डेरा स्वर्गीय हीरा महंत में मां भगवती पूजा की

डेरा स्वर्गीय हीरा महंत में मां भगवती पूजा की

अमृतसर| बाजार खिलौ​नियां वाला स्थित डेरा स्वर्गीय हीरा महंत में चैत्र नवरात्र में मां भगवती की पूजा अर्चना की गई। शाम 8 से 11 बजे तक चली पूजा दौरान भजन संकीर्तन भी किया गया। इस मौके पर भजन गायक विजय महक की ओर से माता रानी के भजन गाकर सभी को नचाया। भक्तों ने माता रानी को कई प्रकार का प्रसाद चढ़ाया जिसका भोग लगाकर उसका प्रसाद बांटा। इस मौके पर काली माता मंदिर के सेवादार साहिल चोपड़ा, विक्की कुमार ने मिलकर पवित्र ज्योति जलाई। अमृतसर| बाजार खिलौ​नियां वाला स्थित डेरा स्वर्गीय हीरा महंत में चैत्र नवरात्र में मां भगवती की पूजा अर्चना की गई। शाम 8 से 11 बजे तक चली पूजा दौरान भजन संकीर्तन भी किया गया। इस मौके पर भजन गायक विजय महक की ओर से माता रानी के भजन गाकर सभी को नचाया। भक्तों ने माता रानी को कई प्रकार का प्रसाद चढ़ाया जिसका भोग लगाकर उसका प्रसाद बांटा। इस मौके पर काली माता मंदिर के सेवादार साहिल चोपड़ा, विक्की कुमार ने मिलकर पवित्र ज्योति जलाई।   पंजाब | दैनिक भास्कर