<p style=”text-align: justify;”><strong>Yogeshwar Dutt On Vinesh Phogat:</strong> बीजेपी नेता और पहलवान योगेश्वर दत्त ने कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट पर निशाना है. योगेश्वर दत्त ने कहा कि 4-5 महीने पहले सम्मान को सरकार के मुंह पर मारने की बात करने वाली अब सरकार को विधानसभा में याद दिला रहीं हैं कि आपने सम्मान देने की बात कही थी, मुझे बेटी बोला था. मैंने वही चीजें याद दिलाई हैं कि चार महीने पहले जो आपका अहंकार था, वो क्यों था?</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”सरकार ने बेटी मानकर आपको सम्मान देने की बात की थी लेकिन आपने भरी सभा में इस तरह का बयान दिया और अब विधानसभा में ये चीजें बोलती हैं. योगेश्वर दत्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”समय बहुत बलवान होता है. अहंकार में आकर सम्मान राशि को सरकार के मुंह पे मारने की बात करने वाले आज उसी राशि को पाने के लिए विधानसभा में गिड़गिड़ा रही हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>समय बहुत बलवान होता है!!<br /><br />अहंकार में आकर सम्मान राशि को सरकार के मुँह पे मारने की बात करने वाले आज उसी राशि (पैसे) को पाने के लिए विधानसभा में गिड़गिड़ा रहे हैं।<a href=”https://twitter.com/hashtag/Haryana?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Haryana</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/CabinetDecisions?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#CabinetDecisions</a></p>
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) <a href=”https://twitter.com/DuttYogi/status/1906192867300606417?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 30, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मैंने कभी नहीं कहा कि आप सम्मान मत लीजिए'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जब उनसे पूछा गया कि क्या विनेश फोगाट को ये सम्मान नहीं लेना चाहिए? इस सवाल पर योगेश्वर दत्त ने कहा, ”सम्मान सरकार दे रही है तो लेना चाहिए. मैंने कभी नहीं कहा कि आप सम्मान मत लीजिए. मैंने सिर्फ इतना कहा कि चार महीने पहले इतनी बड़ी-बड़ी बातें बोलतीं थीं, अहंकार में आ गईं थी. मैंने कहा कि इतनी बड़ी-बड़ी बातें नहीं बोलनी चाहिए. कोई सम्मान करता है तो अच्छी बात है. सम्मान का अपमान नहीं होना चाहिए.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Rohtak, Haryana: On Congress MLA and wrestler Vinesh Phogat, Wrestler and BJP leader Yogeshwar Dutt says, “…It is her fault that she could not win a medal (in Paris Olympics) and if she is saying that it was a conspiracy, then she should reveal the conspiracy. If she… <a href=”https://t.co/giZJyZcRaV”>pic.twitter.com/giZJyZcRaV</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1906657884961968198?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 31, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि वो सम्मान का अनादर न करे'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”यह उनकी गलती है कि वह (पेरिस ओलंपिक में) पदक नहीं जीत सकीं और अगर वह कह रही हैं कि यह एक साजिश थी, तो उन्हें साजिश का खुलासा करना चाहिए. अगर वह लोगों से माफी मांगतीं कि वह पदक नहीं जीत सकीं, तो उनका सम्मान बढ़ जाता. उसके बाद भी, राज्य सरकार ने घोषणा की कि उन्हें सिल्वर मेडल विजेता की तरह सम्मानित किया जाएगा. खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि वह दिए जा रहे सम्मान का आदर करें. उसका अनादर न करें.”</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Yogeshwar Dutt On Vinesh Phogat:</strong> बीजेपी नेता और पहलवान योगेश्वर दत्त ने कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट पर निशाना है. योगेश्वर दत्त ने कहा कि 4-5 महीने पहले सम्मान को सरकार के मुंह पर मारने की बात करने वाली अब सरकार को विधानसभा में याद दिला रहीं हैं कि आपने सम्मान देने की बात कही थी, मुझे बेटी बोला था. मैंने वही चीजें याद दिलाई हैं कि चार महीने पहले जो आपका अहंकार था, वो क्यों था?</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”सरकार ने बेटी मानकर आपको सम्मान देने की बात की थी लेकिन आपने भरी सभा में इस तरह का बयान दिया और अब विधानसभा में ये चीजें बोलती हैं. योगेश्वर दत्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”समय बहुत बलवान होता है. अहंकार में आकर सम्मान राशि को सरकार के मुंह पे मारने की बात करने वाले आज उसी राशि को पाने के लिए विधानसभा में गिड़गिड़ा रही हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>समय बहुत बलवान होता है!!<br /><br />अहंकार में आकर सम्मान राशि को सरकार के मुँह पे मारने की बात करने वाले आज उसी राशि (पैसे) को पाने के लिए विधानसभा में गिड़गिड़ा रहे हैं।<a href=”https://twitter.com/hashtag/Haryana?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Haryana</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/CabinetDecisions?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#CabinetDecisions</a></p>
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) <a href=”https://twitter.com/DuttYogi/status/1906192867300606417?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 30, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मैंने कभी नहीं कहा कि आप सम्मान मत लीजिए'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जब उनसे पूछा गया कि क्या विनेश फोगाट को ये सम्मान नहीं लेना चाहिए? इस सवाल पर योगेश्वर दत्त ने कहा, ”सम्मान सरकार दे रही है तो लेना चाहिए. मैंने कभी नहीं कहा कि आप सम्मान मत लीजिए. मैंने सिर्फ इतना कहा कि चार महीने पहले इतनी बड़ी-बड़ी बातें बोलतीं थीं, अहंकार में आ गईं थी. मैंने कहा कि इतनी बड़ी-बड़ी बातें नहीं बोलनी चाहिए. कोई सम्मान करता है तो अच्छी बात है. सम्मान का अपमान नहीं होना चाहिए.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Rohtak, Haryana: On Congress MLA and wrestler Vinesh Phogat, Wrestler and BJP leader Yogeshwar Dutt says, “…It is her fault that she could not win a medal (in Paris Olympics) and if she is saying that it was a conspiracy, then she should reveal the conspiracy. If she… <a href=”https://t.co/giZJyZcRaV”>pic.twitter.com/giZJyZcRaV</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1906657884961968198?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 31, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि वो सम्मान का अनादर न करे'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”यह उनकी गलती है कि वह (पेरिस ओलंपिक में) पदक नहीं जीत सकीं और अगर वह कह रही हैं कि यह एक साजिश थी, तो उन्हें साजिश का खुलासा करना चाहिए. अगर वह लोगों से माफी मांगतीं कि वह पदक नहीं जीत सकीं, तो उनका सम्मान बढ़ जाता. उसके बाद भी, राज्य सरकार ने घोषणा की कि उन्हें सिल्वर मेडल विजेता की तरह सम्मानित किया जाएगा. खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि वह दिए जा रहे सम्मान का आदर करें. उसका अनादर न करें.”</p> हरियाणा लैंबोर्गिनी से 2 श्रमिकों को टक्कर मारने वाले दीपक को मिली बेल, चुप्पी साधे कोर्ट से बाहर निकला और…
Haryana News: योगेश्वर दत्त का कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट पर निशाना, ‘विधानसभा में गिड़गिड़ा…’
