ड ने यह जमीन लीज पर दी थी, जिसके बाद भू-माफिया ने इस जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया। तालाब को भी पाटने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। 32.5 एकड़ में से अब बची मात्र 3 एकड़
भारत भूषण बतरा ने बताया कि ऐतिहासिक तालाब की यह जमीन करीब 32.5 एकड़ थी, जिसमें से 12 एकड़ पर तालाब और बाकी पर कृषि होती थी। लेकिन भू-माफिया व वक्फ बोर्ड की मिलीभगत के कारण अब यहां मात्र तीन से चार एकड़ जमीन ही रह गई है और अब भी तालाब में मिट्टी डालकर भरने का प्रयास किया जा रहा है। तालाब खत्म होने के कारण शुरू हुई पानी भरने की समस्या
विधायक ने बताया कि जब से तालाबों का अस्तित्व समाप्त हुआ है, तब से शहर में पानी भरने की समस्या पैदा हुई है। छोटूराम चौक के अलावा निचले क्षेत्रों में पानी भर रहा है, क्योंकि पानी निकासी के लि कोई जगह ही नहीं बची। पीर बोधी के ऐतिहासिक तालाब को बचाने की जरूरत है। सरकार अपने कब्जे में ले जमीन
भारत भूषण बतरा ने सरकार से मांग की कि पीर बोधी की जमीन को सरकार अपने कब्जे में ले और वक्फ बोर्ड के खिलाफ कार्रवाई करे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार पुराना धरोहरों को समाप्त नहीं किया जा सकता। ऐसे में तालाब की जमीन पर कब्जा करने वाले भू माफिया के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। बजट सत्र में 17 बिंदुओं को लेकर रखेंगे अपनी बात
MLA भारत भूषण बतरा ने बताया कि आने वाले बजट सत्र में 17 बिंदुओं को लेकर अपनी बात रखेंगे। इसको लेकर सीएम से भी समय मांगा गया है। राजीव गांधी खेल स्टेडियम के रखरखाव को लेकर भी सीएम से बात की जाएगी। वह अपने हलके के विकास की बात सरकार के सामने रखने के लिए तैयार है। गुजरात की पड़ताल में राहुल गांधी की बात सही
MLA भारत भूषण बतरा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि गुजरात की पड़ताल करते हुए राहुल गांधी की बात सही हो सकती है। विपक्ष के नेता पर कहा कि हरियाणा के नए प्रभारी आए हैं और जल्द ही विपक्ष का नेता घोषित कर दिया जाएगा। सभी विधायकों से बात हो चुकी है। रोहतक जिले में कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने गोहाना रोड पर स्थित ऐतिहासिक पीर बोधी तालाब पर भू-माफिया के कब्जे को लेकर कहा कि सरकार को हमारी प्राकृतिक व ऐतिहासिक धरोहरों को बचाना चाहिए। पीर बोधी का तालाब काफी पुराना है, जिस पर कब्जा किया जा रहा है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि, पुराना तालाब करीब 120 साल पहले बनाया गया था, जिसे आसपास के ग्रामीणों ने अंग्रेजों के समय जब अकाल पड़ा, तब अनाज के बदले श्रमदान करके बनाया था। आज यह तालाब अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। भू-माफिया तालाब में मिट्टी डालकर इसे भर रहे हैं, ताकि प्लाट काटे जा सके, जो गलत है। वक्फ बोर्ड को 1991 में दी थी जमीन
MLA भारत भूषण बतरा ने बताया कि पीर बोधी की मजार होने के कारण कांग्रेस के समय 1991 में यह जमीन वक्फ बोर्ड को दी गई थी। वक्फ बोर्ड ने यह जमीन लीज पर दी थी, जिसके बाद भू-माफिया ने इस जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया। तालाब को भी पाटने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। 32.5 एकड़ में से अब बची मात्र 3 एकड़
भारत भूषण बतरा ने बताया कि ऐतिहासिक तालाब की यह जमीन करीब 32.5 एकड़ थी, जिसमें से 12 एकड़ पर तालाब और बाकी पर कृषि होती थी। लेकिन भू-माफिया व वक्फ बोर्ड की मिलीभगत के कारण अब यहां मात्र तीन से चार एकड़ जमीन ही रह गई है और अब भी तालाब में मिट्टी डालकर भरने का प्रयास किया जा रहा है। तालाब खत्म होने के कारण शुरू हुई पानी भरने की समस्या
विधायक ने बताया कि जब से तालाबों का अस्तित्व समाप्त हुआ है, तब से शहर में पानी भरने की समस्या पैदा हुई है। छोटूराम चौक के अलावा निचले क्षेत्रों में पानी भर रहा है, क्योंकि पानी निकासी के लि कोई जगह ही नहीं बची। पीर बोधी के ऐतिहासिक तालाब को बचाने की जरूरत है। सरकार अपने कब्जे में ले जमीन
भारत भूषण बतरा ने सरकार से मांग की कि पीर बोधी की जमीन को सरकार अपने कब्जे में ले और वक्फ बोर्ड के खिलाफ कार्रवाई करे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार पुराना धरोहरों को समाप्त नहीं किया जा सकता। ऐसे में तालाब की जमीन पर कब्जा करने वाले भू माफिया के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। बजट सत्र में 17 बिंदुओं को लेकर रखेंगे अपनी बात
MLA भारत भूषण बतरा ने बताया कि आने वाले बजट सत्र में 17 बिंदुओं को लेकर अपनी बात रखेंगे। इसको लेकर सीएम से भी समय मांगा गया है। राजीव गांधी खेल स्टेडियम के रखरखाव को लेकर भी सीएम से बात की जाएगी। वह अपने हलके के विकास की बात सरकार के सामने रखने के लिए तैयार है। गुजरात की पड़ताल में राहुल गांधी की बात सही
MLA भारत भूषण बतरा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि गुजरात की पड़ताल करते हुए राहुल गांधी की बात सही हो सकती है। विपक्ष के नेता पर कहा कि हरियाणा के नए प्रभारी आए हैं और जल्द ही विपक्ष का नेता घोषित कर दिया जाएगा। सभी विधायकों से बात हो चुकी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
