शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस को बताया टूटा हुआ तांगा:रोहतक में महिपाल बोले-चारों तरफ जुड़ रहे घोड़े, प्रतिपक्ष का नेता तक नहीं चुन सकते

शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस को बताया टूटा हुआ तांगा:रोहतक में महिपाल बोले-चारों तरफ जुड़ रहे घोड़े, प्रतिपक्ष का नेता तक नहीं चुन सकते

रोहतक जिले में आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के आर्य महासम्मेलन में पहुंचे प्रदेश के शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने कांग्रेस पर घेरते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने लोगों व कार्यकर्ताओं पर विश्वास नहीं है। अपने ही पार्टी के वर्करों पर भरोसा नहीं है, जिसके कारण कांग्रेस में अब कुछ नहीं बचा। टूटे हुए तांगे से ही कांग्रेस की तुलना
शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने कांग्रेस की तुलना टूटे हुए तांगे से करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसा टूटा हुआ तांगा बन चुकी है, जिसके चारों तरफ घोड़े जुड़े हुए हैं और कांग्रेस मंजिल तक पहुंचना चाहती है। जिसके चारों घोड़े अलग-अलग चार दिशा में जुड़े हो, वह मंजिल पर कैसे पहुंच सकता है। शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व में इस प्रकार की सोच ही नहीं बची कि वह कुछ ऐसा कर सके, जो उपलब्धि का कारण बने। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व ही खत्म होता जा रहा है। यही कारण है कि हरियाणा में आज तक नेता प्रतिपक्ष नहीं बन सका। क्योंकि इसके पीछे या तो आपसी फूट है या उनके नेताओं में योग्यता ही नहीं है। उचाना में दोबारा करवा लेते जांच
शिक्षामंत्री ने उचाना सीट पर 32 वोटों के अंतर से हार-जीत होने पर सुप्रीम कोर्ट के कटाक्ष को लेकर कहा कि उचाना में दोबारा जांच करवा लेते। 32 वोट ही तो थी, कितनी घट या बढ़ जाएंगी। इससे क्या फर्क पड़ने वाला है। जांच करवाने से हमने मना तो नहीं किया। बजट में हर क्षेत्र का रखा ध्यान
शिक्षामंत्री ढांडा ने कहा कि हरियाणा के बजट में हर वर्ग व हर क्षेत्र के लोगों का ध्यान रखा गया है। प्री बजट के दौरान लंबी चर्चा हुई और जो भी सुझाव आए, उनको बजट में शामिल किया गया। 17 मार्च को पेश होने वाले बजट में हर वर्ग को राहत देने का काम किया जाएगा। नई शिक्षा लागू कर युवाओं को करेंगे शिक्षित
महिपाल ढांडा ने कहा कि जब देश आजाद हुआ तो अंग्रेजों के सामने किसी के कहने पर दो शर्त रखी गई कि राज कांग्रेस लेगी और एजुकेशन पर कम्युनिस्टों का कब्जा होगा। एजुकेशन पर कम्युनिस्टों का कब्जा होने के कारण देश का दिमाग खराब किया गया। देश को आगे बढ़ने नहीं दिया। आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर देश के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। रोहतक जिले में आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के आर्य महासम्मेलन में पहुंचे प्रदेश के शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने कांग्रेस पर घेरते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने लोगों व कार्यकर्ताओं पर विश्वास नहीं है। अपने ही पार्टी के वर्करों पर भरोसा नहीं है, जिसके कारण कांग्रेस में अब कुछ नहीं बचा। टूटे हुए तांगे से ही कांग्रेस की तुलना
शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने कांग्रेस की तुलना टूटे हुए तांगे से करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसा टूटा हुआ तांगा बन चुकी है, जिसके चारों तरफ घोड़े जुड़े हुए हैं और कांग्रेस मंजिल तक पहुंचना चाहती है। जिसके चारों घोड़े अलग-अलग चार दिशा में जुड़े हो, वह मंजिल पर कैसे पहुंच सकता है। शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व में इस प्रकार की सोच ही नहीं बची कि वह कुछ ऐसा कर सके, जो उपलब्धि का कारण बने। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व ही खत्म होता जा रहा है। यही कारण है कि हरियाणा में आज तक नेता प्रतिपक्ष नहीं बन सका। क्योंकि इसके पीछे या तो आपसी फूट है या उनके नेताओं में योग्यता ही नहीं है। उचाना में दोबारा करवा लेते जांच
शिक्षामंत्री ने उचाना सीट पर 32 वोटों के अंतर से हार-जीत होने पर सुप्रीम कोर्ट के कटाक्ष को लेकर कहा कि उचाना में दोबारा जांच करवा लेते। 32 वोट ही तो थी, कितनी घट या बढ़ जाएंगी। इससे क्या फर्क पड़ने वाला है। जांच करवाने से हमने मना तो नहीं किया। बजट में हर क्षेत्र का रखा ध्यान
शिक्षामंत्री ढांडा ने कहा कि हरियाणा के बजट में हर वर्ग व हर क्षेत्र के लोगों का ध्यान रखा गया है। प्री बजट के दौरान लंबी चर्चा हुई और जो भी सुझाव आए, उनको बजट में शामिल किया गया। 17 मार्च को पेश होने वाले बजट में हर वर्ग को राहत देने का काम किया जाएगा। नई शिक्षा लागू कर युवाओं को करेंगे शिक्षित
महिपाल ढांडा ने कहा कि जब देश आजाद हुआ तो अंग्रेजों के सामने किसी के कहने पर दो शर्त रखी गई कि राज कांग्रेस लेगी और एजुकेशन पर कम्युनिस्टों का कब्जा होगा। एजुकेशन पर कम्युनिस्टों का कब्जा होने के कारण देश का दिमाग खराब किया गया। देश को आगे बढ़ने नहीं दिया। आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर देश के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर