मानेसर में मेयर पति बोले- हमने खट्टर को हराया:राव इंद्रजीत से मुलाकात कर कहा- वे हमारे राजा साहब, आदेश देंगे तो बीजेपी जॉइन करुंगा

मानेसर में मेयर पति बोले- हमने खट्टर को हराया:राव इंद्रजीत से मुलाकात कर कहा- वे हमारे राजा साहब, आदेश देंगे तो बीजेपी जॉइन करुंगा

गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम से नवनिर्वाचित मेयर डा. इंद्रजीत के पति राकेश हयातपुर ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री और सांसद राव इंद्रजीत से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। केंद्रीय मंत्री ने भी उन्हें जीत की बधाई दी। मुलाकात के कुछ देर बाद ही केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली और कहा कि मानेसर की निर्दलीय पार्षद और मेयर के पति राकेश हयातपुर को जीत की बधाई। बता दें कि राकेश हयातपुर चुनाव के दौरान शुरू से ही खुद को राव इंद्रजीत का कार्यकर्ता बता रहे थे। मानेसर में वही होगा, जो राव इंद्रजीत चाहेंगे राकेश हयातपुर ने कहा कि इस चुनाव में हमने मनोहर लाल खट्टर को हराया है और राव इंद्रजीत सिंह की इसमें जीत हुई है। हम राव इंद्रजीत के कार्यकर्ता हैं और वो हमारे राजा साहब हैं। भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी राव इंद्रजीत आदेश करेंगे हम करेंगे। मानेसर में वही होगा, जो वो चाहेंगे, अभी तक उनकी तरफ से बीजेपी में शामिल होने का आदेश नहीं हुआ है। हम उनसे आशीर्वाद लेने के लिए गए थे। गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम से नवनिर्वाचित मेयर डा. इंद्रजीत के पति राकेश हयातपुर ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री और सांसद राव इंद्रजीत से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। केंद्रीय मंत्री ने भी उन्हें जीत की बधाई दी। मुलाकात के कुछ देर बाद ही केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली और कहा कि मानेसर की निर्दलीय पार्षद और मेयर के पति राकेश हयातपुर को जीत की बधाई। बता दें कि राकेश हयातपुर चुनाव के दौरान शुरू से ही खुद को राव इंद्रजीत का कार्यकर्ता बता रहे थे। मानेसर में वही होगा, जो राव इंद्रजीत चाहेंगे राकेश हयातपुर ने कहा कि इस चुनाव में हमने मनोहर लाल खट्टर को हराया है और राव इंद्रजीत सिंह की इसमें जीत हुई है। हम राव इंद्रजीत के कार्यकर्ता हैं और वो हमारे राजा साहब हैं। भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी राव इंद्रजीत आदेश करेंगे हम करेंगे। मानेसर में वही होगा, जो वो चाहेंगे, अभी तक उनकी तरफ से बीजेपी में शामिल होने का आदेश नहीं हुआ है। हम उनसे आशीर्वाद लेने के लिए गए थे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर