हरियाणा के जींद में अवैध संबंधों ने दंपती समेत 3 की जान ले ली। पहले पत्नी ने बॉयफ्रेंड देवर से मिलकर पति को करंट लगाकर मरवा दिया। फिर हार्ट अटैक बताकर उसका अंतिम संस्कार तक करा दिया। जब अवैध संबंधों का राज खुला तो खुद भी जहर खा लिया। यह देखकर बॉयफ्रेंड घर से भाग गया। इसके बाद लोगों ने उसकी मां को ताने दिए तो उसने भी शर्म के मारे फांसी लगा ली। पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इन 3 मौतों का राज चप्पलों से मिला, जिसके बाद पुलिस के पास पूरे मामले का खुलासा हो गया। लव, मर्डर और सुसाइड की पूरी कहानी सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें… 5 साल पहले शादी, 2 साल बाद संबंध बने
सुरेंद्र की शादी 5 साल पहले पूजा से हुई थी। एक साल बाद ही दोनों के यहां बेटा पैदा हुआ। इससे घर में खुशियां आ गई। दोनों हंसी-खुशी अपने बच्चे के साथ समय बिता रहे थे। मगर, इसके ठीक एक साल बाद गांव में ही रहने वाले सुरेंद्र के चचेरे भाई सोनू से पूजा की नजदीकियां बढ़ने लगीं। सोनू शादीशुदा था, इसके बावजूद दोनों में अवैध संबंध बन गए। पति से हुई नफरत, रास्ते से हटाने का प्लान बनाया
पुलिस को दिए बयान में सोनू ने बताया कि जैसे-जैसे उनके बीच संबंध गहरे होते जा रहे थे, वैसे-वैसे ही पूजा के अपने पति सुरेंद्र से नफरत करने लगी थी। वह उसे रास्ते से हटाना चाहती थी। इसके लिए पूजा उस पर लगातार सुरेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए दबाव डालने लगी। इसी दबाव का नतीजा था कि दोनों ने सुरेंद्र की हत्या की प्लानिंग बनाई। बहाने से खेत पर बुलाया, करंट लगाकर मार डाला
पुलिस के मुताबिक 27 मार्च की रात को सुरेंद्र के पास सोनू का फोन आया। उसने शराब पिलाने का लालच देकर उसे खेत में चलने को कहा। दोनों कार से खेत में चले गए। कार की नंबर प्लेट पर उसने कपड़ा बांध दिया था, ताकि किसी CCTV कैमरे में यदि कार आ भी जाए तो, उसका नंबर न पता चले। खेत पर पहुंच कर सुरेंद्र को शराब पिलाई। शराब के नशे में जब सुरेंद्र बेसुध हो गया तो कार में रखी बिजली की मोटर से करंट लगा कर उसकी हत्या कर दी। कार से घर लाया शव, पत्नी ने मचाया हार्टअटैक का शोर
करंट से सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया। इसके बाद सोनू उसके शव को कार में डालकर उसके घर ले गया, जहां पूजा की मदद से उसे कमरे में बेड पर ऐसे लिटा दिया, ताकि लगे कि वह सो रहा है। सुबह होने पर पूजा ने एक्टिंग करते हुए रोना शुरू कर दिया। उसने कहा कि सुरेंद्र को सीने में दर्द हुआ था, अब वह हिल-डुल भी नहीं रहा है। परिजनों को लगा कि हार्ट अटैक से सुरेंद्र की मौत हुई है, इसलिए उसका बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया। खेत में मिली चप्पलों से हुआ शक, CCTV फुटेज खंगाले
अंतिम संस्कार के बाद परिवार के लोग सुरेंद्र की मौत का गम मना रहे थे। इसी बीच सुरेंद्र का भाई खेत पर पहुंचा तो उसे वहां सुरेंद्र की चप्पल पड़ी मिली। चप्पलों के पास ही घसीटने और कार के पहियों के निशान भी मिले। इस पर उसे सुरेंद्र की मौत के पीछे किसी साजिश होने का शक हुआ। उसने तुरंत खेत पर जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले घरों पर लगे CCTV कैमरे खंगाले। सुरेंद्र की मौत के 15 दिन बाद एक CCTV फुटेज में 27 मार्च की रात सोनू अपनी कार से खेत की तरफ जाता दिखाई दिया। शक हुआ तो पत्नी ने जहर खाकर जान दी
CCTV कैमरे की फुटेज में सोनू अपनी कार से सुरेंद्र को खेत में ले जाता तो दिखा, लेकिन लौटता नहीं दिखा। इसके बाद परिजनों के शक की सुई पूजा और सुरेंद्र पर घूमने लगी। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पूजा डर गई। इसी बीच परिवार वाले सुरेंद्र की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराने लगे तो 15 अप्रैल की रात को पूजा ने भी शर्मसार होकर जहर खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। पूजा की मौत के बाद सोनू भी गांव से फरार हो गया। बेटा फरार हुआ तो मां को मिले ताने, फांसी लगाई
पूजा की मौत और सोनू के फरार होने के बाद पुलिस ने भी मामले में जांच शुरू कर दी थी। धीरे-धीरे दोनों के संबंधों की चर्चा गांव में उठी तो परिवार के लोग सोनू की मां सुदेश को ताने मारने लगे। इन्हीं तानों से परेशान होकर 22 अप्रैल को बेटे की बदनामी और तानों से आहत होकर सोनू की मां सुदेश ने भी फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सोनू अपनी मां के अंतिम संस्कार तक में शामिल नहीं हो पाया। पुलिस ने पकड़ा गया तो करने लगा गुमराह
जब पुलिस ने सोनू को पकड़ा तो वह मामला घुमाता रहा। चूंकि पुलिस पहले ही सुरेंद्र, उसकी पत्नी पूजा और सोनू के फोन की कॉल डिटेल निकाल चुकी थी और उनके पास सोनू की 27 मार्च की रात वाली CCTV थी। पुलिस को सोनू-पूजा की आपस में बातचीत और लास्ट काल सुरेंद्र की सोनू के साथ मिली थी। जब उसके सामने ये एविडेंस रखे गए तो वह सोनू ज्यादा देर तक सच्चाई छुपा नहीं सका। फिलहाल आरोपी सोनू को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। पुलिस में सोनू की निशानदेही पर एक रॉड और बिजली की मोटर भी बरामद की है, जिसके माध्यम से सोनू को करंट दिया गया था। 4 साल का बेटे को कहते हैं- माता-पिता शहर गए
एक माह के अंदर सुरेंद्र और पूजा की मौत के बाद उनका 4 साल के बेटे के सिर से मां-बाप का साया छिन गया। परिवार में उसके ताऊ-ताई, दादा हैं। मगर, माता-पिता के न होने से बच्चा पूरी तरह गुमसुम है। वह अपनी माता-पिता के बारे में पूछता है तो परिवार के लोग कहते हैं कि शहर गए हुए हैं। हरियाणा के जींद में अवैध संबंधों ने दंपती समेत 3 की जान ले ली। पहले पत्नी ने बॉयफ्रेंड देवर से मिलकर पति को करंट लगाकर मरवा दिया। फिर हार्ट अटैक बताकर उसका अंतिम संस्कार तक करा दिया। जब अवैध संबंधों का राज खुला तो खुद भी जहर खा लिया। यह देखकर बॉयफ्रेंड घर से भाग गया। इसके बाद लोगों ने उसकी मां को ताने दिए तो उसने भी शर्म के मारे फांसी लगा ली। पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इन 3 मौतों का राज चप्पलों से मिला, जिसके बाद पुलिस के पास पूरे मामले का खुलासा हो गया। लव, मर्डर और सुसाइड की पूरी कहानी सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें… 5 साल पहले शादी, 2 साल बाद संबंध बने
सुरेंद्र की शादी 5 साल पहले पूजा से हुई थी। एक साल बाद ही दोनों के यहां बेटा पैदा हुआ। इससे घर में खुशियां आ गई। दोनों हंसी-खुशी अपने बच्चे के साथ समय बिता रहे थे। मगर, इसके ठीक एक साल बाद गांव में ही रहने वाले सुरेंद्र के चचेरे भाई सोनू से पूजा की नजदीकियां बढ़ने लगीं। सोनू शादीशुदा था, इसके बावजूद दोनों में अवैध संबंध बन गए। पति से हुई नफरत, रास्ते से हटाने का प्लान बनाया
पुलिस को दिए बयान में सोनू ने बताया कि जैसे-जैसे उनके बीच संबंध गहरे होते जा रहे थे, वैसे-वैसे ही पूजा के अपने पति सुरेंद्र से नफरत करने लगी थी। वह उसे रास्ते से हटाना चाहती थी। इसके लिए पूजा उस पर लगातार सुरेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए दबाव डालने लगी। इसी दबाव का नतीजा था कि दोनों ने सुरेंद्र की हत्या की प्लानिंग बनाई। बहाने से खेत पर बुलाया, करंट लगाकर मार डाला
पुलिस के मुताबिक 27 मार्च की रात को सुरेंद्र के पास सोनू का फोन आया। उसने शराब पिलाने का लालच देकर उसे खेत में चलने को कहा। दोनों कार से खेत में चले गए। कार की नंबर प्लेट पर उसने कपड़ा बांध दिया था, ताकि किसी CCTV कैमरे में यदि कार आ भी जाए तो, उसका नंबर न पता चले। खेत पर पहुंच कर सुरेंद्र को शराब पिलाई। शराब के नशे में जब सुरेंद्र बेसुध हो गया तो कार में रखी बिजली की मोटर से करंट लगा कर उसकी हत्या कर दी। कार से घर लाया शव, पत्नी ने मचाया हार्टअटैक का शोर
करंट से सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया। इसके बाद सोनू उसके शव को कार में डालकर उसके घर ले गया, जहां पूजा की मदद से उसे कमरे में बेड पर ऐसे लिटा दिया, ताकि लगे कि वह सो रहा है। सुबह होने पर पूजा ने एक्टिंग करते हुए रोना शुरू कर दिया। उसने कहा कि सुरेंद्र को सीने में दर्द हुआ था, अब वह हिल-डुल भी नहीं रहा है। परिजनों को लगा कि हार्ट अटैक से सुरेंद्र की मौत हुई है, इसलिए उसका बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया। खेत में मिली चप्पलों से हुआ शक, CCTV फुटेज खंगाले
अंतिम संस्कार के बाद परिवार के लोग सुरेंद्र की मौत का गम मना रहे थे। इसी बीच सुरेंद्र का भाई खेत पर पहुंचा तो उसे वहां सुरेंद्र की चप्पल पड़ी मिली। चप्पलों के पास ही घसीटने और कार के पहियों के निशान भी मिले। इस पर उसे सुरेंद्र की मौत के पीछे किसी साजिश होने का शक हुआ। उसने तुरंत खेत पर जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले घरों पर लगे CCTV कैमरे खंगाले। सुरेंद्र की मौत के 15 दिन बाद एक CCTV फुटेज में 27 मार्च की रात सोनू अपनी कार से खेत की तरफ जाता दिखाई दिया। शक हुआ तो पत्नी ने जहर खाकर जान दी
CCTV कैमरे की फुटेज में सोनू अपनी कार से सुरेंद्र को खेत में ले जाता तो दिखा, लेकिन लौटता नहीं दिखा। इसके बाद परिजनों के शक की सुई पूजा और सुरेंद्र पर घूमने लगी। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पूजा डर गई। इसी बीच परिवार वाले सुरेंद्र की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराने लगे तो 15 अप्रैल की रात को पूजा ने भी शर्मसार होकर जहर खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। पूजा की मौत के बाद सोनू भी गांव से फरार हो गया। बेटा फरार हुआ तो मां को मिले ताने, फांसी लगाई
पूजा की मौत और सोनू के फरार होने के बाद पुलिस ने भी मामले में जांच शुरू कर दी थी। धीरे-धीरे दोनों के संबंधों की चर्चा गांव में उठी तो परिवार के लोग सोनू की मां सुदेश को ताने मारने लगे। इन्हीं तानों से परेशान होकर 22 अप्रैल को बेटे की बदनामी और तानों से आहत होकर सोनू की मां सुदेश ने भी फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सोनू अपनी मां के अंतिम संस्कार तक में शामिल नहीं हो पाया। पुलिस ने पकड़ा गया तो करने लगा गुमराह
जब पुलिस ने सोनू को पकड़ा तो वह मामला घुमाता रहा। चूंकि पुलिस पहले ही सुरेंद्र, उसकी पत्नी पूजा और सोनू के फोन की कॉल डिटेल निकाल चुकी थी और उनके पास सोनू की 27 मार्च की रात वाली CCTV थी। पुलिस को सोनू-पूजा की आपस में बातचीत और लास्ट काल सुरेंद्र की सोनू के साथ मिली थी। जब उसके सामने ये एविडेंस रखे गए तो वह सोनू ज्यादा देर तक सच्चाई छुपा नहीं सका। फिलहाल आरोपी सोनू को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। पुलिस में सोनू की निशानदेही पर एक रॉड और बिजली की मोटर भी बरामद की है, जिसके माध्यम से सोनू को करंट दिया गया था। 4 साल का बेटे को कहते हैं- माता-पिता शहर गए
एक माह के अंदर सुरेंद्र और पूजा की मौत के बाद उनका 4 साल के बेटे के सिर से मां-बाप का साया छिन गया। परिवार में उसके ताऊ-ताई, दादा हैं। मगर, माता-पिता के न होने से बच्चा पूरी तरह गुमसुम है। वह अपनी माता-पिता के बारे में पूछता है तो परिवार के लोग कहते हैं कि शहर गए हुए हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
