कुरुक्षेत्र में मिला युवक का शव:दाहिने हाथ पर लिखा संदीप, बांये पर महादेव-त्रिशूल का टैटू; नहीं हुई पहचान

कुरुक्षेत्र में मिला युवक का शव:दाहिने हाथ पर लिखा संदीप, बांये पर महादेव-त्रिशूल का टैटू; नहीं हुई पहचान

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में युवक का शव बरामद हुआ। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर घटनास्थल पर गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान की कोशिश शुरू कर दी। पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को अस्पताल भेज दिया। युवक के हाथ पर संदीप लिखा है। घटना कल देर शाम की है। हुडा चौकी इंचार्ज महेश कुमार के मुताबिक, राहगीरों से सूचना पाकर उसकी टीम जलेबी पुल के पास गई थी। यहां एक युवक की लाश पड़ी थी। युवक की उम्र 35 साल के आसपास रही होगी। पहचान के लिए युवक के पर्स और बैग को चेक किया, लेकिन इनसे कुछ खास जानकारी नहीं मिली। हाथ पर बना संदीप नाम का टैटू इंचार्ज ने बताया कि युवक के राइट हैंड पर संदीप नाम और लेफ्ट हैंड पर त्रिशूल के साथ महादेव का टैटू बना है। इससे पुलिस को उसकी पहचान करने में मदद मिल सकती है। प्राथमिक जांच में युवक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। उसने ब्लू कलर की टी-शर्ट डाली हुई थी। उसकी एक टांग पर काले रंग का धागा बंधा है। पोस्टमॉर्टम के लिए LNJP भेजा शव चौकी इंचार्ज ने कहा कि युवक की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए LNJP अस्पताल में भेज दिया है। अगर युवक की पहचान नहीं तो 72 घंटे के बाद उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस उसकी पहचान की कोशिश कर रही है। कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में युवक का शव बरामद हुआ। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर घटनास्थल पर गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान की कोशिश शुरू कर दी। पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को अस्पताल भेज दिया। युवक के हाथ पर संदीप लिखा है। घटना कल देर शाम की है। हुडा चौकी इंचार्ज महेश कुमार के मुताबिक, राहगीरों से सूचना पाकर उसकी टीम जलेबी पुल के पास गई थी। यहां एक युवक की लाश पड़ी थी। युवक की उम्र 35 साल के आसपास रही होगी। पहचान के लिए युवक के पर्स और बैग को चेक किया, लेकिन इनसे कुछ खास जानकारी नहीं मिली। हाथ पर बना संदीप नाम का टैटू इंचार्ज ने बताया कि युवक के राइट हैंड पर संदीप नाम और लेफ्ट हैंड पर त्रिशूल के साथ महादेव का टैटू बना है। इससे पुलिस को उसकी पहचान करने में मदद मिल सकती है। प्राथमिक जांच में युवक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। उसने ब्लू कलर की टी-शर्ट डाली हुई थी। उसकी एक टांग पर काले रंग का धागा बंधा है। पोस्टमॉर्टम के लिए LNJP भेजा शव चौकी इंचार्ज ने कहा कि युवक की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए LNJP अस्पताल में भेज दिया है। अगर युवक की पहचान नहीं तो 72 घंटे के बाद उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस उसकी पहचान की कोशिश कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर