प्लास्टिक से अच्छा कोई प्रोडक्ट नहीं:CIPET डीजी बोले- बस नमक मिर्च की तरह सही तरीके से यूज करें

प्लास्टिक से अच्छा कोई प्रोडक्ट नहीं:CIPET डीजी बोले- बस नमक मिर्च की तरह सही तरीके से यूज करें

मेरा व्यक्तिगत तौर पर यह मानना है कि प्लास्टिक से बढ़िया कोई प्रोडक्ट ही नहीं है। ये इनर्ट है, एक बैरियर का काम करता है और प्लास्टिक बेहद इकोनोमिकल है। जैसे घर में जब खाना बनाया जाता है तो नमक और मिर्च का समुचित मात्रा में उपयोग किया जाता हैं। ऐसे ही केमिकल इंडस्ट्री ने हम सभी को ये एक अच्छा प्रोडक्ट दिया। बस इसे सही तरीके से उपयोग करने के लिए जागरूक होना पड़ेगा। ये कहना है सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के महानिदेशक प्रो.शिशिर सिन्हा का। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक को पहले समझना जरूरी हैं, इसके बाद ही इसको लेकर किसी निष्कर्ष पर जाने की जरूरत हैं। इन 4R के जरिए, प्लास्टिक के बारे में बेहतर प्रयोग बिना किसी नुकसान के किया जा सकता है। R..recycle R..reuse R..refurbish R..rethinking कैंपस@लखनऊ सीरीज के 133वें एपिसोड में CIPET के महानिदेशक प्रो.शिशिर सिन्हा से खास बातचीत.. प्रो.शिशिर सिन्हा ने कहा- अब CIPET को लेकर लोगों की जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। देश दुनिया की कई यूनिवर्सिटी खुद से MOU करने की पहल कर रही हैं। लखनऊ में चल रही संस्थान के 16वें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने देश दुनिया के दिग्गज पहुंचे हैं। मेरा व्यक्तिगत तौर पर यह मानना है कि प्लास्टिक से बढ़िया कोई प्रोडक्ट ही नहीं है। ये इनर्ट है, एक बैरियर का काम करता है और प्लास्टिक बेहद इकोनोमिकल है। जैसे घर में जब खाना बनाया जाता है तो नमक और मिर्च का समुचित मात्रा में उपयोग किया जाता हैं। ऐसे ही केमिकल इंडस्ट्री ने हम सभी को ये एक अच्छा प्रोडक्ट दिया। बस इसे सही तरीके से उपयोग करने के लिए जागरूक होना पड़ेगा। ये कहना है सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के महानिदेशक प्रो.शिशिर सिन्हा का। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक को पहले समझना जरूरी हैं, इसके बाद ही इसको लेकर किसी निष्कर्ष पर जाने की जरूरत हैं। इन 4R के जरिए, प्लास्टिक के बारे में बेहतर प्रयोग बिना किसी नुकसान के किया जा सकता है। R..recycle R..reuse R..refurbish R..rethinking कैंपस@लखनऊ सीरीज के 133वें एपिसोड में CIPET के महानिदेशक प्रो.शिशिर सिन्हा से खास बातचीत.. प्रो.शिशिर सिन्हा ने कहा- अब CIPET को लेकर लोगों की जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। देश दुनिया की कई यूनिवर्सिटी खुद से MOU करने की पहल कर रही हैं। लखनऊ में चल रही संस्थान के 16वें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने देश दुनिया के दिग्गज पहुंचे हैं।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर