शिरोमणि अकाली दल की मैंबरशिप ड्राइव को शुरू करने के मकसद से श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से जारी कमेटी आज मंगलवार अमृतसर पहुंच रही है। गोल्डन टेंपल में पहुंच कमेटी श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास करेगी और उसके बाद मैंबरशिप ड्राइव को शुरू कर देगी। वहीं, अकाली दल की वर्किंग कमेटी ने उन्हें ऐसा करने से मना किया है। अकाली दल की वर्किंग कमेटी ने श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से बनाई गई भर्ती कमेटी पर सवाल उठाए हैं। डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने आरोप लगाया है कि काम करने वाले दो सदस्य हरजिंदर सिंह धामी व प्रो. कृपाल सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। अन्य दिल्ली के इशारों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने भर्ती कमेटी की तरफ से जारी फॉर्म में कमियों को बताया। उन्होंने कहा कि फॉर्म पर शिरोमणि अकाली दल का नाम तक पूरा नहीं लिखा। एक जगह अकाली दल लिखा है, लेकिन भर्ती कमेटी बता दे कि अकाली दल कब रजिस्टर हुई और कहां रजिस्टर हुई। कमेटी पैसे कहां जमा करवाएगी डॉ. चीमा ने कहा कि फॉर्म पर अकाली दल 5 मेंबर कमेटी की बात कही गई है, लेकिन अकाली दल की तरफ से सात सदस्यों की कमेटी बनाई गई थी। शिरोमणि अकाली दल के वक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने आरोप लगाया कि अगर ये कमेटी भर्ती कर रही है तो फॉर्म पर पता व फोन नंबर क्यों नहीं दिए गए। इतना ही नहीं, कमेटी जो पैसे इकट्ठे करेगी, उसे कहां जमा करवाएगी। अकाली दल ने कमेटी सदस्यों को दी थी जिम्मेदारियां डॉ. चीमा ने कहा था कि वर्किंग कमेटी पहले ही पूर्व जत्थेदार को चुनौतियों के बारे में बता चुकी थी। अगर अकाली दल धर्म से प्रेरित होकर भर्ती करती है तो विरोधी पार्टी की मान्यता को रद्द कर सकते हैं। जिस पर अकाल तख्त ने कमेटी को बातचीत करने के लिए भी कहा था। अकाली दल ने सभी भर्ती कमेटी सदस्यों को भर्ती मुहीम में पद दिए गए थे, लेकिन ये नहीं माने। शिरोमणि अकाली दल की मैंबरशिप ड्राइव को शुरू करने के मकसद से श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से जारी कमेटी आज मंगलवार अमृतसर पहुंच रही है। गोल्डन टेंपल में पहुंच कमेटी श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास करेगी और उसके बाद मैंबरशिप ड्राइव को शुरू कर देगी। वहीं, अकाली दल की वर्किंग कमेटी ने उन्हें ऐसा करने से मना किया है। अकाली दल की वर्किंग कमेटी ने श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से बनाई गई भर्ती कमेटी पर सवाल उठाए हैं। डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने आरोप लगाया है कि काम करने वाले दो सदस्य हरजिंदर सिंह धामी व प्रो. कृपाल सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। अन्य दिल्ली के इशारों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने भर्ती कमेटी की तरफ से जारी फॉर्म में कमियों को बताया। उन्होंने कहा कि फॉर्म पर शिरोमणि अकाली दल का नाम तक पूरा नहीं लिखा। एक जगह अकाली दल लिखा है, लेकिन भर्ती कमेटी बता दे कि अकाली दल कब रजिस्टर हुई और कहां रजिस्टर हुई। कमेटी पैसे कहां जमा करवाएगी डॉ. चीमा ने कहा कि फॉर्म पर अकाली दल 5 मेंबर कमेटी की बात कही गई है, लेकिन अकाली दल की तरफ से सात सदस्यों की कमेटी बनाई गई थी। शिरोमणि अकाली दल के वक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने आरोप लगाया कि अगर ये कमेटी भर्ती कर रही है तो फॉर्म पर पता व फोन नंबर क्यों नहीं दिए गए। इतना ही नहीं, कमेटी जो पैसे इकट्ठे करेगी, उसे कहां जमा करवाएगी। अकाली दल ने कमेटी सदस्यों को दी थी जिम्मेदारियां डॉ. चीमा ने कहा था कि वर्किंग कमेटी पहले ही पूर्व जत्थेदार को चुनौतियों के बारे में बता चुकी थी। अगर अकाली दल धर्म से प्रेरित होकर भर्ती करती है तो विरोधी पार्टी की मान्यता को रद्द कर सकते हैं। जिस पर अकाल तख्त ने कमेटी को बातचीत करने के लिए भी कहा था। अकाली दल ने सभी भर्ती कमेटी सदस्यों को भर्ती मुहीम में पद दिए गए थे, लेकिन ये नहीं माने। पंजाब | दैनिक भास्कर
