रोहतक के सेक्टर 27 में रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान के घर चोरी की वारदात हुई है। घर में घुसे चोरों ने परिवार को कमरे में बंद कर दिया और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर 12 लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात और नकदी चोरी कर फरार हो गए। रोहतक के सेक्टर 27 निवासी रमेश कुमार ने आईएमटी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह सीआरपीएफ से रिटायर्ड हैं। 31 मई को वह और उनका परिवार खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। रात करीब तीन बजे जब वह बाथरूम जाने के लिए उठे तो देखा कि उनके दरवाजे में पाइप लगाकर उसे बंद कर दिया गया था। बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपना दरवाजा खोला। जब उन्होंने अपने घर की जांच की तो लॉबी के गेट के पास लगी ग्रिल की तीन रॉड कटी हुई और दो रॉड मुड़ी हुई मिलीं। साइड का दरवाजा खुला मिला। इसके बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों को जगाया। गहने व कैश चोरी रमेश कुमार ने बताया कि जब चेक किया तो 2 कमरों का सामान बिखरा हुआ मिला। वहीं स्टोर में रखी अलमारी के दोनों लॉकर टूटे हुए थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। उन्होंने जब सामान चेक किया तो पाया कि सोने की 2 चेन, सोने का हार, सोने का रानी हार, सोने के कड़े, सोने की 3 अंगूठी, सोने के कानों के टोपस, सोने का पैंडल, चांदी की पाजेब व चुटकी चोरी हुए। इसके अलावा 17000 रुपए नकद, 50 रुपए की गड्डी, 100 रुपए की गड्डी भी चोरी हुए। चोर करीब 12 लाख रुपए के गहने व कैश चोरी करके फरार हो गए। घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट टीम व डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। रोहतक के सेक्टर 27 में रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान के घर चोरी की वारदात हुई है। घर में घुसे चोरों ने परिवार को कमरे में बंद कर दिया और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर 12 लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात और नकदी चोरी कर फरार हो गए। रोहतक के सेक्टर 27 निवासी रमेश कुमार ने आईएमटी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह सीआरपीएफ से रिटायर्ड हैं। 31 मई को वह और उनका परिवार खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। रात करीब तीन बजे जब वह बाथरूम जाने के लिए उठे तो देखा कि उनके दरवाजे में पाइप लगाकर उसे बंद कर दिया गया था। बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपना दरवाजा खोला। जब उन्होंने अपने घर की जांच की तो लॉबी के गेट के पास लगी ग्रिल की तीन रॉड कटी हुई और दो रॉड मुड़ी हुई मिलीं। साइड का दरवाजा खुला मिला। इसके बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों को जगाया। गहने व कैश चोरी रमेश कुमार ने बताया कि जब चेक किया तो 2 कमरों का सामान बिखरा हुआ मिला। वहीं स्टोर में रखी अलमारी के दोनों लॉकर टूटे हुए थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। उन्होंने जब सामान चेक किया तो पाया कि सोने की 2 चेन, सोने का हार, सोने का रानी हार, सोने के कड़े, सोने की 3 अंगूठी, सोने के कानों के टोपस, सोने का पैंडल, चांदी की पाजेब व चुटकी चोरी हुए। इसके अलावा 17000 रुपए नकद, 50 रुपए की गड्डी, 100 रुपए की गड्डी भी चोरी हुए। चोर करीब 12 लाख रुपए के गहने व कैश चोरी करके फरार हो गए। घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट टीम व डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में ओवरस्पीड कार पेड़ से टकराई, 2 युवक मरे:सगाई में आए थे 4 दोस्त, 2 गंभीर; पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकाले
हरियाणा में ओवरस्पीड कार पेड़ से टकराई, 2 युवक मरे:सगाई में आए थे 4 दोस्त, 2 गंभीर; पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकाले हरियाणा में महेंद्रगढ़ के नारनौल में ओवरस्पीड कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें कार सवार 2 युवकों की मौत हो गई जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। यह युवक सगाई समारोह में हिस्सा लेने गए हुए थे। मृतकों में शामिल युवक के मौसेरे भाई की सगाई थी। गांव गहली से गांव धरसू जाने वाली रोड पर हुए हादसे का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद चारों युवकों को कार से निकाला गया। इसमें जिंदा बचे 2 युवकों को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक गांव गहली में सगाई का कार्यक्रम था। यह सगाई गांव गहली के रहने वाले आकाश (26) के मौसेरे भाई की थी। जिसमें उसके दोस्त गांव गहली के रहने वाले सुरेंद्र (45), अमित(30) और रघुनाथपुरा का रहने वाला विजेंद्र (25) भी शामिल होने आए थे। रात साढ़े 11 बजे निकले, रास्ते में कार पेड़ से टकराई
पुलिस ने आगे बताया कि शुक्रवार रात 11.30 बजे चारों एक कार में सवार होकर निकले। वह किसी काम से गांव गहली से धरसू जा रहे थे। जब वे गांव धरसू के पास पहुंचे तो कार तेज गति की वजह से बेकाबू हो गई। इसके बाद कार सीधे पेड़ से जा टकराई। स्पीड तेज होने से पेड़ से टकराने के बाद कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस पहुंची तो कार के अंदर फंसे थे चारों युवक
हादसे का पता चलते ही नारनौल की सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उस वक्त कार पेड़ से टकराई हुई थी। वहीं चारों युवक बुरी हालत में कार के अंदर ही फंसे हुए थे। पुलिस ने तुरंत चारों युवकों को एक-एक कर बाहर निकाला। जिसमें पता चला कि गहली के आकाश और सुरेंद्र की मौत हो गई है। वहीं गहली के अमित और रघुनाथपुरा के विजेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई थी। पुलिस ने जख्मियों को नागरिक अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिए।
भिवानी के 2 साधुओं की राजस्थान में हत्या:नारनौल-सिंघाना रोड पर मिले शव, सिर में मारी गहरी चोट; देर रात हुई वारदात
भिवानी के 2 साधुओं की राजस्थान में हत्या:नारनौल-सिंघाना रोड पर मिले शव, सिर में मारी गहरी चोट; देर रात हुई वारदात भिवानी के एक डेरा के दो साधुओं की राजस्थान के झुंझुनू में नारनौल-सिंघाना मार्ग पर बेरहमी से हत्या के मामले में दोनों मृतकों की रविवार को पहचान हो गई। दोनों मृतक साधु भिवानी के जाहरगिरी डेरा में रहने वाले विशिष्ठ गिरी और गौतम गिरी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात राजस्थान के झुंझुनू में नारनौल-सिंघाना रोड पर हत्या कर दी गई। आज सुबह शव मिलने की सूचना के बाद भिवानी स्थित जाहरगिरी आश्रम के कुछ लोग अस्पताल पहुंचे और मृतकों की शिनाख्त की। बताया जाता है कि हत्यारों ने साधुओं की हत्या करने के बाद एक गड्ढे में फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक साधु विशिष्ठ गिरी का सिंघाना थाना क्षेत्र के भोदन गांव में स्थित एक आश्रम में आना जाना रहता था। रात में भी कुछ लोग उनके पास आए थे और उन्हें आश्रम से बाहर ले जाकर मारपीट की। दूसरे साधु गौतम गिरी मारपीट करते हुए देख लिया तो आरोपियों ने गौतम के साथ भी मारपीट की। मारपीट में मौत होने के बाद वे लोग उन्हें गाड़ी में डालकर हरियाणा-राजस्थान सीमा के पास गड्ढों में डालकर फरार हो गए। विशिष्ट गिरी महाराज के पास 15 लाख रुपए व एक गाड़ी होने की बात सामने आई है, जो गायब है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलावा हरियाणा के गोद बलाहा, भांखरी, में लगे सीसीटीवी कैमरों से जानकारी जुटाई गई। इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध गाड़ी भी नजर आई जो राजस्थान सीमा में घुसने के कुछ समय बाद ही वापस हरियाणा की ओर चली गई थी। पुलिस की ओर से संदिग्ध गाड़ी का पता लगाने व वारदात का खुलासा करने के लिए पांच टीमों का गठन कर रवाना किया गया है, जो मामले की जानकारी जुटा रही है। बुहाना के राजकीय अस्पताल में दोनों के शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है तथा जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा। बाबा जाहरगिरी डेरा में रहते थे दोनों साधु मृतक साधु की पहचान गौतम गिरी व विशिष्ट गिरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह दोनों साधु भिवानी के बाबा जाहरगिरी डेरा में रहते थे और पिछले कुछ दिनों से राजस्थान गए हुए थे। इस संबंध में बाबा जाहर गिरी मंदिर डेरा के संचालक डॉ. अशोक गिरी से फोन पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो सकी।
रोहतक में झज्जर के फाइनेंसर की हत्या:दूसरा घायल, बारातियों पर स्कारपियो सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, हिमांशु भाऊ गैंग का नाम आया
रोहतक में झज्जर के फाइनेंसर की हत्या:दूसरा घायल, बारातियों पर स्कारपियो सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, हिमांशु भाऊ गैंग का नाम आया रोहतक के गांव किलोई में बारातियों पर स्कार्पियो सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें बारात में आई झज्जर के फाइनेंसर की मौत हो गई। वहीं दूसरा बाराती गोली लगने के कारण घायल हो गया। वहीं वारदात का पता लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक की पहचान झज्जर जिले के गांव डीघल निवासी मंजीत के रूप में हुई है। वहीं गांव बलम निवासी मंदीप गोली लगने से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मंजीत को सात-आठ गोलियां लगी हैं, जबकि मंदीप को एक गोली लगी है। वहीं मंजीत फाइनेंस का काम करता था और दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भी रह चुका है। इस वारदात के पीछे हिमांशु भाऊ गैंग का नाम भी आया है। वहीं पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। वाटिका के बाहर मारी गोली
बता दें कि रोहतक के गांव किलोई में शुक्रवार को शादी समारोह था। इसी दौरान रात को बारात आई हुई थी। इस बारात में झज्जर के गांव डीघल निवासी मंजीत व गांव बलम निवासी मंदीप भी आए हुए थे। वहीं शादी समारोह जिस वाटिका में चल रहा था, उस वाटिका के बाहर यह वारदात हुई है। जब मंजीत व मंदीप वाटिका के बाहर मौजूद थे तो काले रंग की स्कार्पियो में सवार होकर हथियारबंद बदमाश आए। जिन्होंने आते ही दोनों पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में घायल मंजीत व मंदीप को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मंजीत को मृत घोषित कर दिया। वहीं मंदीप का उपचार चल रहा है।