‘नीतीश बाबू! वक्फ कोई चंदा नहीं, जो…’, इमरान प्रतापगढ़ी का भाषण शेयर कर बिहार कांग्रेस ने साधा निशाना

‘नीतीश बाबू! वक्फ कोई चंदा नहीं, जो…’, इमरान प्रतापगढ़ी का भाषण शेयर कर बिहार कांग्रेस ने साधा निशाना

<p style=”text-align: justify;”><strong>Waqf Bill News: </strong>गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया. लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी यह बिल पास हो गया. इस दौरान संसद में पक्ष और विपक्ष की ओर से जोरदार बहस देखने को मिली. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने अपने भाषण में कई पार्टियों पर नाम लेते हुए भी निशाना साधा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अब वक्फ बिल पर इमरान प्रतापगढ़ी का भाषण वायरल हो रहा है. उन्होंने एनडीए गठबंधन में शामिल लगभग हर पार्टी पर शायराना अंदाज में निशाना साधा. उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार हों, चंद्रबाबू नायडू हों, जयंत चौधरी हों, चिराग पासवान हों, देवेगौड़ा हों या जीतनराम मांझी हों…सबको समझना पड़ेगा कि जब जंगल में आग लगती है तो न वो बरगद बचते हैं जो हवा को आंधी में तबदील करते हैं, न वो बांस बचते हैं जो आपसी रगड़ से चिंगारी पैदा करते हैं. मैं आज जद पे अगर हूं तो खुश-गुमान न हो, चराग सब के बुझेंगे हवा किसी की नहीं”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिल पर बोलने के लिए एक भी मुस्लिम सांसद नहीं- इमरान प्रतापगढ़ी</strong><br />इस भाषण में उन्होंने कहा कि जिस बिल को बीजेपी सरकार मुस्लिमों के हित का बता रही है, उसी बिल पर बात करने के लिए बीजेपी के पास एक भी मुस्लिम समुदाय का सांसद नहीं है, जो पार्टी (BJP) वक्फ बिल को मुस्लिम महिलाओं के लिए बता रही है, उसी पार्टी के पास न तो लोकसभा, राज्यसभा और न ही देश के किसी भी विधानसभा में एक भी मुस्लिम महिला सांसद या विधायक है.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>”नीतीश बाबू! वक़्फ़ कोई चंदा नहीं,<br />जो सियासत की थाली में परोस दिया जाए!”<a href=”https://twitter.com/hashtag/WaqfAmendmentBill?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WaqfAmendmentBill</a> <a href=”https://t.co/lIt9gwvEty”>pic.twitter.com/lIt9gwvEty</a></p>
&mdash; Bihar Congress (@INCBihar) <a href=”https://twitter.com/INCBihar/status/1908013692291264656?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 4, 2025</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिहर कांग्रेस ने साधा नीतीश पर निशाना</strong><br />दूसरी तरफ बिहार कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी के इस भाषण को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. इस पोस्ट के साथ बिहार के सीएम और एनडीए गठबंधन में शामिल जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बिहार कांग्रेस ने लिखा, “नीतीश बाबू! वक्फ कोई चंदा नहीं, जो सियासत की थाली में परोस दिया जाए!” बता दें कि इस साल के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बिल का विधानसभा चुनाव पर क्या असर पड़ता है ये तो वक्त ही बताएगा.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Waqf Bill News: </strong>गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया. लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी यह बिल पास हो गया. इस दौरान संसद में पक्ष और विपक्ष की ओर से जोरदार बहस देखने को मिली. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने अपने भाषण में कई पार्टियों पर नाम लेते हुए भी निशाना साधा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अब वक्फ बिल पर इमरान प्रतापगढ़ी का भाषण वायरल हो रहा है. उन्होंने एनडीए गठबंधन में शामिल लगभग हर पार्टी पर शायराना अंदाज में निशाना साधा. उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार हों, चंद्रबाबू नायडू हों, जयंत चौधरी हों, चिराग पासवान हों, देवेगौड़ा हों या जीतनराम मांझी हों…सबको समझना पड़ेगा कि जब जंगल में आग लगती है तो न वो बरगद बचते हैं जो हवा को आंधी में तबदील करते हैं, न वो बांस बचते हैं जो आपसी रगड़ से चिंगारी पैदा करते हैं. मैं आज जद पे अगर हूं तो खुश-गुमान न हो, चराग सब के बुझेंगे हवा किसी की नहीं”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिल पर बोलने के लिए एक भी मुस्लिम सांसद नहीं- इमरान प्रतापगढ़ी</strong><br />इस भाषण में उन्होंने कहा कि जिस बिल को बीजेपी सरकार मुस्लिमों के हित का बता रही है, उसी बिल पर बात करने के लिए बीजेपी के पास एक भी मुस्लिम समुदाय का सांसद नहीं है, जो पार्टी (BJP) वक्फ बिल को मुस्लिम महिलाओं के लिए बता रही है, उसी पार्टी के पास न तो लोकसभा, राज्यसभा और न ही देश के किसी भी विधानसभा में एक भी मुस्लिम महिला सांसद या विधायक है.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>”नीतीश बाबू! वक़्फ़ कोई चंदा नहीं,<br />जो सियासत की थाली में परोस दिया जाए!”<a href=”https://twitter.com/hashtag/WaqfAmendmentBill?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WaqfAmendmentBill</a> <a href=”https://t.co/lIt9gwvEty”>pic.twitter.com/lIt9gwvEty</a></p>
&mdash; Bihar Congress (@INCBihar) <a href=”https://twitter.com/INCBihar/status/1908013692291264656?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 4, 2025</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिहर कांग्रेस ने साधा नीतीश पर निशाना</strong><br />दूसरी तरफ बिहार कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी के इस भाषण को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. इस पोस्ट के साथ बिहार के सीएम और एनडीए गठबंधन में शामिल जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बिहार कांग्रेस ने लिखा, “नीतीश बाबू! वक्फ कोई चंदा नहीं, जो सियासत की थाली में परोस दिया जाए!” बता दें कि इस साल के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बिल का विधानसभा चुनाव पर क्या असर पड़ता है ये तो वक्त ही बताएगा.</p>  बिहार Maharashtra: नांदेड़ में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर कुंए में गिरने से 8 महिला मजदूर की मौत