हरियाणा के पानीपत में चार दिन से अपहरण की गई 10 साल की नाबालिग लड़की का शव मिला है। सोनीपत की नहर से बच्ची की डेड बॉडी पड़ी मिली। जिसकी सूचना पानीपत पुलिस को वहां से मिली। इसके बाद परिजनों के साथ शव की शिनाख्त करवाने के लिए पुलिस सोनीपत रवाना हो गई। इधर, बच्ची का शव मिलने की सूचना से ही लोगों ने 6 घंटे के भीतर दूसरी बार जाम लगा दिया है। गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा नारेबाजी कर जमकर कोसा। जाम से सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। SHO बोलें- पोस्टमॉर्टम में खुलेगा मौत का राज
इस बारे में किला थाना प्रभारी सुरेश का कहना है कि सोनीपत की पुलिस ने बच्ची का शव नहर से निकला है। पोस्टमॉर्टम सोनीपत में ही होगा। रेप के बाद हत्या है या मौत के अन्य कोई कारण है, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम के बाद ही होगा। पिता ने दो दिन पहले ही हत्या की जताई थी आशंका एसपी को दी शिकायत में पिता ने बताया था कि वह चार बच्चों का पिता है। उसकी एक बेटी 10 साल की है। जिसकी उसने 10 मार्च को किला थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। लेकिन अब उसे पता लगा है कि उसकी बेटी का अपहरण संदीप निवासी राम नगर, बबैल रोड ने किया है। जोकि हाली कॉलोनी में अपनी फास्टफूड की दुकान भी चलाता है। इसी करीब उनका मकान भी है। वह मौका लगते ही उसकी बेटी को उठाकर ले गया। जोकि पिछले दो दिनों से लापता है। पिता ने कहा कि उसे आशंका है कि संदीप उसकी बेटी को जान से मार सकता है। इसलिए जल्द से जल्द उसकी बेटी को बरामद किया जाए व संदीप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। हरियाणा के पानीपत में चार दिन से अपहरण की गई 10 साल की नाबालिग लड़की का शव मिला है। सोनीपत की नहर से बच्ची की डेड बॉडी पड़ी मिली। जिसकी सूचना पानीपत पुलिस को वहां से मिली। इसके बाद परिजनों के साथ शव की शिनाख्त करवाने के लिए पुलिस सोनीपत रवाना हो गई। इधर, बच्ची का शव मिलने की सूचना से ही लोगों ने 6 घंटे के भीतर दूसरी बार जाम लगा दिया है। गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा नारेबाजी कर जमकर कोसा। जाम से सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। SHO बोलें- पोस्टमॉर्टम में खुलेगा मौत का राज
इस बारे में किला थाना प्रभारी सुरेश का कहना है कि सोनीपत की पुलिस ने बच्ची का शव नहर से निकला है। पोस्टमॉर्टम सोनीपत में ही होगा। रेप के बाद हत्या है या मौत के अन्य कोई कारण है, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम के बाद ही होगा। पिता ने दो दिन पहले ही हत्या की जताई थी आशंका एसपी को दी शिकायत में पिता ने बताया था कि वह चार बच्चों का पिता है। उसकी एक बेटी 10 साल की है। जिसकी उसने 10 मार्च को किला थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। लेकिन अब उसे पता लगा है कि उसकी बेटी का अपहरण संदीप निवासी राम नगर, बबैल रोड ने किया है। जोकि हाली कॉलोनी में अपनी फास्टफूड की दुकान भी चलाता है। इसी करीब उनका मकान भी है। वह मौका लगते ही उसकी बेटी को उठाकर ले गया। जोकि पिछले दो दिनों से लापता है। पिता ने कहा कि उसे आशंका है कि संदीप उसकी बेटी को जान से मार सकता है। इसलिए जल्द से जल्द उसकी बेटी को बरामद किया जाए व संदीप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। हरियाणा | दैनिक भास्कर
