हरियाणा के गुरुग्राम में हरियाणवी गायक मासूम शर्मा ने अपने फैन प्रवेश बाघोरिया के घर पहुंचकर उनसे माफी मांग ली है। यह विवाद 22 मार्च को उस वक्त शुरू हुआ था, जब मासूम शर्मा ने एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान प्रवेश को गालियां देकर उनकी बेइज्जती की थी। इस घटना के बाद प्रवेश ने मासूम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया। विवाद बढ़ता देख मासूम शर्मा ने गुरुग्राम में प्रवेश के घर जाकर मामले को सुलझाने की कोशिश की। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और कहा कि वह नहीं चाहते कि उनके और उनके फैन के बीच कोई मनमुटाव रहे। इस मुलाकात के दौरान मासूम ने प्रवेश से गले मिलकर सुलह की कोशिश की। 6 पॉइंट्स में जानिए पूरा विवाद और अब क्या हुआ… 1. गुद्दी पकड़ी, गालियां दीं, पुलिस के पहुंचा प्रवेश
गुरुग्राम के सेक्टर-29 में जिमखाना क्लब में 22 मार्च को सिंगर मासूम शर्मा का स्टेज परफॉर्मेंस था। पुलिस को दी शिकायत में फैन परवेश बाघोरिया ने बताया था कि मैं सिंगर मासूम शर्मा से मिलना चाहता था। जब मैं स्टेज पर पहुंचा और मासूम शर्मा के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की तो उन्होंने (मासूम शर्मा ने) मेरा कॉलर पकड़कर शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। बाद में स्टेज से धक्का देते हुए मुझे गालियां दीं। उसने मानसिक तनाव में आने की बात कहते हुए FIR दर्ज करने की बात कही थी। 2. मासूम शर्मा ने दिया था जवाब- हां मैने गाली दी
परवेश बाघोरिया के पुलिस को शिकायत करने के कुछ दिन बाद ही हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने लाइव आकर माना था कि उन्होंने ही गुरुग्राम के कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर गाली दी। इसके साथ जोड़ा था कि उन्होंने गाली किसी फैन को नहीं, बल्कि साउंड वाले को दी थी, क्योंकि उसकी वजह से उनका कॉन्सर्ट खराब हो रहा था। इसके अलावा वह जो बंदा फोटो लेने आ रहा था, उसने 3 बार पहले फोटो ले ली थी। इसलिए, मैंने उसे गाली दी। 3. प्रवेश ने फिर दिया जवाब- झूठ बोल रहे सिंगर
सिंगर मासूम शर्मा की सफाई के बाद युवक प्रवेश बाघोरिया ने भी वीडियो जारी कर अपनी बात रखी थी। उसका कहना है कि वह कोई साउंड वाला नहीं है। मासूम शर्मा झूठ बोल रहा है। चैलेंज दिया था कि अगर मासूम शर्मा चाहे तो साबित करके दिखाए कि वह फैन नहीं, साउंड वाला है। उसका आरोप था कि मासूम शर्मा ने उसके साथ सार्वजनिक रूप से बदतमीजी की । इससे उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है और सोशल मीडिया पर लोग उसे व उसके परिवार को बुरा-भला बोल रहे हैं। फैन ने FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। 4. पुलिस ने शुरू की थी वीडियो की जांच
प्रवेश बाघोरिया ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत दी थी। इसके बाद सेक्टर-29 के थाना प्रभारी रवि कुमार ने इस मामले की जांच शुरू की थी। थाना प्रभारी ने कहा था कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो की भी जांच करवाई जा रही है। जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी। तब से यह मामला पुलिस की ओर से पेंडिंग चल रहा था। अब मासूम शर्मा अपने इसी फैन के घर पहुंचे और गिले शिकवे दूर किए। 5. मासूम बोले- प्रवेश को मनाने आया, हम भाई-भाई
मासूम शर्मा गुरुवार को गुरुग्राम में प्रवेश के घर पहुंचे और 30 मिनट तक वहां रुके। चाय पी और नमकीन खाई। मासूम शर्मा ने प्रवेश से मिलकर कहा कि मैं प्रवेश को मनाने आया हूं। हम भाई-भाई हैं, और मेरा इरादा उन्हें ठेस पहुंचाने का नहीं था। जो भी गिलवे शिकवे है, वह दूर करने ही मैं यहां आया हूं। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी। 6. प्रवेश बोले- वे भी इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते
मासूम शर्मा से मिलने के बाद प्रवेश बाघोरिया ने बताया कि सिंगर की हरकत से उन्हें और उनके परिवार को काफी दुख पहुंचा था। हालांकि, मासूम के माफी मांगने के बाद उन्होंने कहा कि वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते। प्रवेश ने पुलिस शिकायत को वापस लेने का संकेत भी दिया। कहना है कि जब मासूम शर्मा खुद उनके घर आए, उनसे बात की, अपनी गलती की माफी मांग ली, तो इस मामले को बढ़ावा देना ठीक नहीं है। ——————————- मासूम शर्मा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा विवादों में:गुरुग्राम में शो के दौरान फैन को गर्दन पकड़ स्टेज से धकेला; गाली दी, VIDEO सामने आया हरियाणा के गुरुग्राम में सिंगर मासूम शर्मा के एक फैन ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फैन का आरोप है कि मासूम शर्मा ने उसके साथ सार्वजनिक रूप से बदतमीजी की और कॉन्सर्ट के मंच पर गाली-गलौज की। फैन का कहना है कि इस वाकये का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिससे उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है और सोशल मीडिया पर लोग उसे व उसके परिवार को बुरा-भला बोल रहे हैं। फैन ने पुलिस से मामले में FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें मासूम शर्मा बोले- हां मैंने गाली दी:साउंड बंद हुआ, सेल्फी के लिए परेशान किया; गुरुग्राम में स्टेज पर युवक की गर्दन पकड़ी थी हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने आखिरकार मान लिया है कि उन्होंने गुरुग्राम के कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर गाली दी। हालांकि, उनका अब भी यही कहना है कि उन्होंने गाली किसी फैन को नहीं, बल्कि साउंड वाले को दी थी, क्योंकि उसकी वजह से उनका कॉन्सर्ट खराब हो रहा था। वहीं, सिंगर की सफाई पर युवक ने भी वीडियो जारी कर अपनी बात रखी थी। उसका कहना है कि वह कोई साउंड वाला नहीं है। मासूम शर्मा झूठ बोल रहा है। परवेश बाघोरिया नाम के इस युवक ने कहा है कि अगर मासूम शर्मा चाहे तो साबित करके दिखाए कि वह फैन नहीं, साउंड वाला है। पूरी खबर पढ़ें हरियाणा के गुरुग्राम में हरियाणवी गायक मासूम शर्मा ने अपने फैन प्रवेश बाघोरिया के घर पहुंचकर उनसे माफी मांग ली है। यह विवाद 22 मार्च को उस वक्त शुरू हुआ था, जब मासूम शर्मा ने एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान प्रवेश को गालियां देकर उनकी बेइज्जती की थी। इस घटना के बाद प्रवेश ने मासूम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया। विवाद बढ़ता देख मासूम शर्मा ने गुरुग्राम में प्रवेश के घर जाकर मामले को सुलझाने की कोशिश की। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और कहा कि वह नहीं चाहते कि उनके और उनके फैन के बीच कोई मनमुटाव रहे। इस मुलाकात के दौरान मासूम ने प्रवेश से गले मिलकर सुलह की कोशिश की। 6 पॉइंट्स में जानिए पूरा विवाद और अब क्या हुआ… 1. गुद्दी पकड़ी, गालियां दीं, पुलिस के पहुंचा प्रवेश
गुरुग्राम के सेक्टर-29 में जिमखाना क्लब में 22 मार्च को सिंगर मासूम शर्मा का स्टेज परफॉर्मेंस था। पुलिस को दी शिकायत में फैन परवेश बाघोरिया ने बताया था कि मैं सिंगर मासूम शर्मा से मिलना चाहता था। जब मैं स्टेज पर पहुंचा और मासूम शर्मा के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की तो उन्होंने (मासूम शर्मा ने) मेरा कॉलर पकड़कर शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। बाद में स्टेज से धक्का देते हुए मुझे गालियां दीं। उसने मानसिक तनाव में आने की बात कहते हुए FIR दर्ज करने की बात कही थी। 2. मासूम शर्मा ने दिया था जवाब- हां मैने गाली दी
परवेश बाघोरिया के पुलिस को शिकायत करने के कुछ दिन बाद ही हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने लाइव आकर माना था कि उन्होंने ही गुरुग्राम के कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर गाली दी। इसके साथ जोड़ा था कि उन्होंने गाली किसी फैन को नहीं, बल्कि साउंड वाले को दी थी, क्योंकि उसकी वजह से उनका कॉन्सर्ट खराब हो रहा था। इसके अलावा वह जो बंदा फोटो लेने आ रहा था, उसने 3 बार पहले फोटो ले ली थी। इसलिए, मैंने उसे गाली दी। 3. प्रवेश ने फिर दिया जवाब- झूठ बोल रहे सिंगर
सिंगर मासूम शर्मा की सफाई के बाद युवक प्रवेश बाघोरिया ने भी वीडियो जारी कर अपनी बात रखी थी। उसका कहना है कि वह कोई साउंड वाला नहीं है। मासूम शर्मा झूठ बोल रहा है। चैलेंज दिया था कि अगर मासूम शर्मा चाहे तो साबित करके दिखाए कि वह फैन नहीं, साउंड वाला है। उसका आरोप था कि मासूम शर्मा ने उसके साथ सार्वजनिक रूप से बदतमीजी की । इससे उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है और सोशल मीडिया पर लोग उसे व उसके परिवार को बुरा-भला बोल रहे हैं। फैन ने FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। 4. पुलिस ने शुरू की थी वीडियो की जांच
प्रवेश बाघोरिया ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत दी थी। इसके बाद सेक्टर-29 के थाना प्रभारी रवि कुमार ने इस मामले की जांच शुरू की थी। थाना प्रभारी ने कहा था कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो की भी जांच करवाई जा रही है। जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी। तब से यह मामला पुलिस की ओर से पेंडिंग चल रहा था। अब मासूम शर्मा अपने इसी फैन के घर पहुंचे और गिले शिकवे दूर किए। 5. मासूम बोले- प्रवेश को मनाने आया, हम भाई-भाई
मासूम शर्मा गुरुवार को गुरुग्राम में प्रवेश के घर पहुंचे और 30 मिनट तक वहां रुके। चाय पी और नमकीन खाई। मासूम शर्मा ने प्रवेश से मिलकर कहा कि मैं प्रवेश को मनाने आया हूं। हम भाई-भाई हैं, और मेरा इरादा उन्हें ठेस पहुंचाने का नहीं था। जो भी गिलवे शिकवे है, वह दूर करने ही मैं यहां आया हूं। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी। 6. प्रवेश बोले- वे भी इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते
मासूम शर्मा से मिलने के बाद प्रवेश बाघोरिया ने बताया कि सिंगर की हरकत से उन्हें और उनके परिवार को काफी दुख पहुंचा था। हालांकि, मासूम के माफी मांगने के बाद उन्होंने कहा कि वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते। प्रवेश ने पुलिस शिकायत को वापस लेने का संकेत भी दिया। कहना है कि जब मासूम शर्मा खुद उनके घर आए, उनसे बात की, अपनी गलती की माफी मांग ली, तो इस मामले को बढ़ावा देना ठीक नहीं है। ——————————- मासूम शर्मा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा विवादों में:गुरुग्राम में शो के दौरान फैन को गर्दन पकड़ स्टेज से धकेला; गाली दी, VIDEO सामने आया हरियाणा के गुरुग्राम में सिंगर मासूम शर्मा के एक फैन ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फैन का आरोप है कि मासूम शर्मा ने उसके साथ सार्वजनिक रूप से बदतमीजी की और कॉन्सर्ट के मंच पर गाली-गलौज की। फैन का कहना है कि इस वाकये का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिससे उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है और सोशल मीडिया पर लोग उसे व उसके परिवार को बुरा-भला बोल रहे हैं। फैन ने पुलिस से मामले में FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें मासूम शर्मा बोले- हां मैंने गाली दी:साउंड बंद हुआ, सेल्फी के लिए परेशान किया; गुरुग्राम में स्टेज पर युवक की गर्दन पकड़ी थी हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने आखिरकार मान लिया है कि उन्होंने गुरुग्राम के कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर गाली दी। हालांकि, उनका अब भी यही कहना है कि उन्होंने गाली किसी फैन को नहीं, बल्कि साउंड वाले को दी थी, क्योंकि उसकी वजह से उनका कॉन्सर्ट खराब हो रहा था। वहीं, सिंगर की सफाई पर युवक ने भी वीडियो जारी कर अपनी बात रखी थी। उसका कहना है कि वह कोई साउंड वाला नहीं है। मासूम शर्मा झूठ बोल रहा है। परवेश बाघोरिया नाम के इस युवक ने कहा है कि अगर मासूम शर्मा चाहे तो साबित करके दिखाए कि वह फैन नहीं, साउंड वाला है। पूरी खबर पढ़ें हरियाणा | दैनिक भास्कर
