कैथल के कलायत में गोरक्षा दल और पुलिस की टीम ने एक गौ तस्कर को ट्रक समेत पकड़ा है। आरोपी इन गायों को गोकशी के लिए नूंह ले जा रहा था। जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें 17 गाय और बैल ठूंस-ठूंस कर भरे हुए मिले। इनमें से एक गाय की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कलायत थाने में मामला दर्ज कर लिया है। बाता में टीम को मिली सूचना कैथल निवासी सुशांत ने कलायत थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गौ रक्षा दल का सदस्य है। 4 अप्रैल को वह गौ रक्षा दल की टीम के साथ युवराज स्कूल बाता के पास मौजूद था। वहां पर टीम को सूचना मिली कि जम्मू-कटरा हाईवे पर गांव खरक पांडवा के पास कैथल की तरफ एक ट्रक जा रहा है, जिसमें गाय-बैल भरे हुए हैं। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और जम्मू-कटरा टोल से गांव बाता की तरफ जा रहे ट्रक को रुकने का इशारा किया। 11 गाय, एक गाय मृत व 5 बैल मिले ड्राइवर ने ट्रक रोका तो पाया कि उसमें गाय व बैल भरे हुए थे। इस बारे में आरोपी कोई लाइसेंस भी नहीं दिखा सका। चैक करने पर ट्रक में 11 गाय, एक गाय मृत व 5 बैल मिले। पूछने पर ड्राइवर ने अपना नाम हरप्रीत सिंह बताया, जो खरोला राजपुरा पंजाब रहने वाला है। आरोपी इन गाय व बैलों गौ हत्या करने के लिए नूंह ले जा रहा था। शिकायतकर्ता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कलायत थाना के जांच अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। कैथल के कलायत में गोरक्षा दल और पुलिस की टीम ने एक गौ तस्कर को ट्रक समेत पकड़ा है। आरोपी इन गायों को गोकशी के लिए नूंह ले जा रहा था। जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें 17 गाय और बैल ठूंस-ठूंस कर भरे हुए मिले। इनमें से एक गाय की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कलायत थाने में मामला दर्ज कर लिया है। बाता में टीम को मिली सूचना कैथल निवासी सुशांत ने कलायत थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गौ रक्षा दल का सदस्य है। 4 अप्रैल को वह गौ रक्षा दल की टीम के साथ युवराज स्कूल बाता के पास मौजूद था। वहां पर टीम को सूचना मिली कि जम्मू-कटरा हाईवे पर गांव खरक पांडवा के पास कैथल की तरफ एक ट्रक जा रहा है, जिसमें गाय-बैल भरे हुए हैं। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और जम्मू-कटरा टोल से गांव बाता की तरफ जा रहे ट्रक को रुकने का इशारा किया। 11 गाय, एक गाय मृत व 5 बैल मिले ड्राइवर ने ट्रक रोका तो पाया कि उसमें गाय व बैल भरे हुए थे। इस बारे में आरोपी कोई लाइसेंस भी नहीं दिखा सका। चैक करने पर ट्रक में 11 गाय, एक गाय मृत व 5 बैल मिले। पूछने पर ड्राइवर ने अपना नाम हरप्रीत सिंह बताया, जो खरोला राजपुरा पंजाब रहने वाला है। आरोपी इन गाय व बैलों गौ हत्या करने के लिए नूंह ले जा रहा था। शिकायतकर्ता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कलायत थाना के जांच अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
