वाराणसी को मिली नई उड़ान, आटा-मैदा व्यापार का बड़ा केंद्र बना, गुजरात-महाराष्ट्र को दे रहा टक्कर

वाराणसी को मिली नई उड़ान, आटा-मैदा व्यापार का बड़ा केंद्र बना, गुजरात-महाराष्ट्र को दे रहा टक्कर

<p style=”text-align: justify;”><strong>Varanasi News:</strong> पर्यटन संस्कृति शिक्षा के साथ-साथ अब वाराणसी व्यापार का भी बड़ा केंद्र बन रहा है. उद्योग जगत की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी जनपद से यूपी के अलग अलग शहरों के साथ-साथ दूसरे राज्यों जैसे बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के लिए हर महीने हजारों करोड़ रुपये का आटा, मैदा निर्यात किया जाता है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है. आज वाराणसी जनपद के आटे मैदे का व्यापार गुजरात महाराष्ट्र कर्नाटक तमिलनाडु जैसे बड़े राज्यों के व्यापार को टक्कर देता नजर आ रहा है. यह खुद वाराणसी के व्यापारियों का कहना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इंडियन इंडस्ट्रियल संगठन के सचिव दीपक बजाज की तरफ से एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार बीते वर्षों में वाराणसी व्यापार का बड़ा केंद्र बन चुका है और खास तौर पर देश भर में आयोजित होने वाले प्रमुख आयोजन के दौरान इसको एक नई गति भी मिलती है. गत वर्षो में खाद्य सामग्री क्षेत्र में आटा मैदा का प्रति माह हजारों करोड़ रुपये का निर्यात किया जाता है. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के साथ-साथ बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल तक यहां के खाद्य सामग्री को भेजा जा रहा है और उन शहरों की यहां के सामानों को लेकर निर्भरता रहती है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>[yt]https://www.youtube.com/watch?v=aZkZJfxOY_A[/yt]</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>व्यापार का बड़ा केंद्र बना वाराणसी</strong><br />प्रयागराज <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> के दौरान भी इसका एक उदाहरण देखने को मिला जब वाराणसी में आटा, चावल, &nbsp;दाल, चीनी का महीने में हजारों करोड़ रुपये का व्यापार हुआ था. वहीं वाराणसी के व्यापारियों का यह भी मानना है कि बीते 8 से 10 महीने में खाद्य सामग्री के व्यापार में 15 फीसद की वृद्धि देखने को मिली है जो हमारे व्यापार को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वाराणसी के व्यापार में आई इस बढ़ोतरी और विकास में सबसे प्रमुख योगदान वाराणसी से दूसरे शहरों और राज्यों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी को माना जा रहा है क्योंकि नए हाईवे और एक्सप्रेस वे के माध्यम से इन सामानों को कम समय में दूसरे शहरों को पहुंचाना संभव हो रहा है. पीएम मोदी के यहां से सांसद बनने के बाद यहां करोड़ों की योजनाएं आईं हैं, जिससे वाराणसी का चहुंदिशा में विकास हो रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/up-uk-ayodhya-ram-mandir-kalash-installed-on-top-of-ram-mandir-in-ayodhya-ann-2924823″>राम मंदिर के मुख्य शिखर पर कलश स्थापित, सामने आईं ये तस्वीरें</a></strong><br /><br /></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Varanasi News:</strong> पर्यटन संस्कृति शिक्षा के साथ-साथ अब वाराणसी व्यापार का भी बड़ा केंद्र बन रहा है. उद्योग जगत की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी जनपद से यूपी के अलग अलग शहरों के साथ-साथ दूसरे राज्यों जैसे बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के लिए हर महीने हजारों करोड़ रुपये का आटा, मैदा निर्यात किया जाता है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है. आज वाराणसी जनपद के आटे मैदे का व्यापार गुजरात महाराष्ट्र कर्नाटक तमिलनाडु जैसे बड़े राज्यों के व्यापार को टक्कर देता नजर आ रहा है. यह खुद वाराणसी के व्यापारियों का कहना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इंडियन इंडस्ट्रियल संगठन के सचिव दीपक बजाज की तरफ से एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार बीते वर्षों में वाराणसी व्यापार का बड़ा केंद्र बन चुका है और खास तौर पर देश भर में आयोजित होने वाले प्रमुख आयोजन के दौरान इसको एक नई गति भी मिलती है. गत वर्षो में खाद्य सामग्री क्षेत्र में आटा मैदा का प्रति माह हजारों करोड़ रुपये का निर्यात किया जाता है. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के साथ-साथ बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल तक यहां के खाद्य सामग्री को भेजा जा रहा है और उन शहरों की यहां के सामानों को लेकर निर्भरता रहती है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>[yt]https://www.youtube.com/watch?v=aZkZJfxOY_A[/yt]</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>व्यापार का बड़ा केंद्र बना वाराणसी</strong><br />प्रयागराज <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> के दौरान भी इसका एक उदाहरण देखने को मिला जब वाराणसी में आटा, चावल, &nbsp;दाल, चीनी का महीने में हजारों करोड़ रुपये का व्यापार हुआ था. वहीं वाराणसी के व्यापारियों का यह भी मानना है कि बीते 8 से 10 महीने में खाद्य सामग्री के व्यापार में 15 फीसद की वृद्धि देखने को मिली है जो हमारे व्यापार को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वाराणसी के व्यापार में आई इस बढ़ोतरी और विकास में सबसे प्रमुख योगदान वाराणसी से दूसरे शहरों और राज्यों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी को माना जा रहा है क्योंकि नए हाईवे और एक्सप्रेस वे के माध्यम से इन सामानों को कम समय में दूसरे शहरों को पहुंचाना संभव हो रहा है. पीएम मोदी के यहां से सांसद बनने के बाद यहां करोड़ों की योजनाएं आईं हैं, जिससे वाराणसी का चहुंदिशा में विकास हो रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/up-uk-ayodhya-ram-mandir-kalash-installed-on-top-of-ram-mandir-in-ayodhya-ann-2924823″>राम मंदिर के मुख्य शिखर पर कलश स्थापित, सामने आईं ये तस्वीरें</a></strong><br /><br /></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा में मधुमक्खियों का हमला, मासूम बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल