कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘कुछ लोगों ने देश का…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Kunal Kamra Controversy:</strong> महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> के नाम लिए बिना की गई विवादित टिप्पणी को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. इस मामले को लेकर मुंबई की खार पुलिस ने कॉमेडियन को समन भेजा है. वहीं अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने इस मामले पर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एएनआई के साथ इंटरव्यू के दौरान ये बयान दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी ने कुणाल कामरा द्वारा की गई टिप्पणी पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘आपकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता किसी दूसरे पर व्यक्तिगत प्रहार करने के लिए नहीं हो सकती है. दुर्भाग्य है कि कुछ लोगों ने देश का चीर हरण करना, विभाजन की खाईं को और चौड़ी करने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को अपना जन्म सिद्ध अधिकार मान लिया है.'</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”>EP-276 with Yogi Adityanath premieres tomorrow on YouTube at 10 AM IST<br /><br />”People have treated freedom of speech as a birthright to divide the country further.” — U.P CM Yogi Adityanath on the Kunal Kamra controversy<br /><br />”DK Shivakumar is saying exactly what he has inherited from… <a href=”https://t.co/XHUyYg7sc2″>pic.twitter.com/XHUyYg7sc2</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1904433017365406024?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 25, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>जबकि कुणाल कामरा विवाद पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, “आप कोई भी हो लेकिन किसी का अपमान करना. एक व्यक्ति जिसके लिए उसकी इज्जत ही सब कुछ है और आप उसका अपमान कर रहे हैं. ये लोग कौन हैं? कॉमेडी के नाम पर गाली देना, लोगों का मज़ाक उड़ाना. हमें सोचना चाहिए कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-mp-anand-bhadauriya-did-not-like-the-increase-in-salary-of-mp-2911497″><strong>सपा सांसद को पसंद नहीं आई सांसदों के सैलरी की बढ़ोतरी! कहा- वेतन और भत्ते नहीं, निधि बढ़ाइए</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं पुलिस ने कामरा को मामले की जांच के लिए उपस्थित होने के लिए समन भेजा है. दरअसल, कुणाल कामरा महाराष्ट्र से बाहर हैं, इसलिए यह समन उन्हें व्हाट्सएप पर भी भेजा गया है. कुणाल कामरा को मंगलवार की सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. साथ ही, खार पुलिस की एक टीम सोमवार को कुणाल कामरा के घर गई और उनके माता-पिता को भी समन की एक प्रति दी.</p>