जालंधर| एलकेसीटीसी के स्कूल ऑफ फार्मेसी के विद्यार्थियों ने पिम्स और श्रीमन अस्पताल का शैक्षणिक भ्रमण किया। इसका उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में संभावित करियर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के संचालन के बारे में बताना था। भ्रमण के दौरान, छात्रों को अस्पताल के भीतर अत्याधुनिक सुविधाओं और विभागों के बारे में बताया गया। उन्हें अनुभवी स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों द्वारा निर्देशित किया गया। कपिल कंवर (प्रिंसिपल-स्कूल ऑफ फार्मेसी), डॉ. संदीप राहर (एचओडी- फार्मेसी), अमनदीप पाल (एचओडी- पैरामेडिकल साइंस) के साथ-साथ संकाय सदस्य कृतिका वाधवा, गगनदीप, हरप्रीत कौर, फकीर चंद, दराक्षा एवं संदीप ने इस शैक्षणिक भ्रमण में भाग लिया। सुखबीर सिंह चट्ठा (निदेशक, शैक्षणिक मामले, केसीएल समूह) और डॉ. आरएस देयोल (निदेशक, एलकेसीटीसी) ने िवद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए और संकाय सदस्यों को भविष्य में इसी तरह के क्षेत्रिय दौरे आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। जालंधर| एलकेसीटीसी के स्कूल ऑफ फार्मेसी के विद्यार्थियों ने पिम्स और श्रीमन अस्पताल का शैक्षणिक भ्रमण किया। इसका उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में संभावित करियर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के संचालन के बारे में बताना था। भ्रमण के दौरान, छात्रों को अस्पताल के भीतर अत्याधुनिक सुविधाओं और विभागों के बारे में बताया गया। उन्हें अनुभवी स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों द्वारा निर्देशित किया गया। कपिल कंवर (प्रिंसिपल-स्कूल ऑफ फार्मेसी), डॉ. संदीप राहर (एचओडी- फार्मेसी), अमनदीप पाल (एचओडी- पैरामेडिकल साइंस) के साथ-साथ संकाय सदस्य कृतिका वाधवा, गगनदीप, हरप्रीत कौर, फकीर चंद, दराक्षा एवं संदीप ने इस शैक्षणिक भ्रमण में भाग लिया। सुखबीर सिंह चट्ठा (निदेशक, शैक्षणिक मामले, केसीएल समूह) और डॉ. आरएस देयोल (निदेशक, एलकेसीटीसी) ने िवद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए और संकाय सदस्यों को भविष्य में इसी तरह के क्षेत्रिय दौरे आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब CM को आतंकी पन्नू की धमकी:15 अगस्त को तिरंगा न फहराने की सलाह; 1 करोड़ रुपए दिया लालच
पंजाब CM को आतंकी पन्नू की धमकी:15 अगस्त को तिरंगा न फहराने की सलाह; 1 करोड़ रुपए दिया लालच भारत सरकार की तरफ से आतंकी घोषित सिख फॉर जस्टिस का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को धमकी दे दी है। आतंकी ने सीएम को पंजाब में तिरंगा ना फहराने की नसीहत दी है। पन्नू का कहना है कि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है। भारत के तिरंगे के नेतृत्व में सिखों के साथ नस्लकुशी हुई और आज पंजाब के किसानों के साथ बेइन्साफी हो रही है। लगातार वीडियो बना पंजाब के लोगों को उकसाने वाले आतंकी पन्नू ने कहा- 15 अगस्त सिख पंथ और पंजाब की आजादी का दिवस नहीं है। भगवंत मान जालंधर में तिरंगा फहरा रहे हैं। इस तिरंगे के नीचे हमारे सिखों की नस्लकुशी हुई है। भगंवत मान की सरकार जिम्मेदार है, हमारे राज्य के सिख किसानों की खुदकुशी का। 15 अगस्त को भगवंत मान को तिरंगा फहराने से रोका जाएगा। आज जरूरत है दिलावर सिंह की। सिख फार जस्टिस 1 करोड रुपए उसे देगा, जो मुख्यमंत्री भगवंत मान को तिरंगा चढ़ाने से रोकेगा। जिस तिरंगे के नीचे नस्लकुशी हुई है, आज किसानों को खुदकुशी के लिए उकसाया जा रहा है। भगवंत मान ही पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह (जिनका पंजाब में आतंकवाद खत्म करने में योगदान रहा) है। ये 15 अगस्त पंजाब और सिख पंथ की आजादी का दिवस नहीं है। 1 करोड़ उस सिख को जो भगवंत मान को रोकेगा। खालिस्तान समर्थन में आवाज उठा रहा है पन्नू आतंकी पन्नू बीते साल कनाडा में मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का साथी है। निज्जर की हत्या के बाद से ही पन्नू बहुत अधिक बढ़क चुका है। लगातार देश विरोधी बयान देता है और देश के विभिन्न शहरों में आतंकवाद के समर्थन में नारे लिखवाता है। G20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर भी खालिस्तान समर्थन में नारे लिखवाए थे। लेकिन अंत में पंजाब के विभिन्न शहरों से उसके साथियों को पकड़ा गया था, जिन्होंने ये नारे लिखे थे। इतना ही नहीं, पन्नू ने रेफरेंडेम 2020 भी शुरू कर रखा है। जिसमें वे सिखों को उकसा वोटिंग करवा रहा है ताकि पंजाब को भारत से अलग किया जा सके। 2020 में आतंकी घोषित हुआ पन्नू भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि सिखों के लिए रेफरेंडम की आड़ में SFJ पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है। पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया।
लुधियाना में AAP विधायक ने किया भांगड़ा डांस, VIDEO:बोले- पंजाबी संस्कृति से बच्चों को जोड़ना जरुरी, मोबाइल से रहे दूर
लुधियाना में AAP विधायक ने किया भांगड़ा डांस, VIDEO:बोले- पंजाबी संस्कृति से बच्चों को जोड़ना जरुरी, मोबाइल से रहे दूर पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी के विधायक अशोक पाराशर पप्पी का भांगड़ा डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया है। पप्पी लोकसभा चुनाव में लुधियाना से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार थे। पप्पी चुनाव हार गए लेकिन आज भी लुधियाना के लोग उनके खुशमिजाज स्वभाव के कायल हैं। डिवीजन नंबर 3 के इलाके में गर्मी की छुट्टियों के दौरान लुधियाना यूथ फेडरेशन की ओर से भांगड़ा समर कैंप का आयोजन किया गया था। बच्चों को भांगड़ा डांस करते देख विधायक पप्पी खुद के थिरकते कदमों को रोक नहीं पाए। ढोल की थाप पर पप्पी ने खूब भांगड़ा डांस किया। पंजाबी संस्कृति को बचाने की जरूरत पप्पी ने कहा कि आज पंजाबी संस्कृति को बचाने की जरूरत है। बच्चे अक्सर मोबाइल फोन से जुड़े रहते हैं जो उनके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। परिजनों को बच्चों पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें पंजाबी संस्कृति से जोड़ने के लिए भांगड़ा-गिद्दा आदि क्लास ज्वाइन करानी चाहिए। पप्पी ने कहा कि लुधियाना यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष राजू वोहरा हमेशा बच्चों के लिए भांगड़ा सिखाने, पगड़ी बांधने आदि जैसे कैंप लगाते रहते हैं जो समाज के लिए सराहनीय कदम है। राजनीतिक रोटियां न सेक, बंदी सिखों का दे साथ पप्पी ने कहा कि बिट्टू ने जेल में बंद सिखों की रिहाई पर बयान दिया है कि वह जेल में बंद सिखों की रिहाई का कभी विरोध नहीं करेंगे, इसलिए बिट्टू को राजनीतिक लाभ लेने के लिए ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। कानून के अनुसार जो भी फैसला होगा, उसका सभी को सम्मान करना चाहिए। अगर जेल में बंद सिखों की सजा पूरी हो गई है तो उन्हें जरूर रिहा किया जाना चाहिए।
पटियाला में नाबालिग लड़की से रेप:इंस्टाग्राम पर हुई फ्रेंडशिप, रेस्टोरेंट में खाने के बहाने बुलाया, कालेज के बाहर छोड़कर फरार
पटियाला में नाबालिग लड़की से रेप:इंस्टाग्राम पर हुई फ्रेंडशिप, रेस्टोरेंट में खाने के बहाने बुलाया, कालेज के बाहर छोड़कर फरार सोशल मीडिया पर इन दिनों युवा वर्ग काफी सक्रिय रहता है, जो अक्सर ही थोडी चैटिंग के बाद एक दूसरे पर भरोसा कर लेते हैं। इसी भरोसे के साथ एक नाबालिग लड़की सोशल मीडिया पर बने दोस्त से मिलने पहुंची, जिसने उसके साथ रेप कर दिया। रेप की वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया तो लड़की ने बीती रात पुलिस को कंप्लेंट कर दी। पटियाला के थाना त्रिपड़ी पुलिस ने इस मामले में विकास नगर के रहने वाले दीपक पाठक नामक आरोपी के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। लड़की का मेडिकल करवाया जा रहा है, जबकि आरोपी को काबू करने के लिए पुलिस रेड कर रही है। छह महीने पहले हुई दोस्ती थाना त्रिपड़ी में रजिस्टर एफआईआर के अनुसार लड़की की 6 महीने पहले आरोपी के साथ दोस्ती हुई थी। दोस्ती के बाद यह दोनों आपस में दिन रात चेटिंग करने लगे। चेटिंग के बाद अक्सर ही युवक लड़की को मिलने के लिए बुलाने लगा। कुछ दिन पहले आरोपी ने लड़की को मिलने के लिए बुलाया तो वह पहुंच गई। जिसके बाद रेस्टोरेंट में खाने पीने जाने के बहाने आरोपी युवक बाइक पर लड़की को एक अनजान जगह पर ले गया, जहां पर उसके साथ रेप किया। रेप के बाद आरोपी लड़की को खालसा कॉलेज के नजदीक छोड़कर फरार हो गया था।