उत्तराखंड के CM आज पटियाला में:भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर के पक्ष में 3 जनसभाएं करेंगे, सुरक्षा पहरना रहेगा मजबूत

उत्तराखंड के CM आज पटियाला में:भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर के पक्ष में 3 जनसभाएं करेंगे, सुरक्षा पहरना रहेगा मजबूत

पंजाब में एक जून को आखिरी चरण में लोकसभा होने हैं। ऐसे में अब सभी पार्टियों के दिग्गज नेता व स्टार प्रचारकों ने पंजाब का रुख कर लिया है। इसी कड़ी में आज उत्तराखंड के सीएम व भाजपा नेता पुष्कर धामी पटियाला लोकसभा में हलके में पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह भाजपा की उम्मीदवार परनीत कौर के पक्ष में तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, किसानों के संघर्ष के चलते पुलिस की तरफ से सुरक्षा के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। क्योंकि ग्रामीण एरिया में भी इनके प्रोग्राम है। ऐसे तय हुई है धामी की जनसभाएं पुष्कर धामी परनीत कौर के लिए कुल तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह दोपहर 12.30 बजे जीरकपुर पहुंचेंगे। जहां पर वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद बाद शाम साढ़े पांच बजे उनकी जनसभा राजपुरा में रहेगी, इसके बाद उनकी एक जनसभा पटियाला रूरल में तय है। हालांकि गर्मी ज्यादा है, ऐसे में प्रोग्राम में थोड़ा बहुत बदलाव तय माना जा रहा है। परनीत कौर के पक्ष में इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली करके गए हैं। पटियाला लोकसभा हलके के समीकरण पटियाला लोकसभा हलके को पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर का गढ़ कहा जाता है। इस हलके से उनकी पत्नी परनीत कौर कांग्रेस की टिकट पर चार बार चुनाव जीत चुकी हैं। साथ ही केंद्र में मंत्री तक रह चुकी हैं। हालांकि वह इस बार 6वीं बार भाजपा की से चुनावी मैदान में हैं। जबकि कांग्रेस ने आप के पूर्व नेता धर्मवीर गांधी को मैदान में उतारा है। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने सेहत मंत्री बलबीर सिंह और शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने एनके शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में इस लोकसभा हलके की 9 विधानसभा सीटों में सभी पर आप का कब्जा है। पटियाला हलके में कुल वोटरों की गिनती 1796352 है, जिनमें से 939319 पुरुष व 8,56,955 महिलाएं और 78 थर्ड जेंडर हैं। पंजाब में एक जून को आखिरी चरण में लोकसभा होने हैं। ऐसे में अब सभी पार्टियों के दिग्गज नेता व स्टार प्रचारकों ने पंजाब का रुख कर लिया है। इसी कड़ी में आज उत्तराखंड के सीएम व भाजपा नेता पुष्कर धामी पटियाला लोकसभा में हलके में पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह भाजपा की उम्मीदवार परनीत कौर के पक्ष में तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, किसानों के संघर्ष के चलते पुलिस की तरफ से सुरक्षा के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। क्योंकि ग्रामीण एरिया में भी इनके प्रोग्राम है। ऐसे तय हुई है धामी की जनसभाएं पुष्कर धामी परनीत कौर के लिए कुल तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह दोपहर 12.30 बजे जीरकपुर पहुंचेंगे। जहां पर वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद बाद शाम साढ़े पांच बजे उनकी जनसभा राजपुरा में रहेगी, इसके बाद उनकी एक जनसभा पटियाला रूरल में तय है। हालांकि गर्मी ज्यादा है, ऐसे में प्रोग्राम में थोड़ा बहुत बदलाव तय माना जा रहा है। परनीत कौर के पक्ष में इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली करके गए हैं। पटियाला लोकसभा हलके के समीकरण पटियाला लोकसभा हलके को पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर का गढ़ कहा जाता है। इस हलके से उनकी पत्नी परनीत कौर कांग्रेस की टिकट पर चार बार चुनाव जीत चुकी हैं। साथ ही केंद्र में मंत्री तक रह चुकी हैं। हालांकि वह इस बार 6वीं बार भाजपा की से चुनावी मैदान में हैं। जबकि कांग्रेस ने आप के पूर्व नेता धर्मवीर गांधी को मैदान में उतारा है। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने सेहत मंत्री बलबीर सिंह और शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने एनके शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में इस लोकसभा हलके की 9 विधानसभा सीटों में सभी पर आप का कब्जा है। पटियाला हलके में कुल वोटरों की गिनती 1796352 है, जिनमें से 939319 पुरुष व 8,56,955 महिलाएं और 78 थर्ड जेंडर हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर