‘वो मरते समय पापा-पापा कहता रहा’:पिता बोले- कहता था आपके लिए खुशियां खरीदूंगा; आगरा में मैच देखते समय हुई थी हत्या

‘वो मरते समय पापा-पापा कहता रहा’:पिता बोले- कहता था आपके लिए खुशियां खरीदूंगा; आगरा में मैच देखते समय हुई थी हत्या

‘सिद्धांत मेरा बेटा नहीं बल्कि दोस्त था। वो मुझसे हर बात शेयर करता था। जब भी वो लेट होता तो मैं उसे डांटता था। डांट से बचने के लिए अपनी बहन को आगे कर देता था। उस दिन वो मेरे साथ बैठकर ही मैच देख रहा था। दोस्त का फोन आया तो आधे घंटे में आने की बात कहकर घर से निकला था। उस दिन उसकी पहली सैलरी आना वाली थी। कहता था कि पापा आपके के लिए खुशियां खरीदूंगा।’ ये कहना है कि आगरा के रहने वाले राजेश गोविंदम का। 9 मार्च को इंडिया-न्यूजीलैंड का फाइनल मैच आ रहा था। तभी लाइव मैच देखते समय उनके बेटे सिद्धांत की हत्या कर दी गई थी। राजेश का कहना है कि वो तड़पते-तड़पते पापा-पापा बुलाता रहा। दैनिक भास्कर एप की टीम सिद्धांत के घर पहुंची, उनके परिवार का दर्द जाना। पढ़िए रिपोर्ट… कई बार कॉल की, लेकिन उसने उठाई नहीं
दैनिक भास्कर से सिद्धांत के पिता राजेश गोविंदम ने बताया- उस दिन रात 8 बजे मैं और सिद्धांत मैच देख रहे थे। दोस्त का फोन आया तो वो मुझसे 500 रुपए लेकर गया। बोला कल सुबह जाना है तो अंडर गारमेंट खरीदने है। आधे घंटे में वापस आ जाएगा। करीब एक घंटे तक वो नहीं आया तो मैंने उसे फोन किया। फोन नहीं उठा। अक्सर रात को लेट होने पर वो मेरा फोन नहीं उठाता था, मैंने बेटी से कहा, उसका फोन भी नहीं उठ रहा। मैं घबराया हुआ था। उसका फोन नहीं उठा तो हमने उसके दोस्त के घर गए। वहां पर दोस्त के परिजन बोले की सिद्धांत के चोट लगी है। आप हमारे साथ थाने चलो। जैसे ही उन्होंने थाने की बात कही तो मुझे कुछ अजीब सा लगा। थाने से हमें एसएन भेज दिया गया। वहां पर उसके दोस्त मुझसे उसकी मौत की खबर छिपाते रहे। जब बेटे की हत्या हुई, मुझे बेचैनी सी लगी
राजेश गोविंदम ने बताया- सिद्धांत के दोस्तों ने कहा कि करीब साढे़ नौ बजे के आसपास उसको चाकू मारा गया। पता नहीं उस समय मेरे अचानक सीने में दर्द सा उठा। बहुत बेचैनी हुई। मेरा मुंह बिल्कुल सूख गया था। उसके दोस्त बता रहे थे कि वो पापा-पापा बोल रहा था। मेरा बेटा अक्सर दर्द में मुझे ही याद करता था। मैं घबराया हुआ था। उसका फोन नहीं उठा तो हमने उसके दोस्त के घर गए। वहां पर दोस्त के परिजन बोले की सिद्धांत के चोट लगी है। आप हमारे साथ थाने चलो। जैसे ही उन्होंने थाने की बात कही तो मुझे कुछ अजीब सा लगा। थाने से हमे एसएन भेज दिया गया। वहां पर उसके दोस्त मुझसे उसकी मौत की खबर छिपाते रहे। दरोगा ने कॉल कर मॉर्च्युरी बुलाया
राजेश गोविंदम ने बताया- मेरे पास एक दरोगा का फोन आया कि आप मॉर्च्युरी आ जाओ। मैं मॉर्च्युरी का मतलब नहीं जानता था। मुझे लगा किसी जगह का नाम होगा। मैं पूछता-पूछता जब वहां पहुंचा तो पोस्टमॉर्टम हाउस नाम पढ़कर मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई। रात ढाई बजे मुझे बताया गया कि बेटे की हत्या हुई है। मेरे हाथ में रखनी थी सैलरी
पीड़ित पिता ने बताया- सिद्धांत की एक महीने पहले ही जॉब लगी थी। वो वर्क फ्रॉम होम कर रहा था। उसने मुझसे कहा था कि जॉब के बारे में किसी को ना बताएं। जब सैलरी आ जाएगी तो वह मेरे हाथों में पैसे देते हुए सबको बताएगा। एक सप्ताह पहले ही उसको सैलरी अकाउंट अपडेट का मेल आया था। आज उसकी सैलरी आनी थी। मगर, सैलरी आने से पहले वो चला गया। मुझसे कहता था कि शादी करवाऊं
गाराजेश गोविंदम ने बताया-वो मुझसे दोस्त की तरह मजाक करता था। मैं उससे कहता था कि अब 25 साल में लग गया है, तेरे लिए लड़की तलाशता हूं तो वो मुझसे मजाक करता कि पापा पहले तुम्हारी शादी करवाऊंगा। पड़ोस में रहने वाले संदीप ने बताया सिद्धांत हंस मुख था। पूरी गली में सबसे मजाक करता था। बहुत सीधा था। अब जानिए पूरा मामला छात्र सिद्धांत (24) डीईआई कॉलेज से बीटेक कर रहा था। आवास विकास सेक्टर-7 सिकंदरा में रहता था। 9 मार्च दिन रविवार को वह अपने दोस्त शुभम गुप्ता, अपर्णा, सिद्धार्थ और पुष्पांजलि के साथ भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी का मैच देखने जेसीबी चौराहा पहुंचा। वहां चारों मोबाइल पर मैच देख रहे थे। रात 9 बजे बाइक सवार तीन युवक आए। छात्र के दोस्तों के मुताबिक, आरोपियों ने पूछा- यहां क्यों खड़े हो? फिर उन्होंने हम लोगों से रुपए मांगे। हम लोगों ने पैसे देने से मना कर दिया। फिर आरोपी मैच देखने का विरोध करने लगे। सिद्धांत ने विरोध किया, तो आरोपी भड़क गए। आरोपियों ने चाकू निकालकर सिद्धांत पर हमला कर दिया। पेट पर 5-6 वार किए। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। दोस्तों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। 10 मिनट में पुलिस पहुंची। सिद्धांत को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। DCP बोले- माचिस न देने पर मार डाला
DCP सिटी सोनम कुमार ने बताया- जिस जगह पर चारों दोस्त गए थे, वहां पर दहतोरा निवासी दिलीप, कन्हैया और बोदला निवासी अभिषेक शराब पी रहे थे। अभिषेक, सिद्धांत गोविंदम समेत अन्य से सिगरेट पीने के लिए माचिस मांगने गया था। मगर, वहां कहासुनी हो गई। इस पर मारपीट हो गई। कन्हैया ने बियर की बोतल से हमला किया। अभिषेक ने चाकू निकाल लिया। सिद्धांत की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी भाग गए। पुलिस ने सोमवार को दिलीप और कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया। ——————————- ये खबर भी पढ़ें :- अलीगढ़ में युवक को घेरकर पेट-पीठ पर मारी 7 गोली: 4 बदमाश बेखौफ होकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे अलीगढ़ में शुक्रवार तड़के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक से आए बदमाशों ने युवक को घर के पास घेर लिया। 8-9 राउंड फायर किए। युवक के पेट और पीठ में 7 गोली लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर ‘सिद्धांत मेरा बेटा नहीं बल्कि दोस्त था। वो मुझसे हर बात शेयर करता था। जब भी वो लेट होता तो मैं उसे डांटता था। डांट से बचने के लिए अपनी बहन को आगे कर देता था। उस दिन वो मेरे साथ बैठकर ही मैच देख रहा था। दोस्त का फोन आया तो आधे घंटे में आने की बात कहकर घर से निकला था। उस दिन उसकी पहली सैलरी आना वाली थी। कहता था कि पापा आपके के लिए खुशियां खरीदूंगा।’ ये कहना है कि आगरा के रहने वाले राजेश गोविंदम का। 9 मार्च को इंडिया-न्यूजीलैंड का फाइनल मैच आ रहा था। तभी लाइव मैच देखते समय उनके बेटे सिद्धांत की हत्या कर दी गई थी। राजेश का कहना है कि वो तड़पते-तड़पते पापा-पापा बुलाता रहा। दैनिक भास्कर एप की टीम सिद्धांत के घर पहुंची, उनके परिवार का दर्द जाना। पढ़िए रिपोर्ट… कई बार कॉल की, लेकिन उसने उठाई नहीं
दैनिक भास्कर से सिद्धांत के पिता राजेश गोविंदम ने बताया- उस दिन रात 8 बजे मैं और सिद्धांत मैच देख रहे थे। दोस्त का फोन आया तो वो मुझसे 500 रुपए लेकर गया। बोला कल सुबह जाना है तो अंडर गारमेंट खरीदने है। आधे घंटे में वापस आ जाएगा। करीब एक घंटे तक वो नहीं आया तो मैंने उसे फोन किया। फोन नहीं उठा। अक्सर रात को लेट होने पर वो मेरा फोन नहीं उठाता था, मैंने बेटी से कहा, उसका फोन भी नहीं उठ रहा। मैं घबराया हुआ था। उसका फोन नहीं उठा तो हमने उसके दोस्त के घर गए। वहां पर दोस्त के परिजन बोले की सिद्धांत के चोट लगी है। आप हमारे साथ थाने चलो। जैसे ही उन्होंने थाने की बात कही तो मुझे कुछ अजीब सा लगा। थाने से हमें एसएन भेज दिया गया। वहां पर उसके दोस्त मुझसे उसकी मौत की खबर छिपाते रहे। जब बेटे की हत्या हुई, मुझे बेचैनी सी लगी
राजेश गोविंदम ने बताया- सिद्धांत के दोस्तों ने कहा कि करीब साढे़ नौ बजे के आसपास उसको चाकू मारा गया। पता नहीं उस समय मेरे अचानक सीने में दर्द सा उठा। बहुत बेचैनी हुई। मेरा मुंह बिल्कुल सूख गया था। उसके दोस्त बता रहे थे कि वो पापा-पापा बोल रहा था। मेरा बेटा अक्सर दर्द में मुझे ही याद करता था। मैं घबराया हुआ था। उसका फोन नहीं उठा तो हमने उसके दोस्त के घर गए। वहां पर दोस्त के परिजन बोले की सिद्धांत के चोट लगी है। आप हमारे साथ थाने चलो। जैसे ही उन्होंने थाने की बात कही तो मुझे कुछ अजीब सा लगा। थाने से हमे एसएन भेज दिया गया। वहां पर उसके दोस्त मुझसे उसकी मौत की खबर छिपाते रहे। दरोगा ने कॉल कर मॉर्च्युरी बुलाया
राजेश गोविंदम ने बताया- मेरे पास एक दरोगा का फोन आया कि आप मॉर्च्युरी आ जाओ। मैं मॉर्च्युरी का मतलब नहीं जानता था। मुझे लगा किसी जगह का नाम होगा। मैं पूछता-पूछता जब वहां पहुंचा तो पोस्टमॉर्टम हाउस नाम पढ़कर मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई। रात ढाई बजे मुझे बताया गया कि बेटे की हत्या हुई है। मेरे हाथ में रखनी थी सैलरी
पीड़ित पिता ने बताया- सिद्धांत की एक महीने पहले ही जॉब लगी थी। वो वर्क फ्रॉम होम कर रहा था। उसने मुझसे कहा था कि जॉब के बारे में किसी को ना बताएं। जब सैलरी आ जाएगी तो वह मेरे हाथों में पैसे देते हुए सबको बताएगा। एक सप्ताह पहले ही उसको सैलरी अकाउंट अपडेट का मेल आया था। आज उसकी सैलरी आनी थी। मगर, सैलरी आने से पहले वो चला गया। मुझसे कहता था कि शादी करवाऊं
गाराजेश गोविंदम ने बताया-वो मुझसे दोस्त की तरह मजाक करता था। मैं उससे कहता था कि अब 25 साल में लग गया है, तेरे लिए लड़की तलाशता हूं तो वो मुझसे मजाक करता कि पापा पहले तुम्हारी शादी करवाऊंगा। पड़ोस में रहने वाले संदीप ने बताया सिद्धांत हंस मुख था। पूरी गली में सबसे मजाक करता था। बहुत सीधा था। अब जानिए पूरा मामला छात्र सिद्धांत (24) डीईआई कॉलेज से बीटेक कर रहा था। आवास विकास सेक्टर-7 सिकंदरा में रहता था। 9 मार्च दिन रविवार को वह अपने दोस्त शुभम गुप्ता, अपर्णा, सिद्धार्थ और पुष्पांजलि के साथ भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी का मैच देखने जेसीबी चौराहा पहुंचा। वहां चारों मोबाइल पर मैच देख रहे थे। रात 9 बजे बाइक सवार तीन युवक आए। छात्र के दोस्तों के मुताबिक, आरोपियों ने पूछा- यहां क्यों खड़े हो? फिर उन्होंने हम लोगों से रुपए मांगे। हम लोगों ने पैसे देने से मना कर दिया। फिर आरोपी मैच देखने का विरोध करने लगे। सिद्धांत ने विरोध किया, तो आरोपी भड़क गए। आरोपियों ने चाकू निकालकर सिद्धांत पर हमला कर दिया। पेट पर 5-6 वार किए। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। दोस्तों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। 10 मिनट में पुलिस पहुंची। सिद्धांत को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। DCP बोले- माचिस न देने पर मार डाला
DCP सिटी सोनम कुमार ने बताया- जिस जगह पर चारों दोस्त गए थे, वहां पर दहतोरा निवासी दिलीप, कन्हैया और बोदला निवासी अभिषेक शराब पी रहे थे। अभिषेक, सिद्धांत गोविंदम समेत अन्य से सिगरेट पीने के लिए माचिस मांगने गया था। मगर, वहां कहासुनी हो गई। इस पर मारपीट हो गई। कन्हैया ने बियर की बोतल से हमला किया। अभिषेक ने चाकू निकाल लिया। सिद्धांत की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी भाग गए। पुलिस ने सोमवार को दिलीप और कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया। ——————————- ये खबर भी पढ़ें :- अलीगढ़ में युवक को घेरकर पेट-पीठ पर मारी 7 गोली: 4 बदमाश बेखौफ होकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे अलीगढ़ में शुक्रवार तड़के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक से आए बदमाशों ने युवक को घर के पास घेर लिया। 8-9 राउंड फायर किए। युवक के पेट और पीठ में 7 गोली लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर