दूसरा श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन 15 को

दूसरा श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन 15 को

लुधियाना| गलाडा ग्राउंड के नजदीक गुरुद्वारा सुखमनी साहिब फेज 2 अर्बन स्टेट दुगरी में श्री बाला जी सेवा समिति द्वारा दूसरा श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन 15 मार्च को होगा। संकीर्तन में बाबा का गुणगान भजन सम्राट कन्हैया मित्तल द्वारा होगा। कमेटी के अध्यक्ष पंकज सचदेवा ने बताया कि संकीर्तन में इत्र की वर्षा होगी। संकीर्तन का निमंत्रण समाजसेवी अनमोल क्वात्रा को दिया। इस मौके पर दीपक वर्मा, पवन सिंगला, अनिल चावला, पीयूष चावला, रोहित शर्मा, कृष्ण सचदेव आदि मौजूद रहे। लुधियाना| गलाडा ग्राउंड के नजदीक गुरुद्वारा सुखमनी साहिब फेज 2 अर्बन स्टेट दुगरी में श्री बाला जी सेवा समिति द्वारा दूसरा श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन 15 मार्च को होगा। संकीर्तन में बाबा का गुणगान भजन सम्राट कन्हैया मित्तल द्वारा होगा। कमेटी के अध्यक्ष पंकज सचदेवा ने बताया कि संकीर्तन में इत्र की वर्षा होगी। संकीर्तन का निमंत्रण समाजसेवी अनमोल क्वात्रा को दिया। इस मौके पर दीपक वर्मा, पवन सिंगला, अनिल चावला, पीयूष चावला, रोहित शर्मा, कृष्ण सचदेव आदि मौजूद रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर