‘इन हैवानों को सख्‍त सजा मिले’, पहलगाम आतंकी हमले पर बोल हाजी सैयद सलमान चिश्ती

‘इन हैवानों को सख्‍त सजा मिले’, पहलगाम आतंकी हमले पर बोल हाजी सैयद सलमान चिश्ती

<p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News:</strong> अजमेर शरीफ के गद्दीनशीन, यूएनओ के शांतिदूत व चिश्&zwj;ती फाउंडेशन के अध्&zwj;यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्&zwj;ती ने कहा कि कुरान शरीफ में एक आयत है कि एक बेगुनाह इंसान का कत्&zwj;ल करना पूरी इंसानियत के कत्&zwj;ल करने जैसा है. अजमेर शरीफ से भी उन्&zwj;होंने संदेश दिया था कि जो ये हमला किया गया है, वो भारतीयों पर नहीं पूरी मानवता के ऊपर हमला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिन लोगों ने भी अटैक किया है, उनका किसी धर्म और इंसानियत से कोई नाता नहीं है. ये हैवान लोग हैं. हैवानियत के ऊपर उतरे हैं. जिस तरह से लोगों की पहचान करके नाम और धर्म पूछकर जो वहां पर हमला किया गया है. ये इंसानियत के बिलकुल खिलाफ है. ऐसे लोगों को सख्&zwj;त से सख्&zwj;त सजा मिलनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए- हाजी सैयद&nbsp;<br /></strong>गोरखपुर में शनिवार 26 अप्रैल को एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए अजमेर शरीफ के गद्दीनशीन, यूएनओ के शांतिदूत व चिश्&zwj;ती फाउंडेशन के अध्&zwj;यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्&zwj;ती ने कहा कि, गोरखपुर के तमाम शहरवासियों और देश के 140 करोड़ देशवासियों के साथ दुआ करते हैं कि हमारे मुल्&zwj;क में प्&zwj;यार-मोहब्&zwj;बत की सदाएं हमेशा बुलंद होती रहें. गरीब नवाज अजमेर शरीफ दरबार का जो 800 साल से पैगाम है कि मोहब्बत सबसे और नफरत किसी ने नहीं हो. उसी पैगाम को देने के लिए वे यहां पर साझा करने आए हैं. सबकी दुआएं कुबूल हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हाजी सैयद सलमान चिश्&zwj;ती ने कहा कि ऐसे लोगों को सख्&zwj;त सजा मिलनी चाहिए, जिससे कि वे दोबारा कहीं भी दुनिया में इस तरह की बर्बरता नजर नहीं आएं और इंसानियत पर कोई हमला नहीं कर सके. उन्&zwj;होंने कहा कि आम दिनों में अजमेर शरीफ अधिक जायरीन नहीं आते हैं. लेकिन 140 करोड़ लोग देश की हुकूमत के फैसले के साथ खड़े हैं. जो भी हुकूमत फैसला लेगी, उसके साथ हर भारतीय खड़ा है. दुनिया के लीडर्स भी उस फैसले के साथ खड़े हैं. ये दहशतगर्दी मानवता के ऊपर ऐसा कलंक है, जिसे जड़ से खत्&zwj;म करना बहुत जरूरी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आतंकवाद का किसी मजहब से ताल्लुक नहीं- सैयद सलमान चिश्ती<br /></strong>हाजी सैयद सलमान चिश्&zwj;ती ने कहा कि हमारी मौजूदा युवा पीढ़ी और आने वाले पीढ़ी के लिए इस कलंक को पूरी दुनिया की सरजम़ी से खत्&zwj;म करना बहुत जरूरी है. हमारे देश भारत की ओर से जो शुरुआत हो रही है, वो पूरी दुनिया बहुत जल्&zwj;द आतंकवाद खत्&zwj;म होगा. अजमेर शरीफ में हर मजहब हिन्&zwj;दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हर धर्म के लोग आते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरगाह का पैगाम हमेशा अमन का रहा है. जहां तक&zwj; आतंकवाद का किसी भी मजहब से दूर-दूर तक ताल्&zwj;लुक नहीं है. इंसानियत से कोई ताल्&zwj;लुक नहीं है. इंसानियत से किसी आतंकवादी का ताल्&zwj;लुक नहीं है. उन्&zwj;हें सख्&zwj;त से सख्&zwj;त सजा मिलनी चाहिए. यही हमारी हुकूमत दुनिया के लीडर्स अपील करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भारत की तरक्की दुश्मन देशों को पसंद नहीं आ रही- सैयद सलमान चिश्ती<br /></strong>हाजी सैयद सलमान चिश्&zwj;ती ने कहा कि उनका पैगाम है कि 140 करोड़ देशवासी एकजुट होकर एक साथ खड़े हैं. सरकार आतंकवादियों और जो भी संगठन इस घटना से जुड़े हुए हैं, उनके खिलाफ सख्&zwj;त कार्रवाई होनी चाहिए. पूरे दुनिया के लीडर्स हमारे देश के साथ हैं. 14 क&zwj;रोड़ देशवासी कंधे से कंधा मिलाकर देश की तरक्&zwj;की का हिस्&zwj;सा बन रहे हैं. कुछ ऐसे हमारे दुश्&zwj;मन देशों को ये तरक्&zwj;की पसंद नहीं आ रही है. हमें उनको मुंहतोड़ जवाब देना है. कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हाजी सैयद सलमान चिश्&zwj;ती ने कहा कि कोई भी सोशल मीडिया पर भारतीय के अंदर वैमनस्&zwj;य पैदा करने की कोशिश करता है, तो उन सभी को हमें मुंहतोड़ जवाब देना है कि हम सभी एक हैं और एकता के सा&zwj;थ हम दहशतगर्दी को खत्&zwj;म करेंगे. यही 140 करोड़ देशवासियों का संकल्&zwj;प है. यही हमारी भारत सरकार का संकल्&zwj;प है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बच्चों को सही शिक्षा की ओर अग्रसर करें- सैयद सलमान चिश्ती<br /></strong>ये पैगाम हमारे हिन्&zwj;दुस्&zwj;तान में जाता है. कश्&zwj;मीर से कन्&zwj;याकुमारी तक जितने भी हमारे आध्&zwj;यात्मिक स्&zwj;थल हैं. गोरखपुर की सरजमीं पर हम गोरखनाथ मठ की बात करते हैं. यहां पर जो दरगाहें हैं उनकी बात करते हैं. जब बाबा फरीद की बात करते हैं, तो तालिका में पढ़ते हैं कि नाथ संप्रदाय के योगी और सूफी संतों ने एक साथ मिलकर देश की आजादी के लिए लड़े हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हाजी सैयद सलमान चिश्&zwj;ती ने कहा कि पहले भी एक साथ आध्&zwj;यात्मिक तालीमात से जुड़ते हुए देश की सेवा की है, वो मंजरेआम है. उसी को हमें फिर से दोहराना है कि हमें कोई भी तोड़ न सकें. हम एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश के साथ खड़े रहें. जहां भी जरूरत पड़े वहां पर उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. मॉब लिंचिंग की कोई घटना कोई सामने नहीं आई है. लेकिन देश के माहौल को खराब करने का कोई प्रयास करता है, उनको इससे बचना चाहिए. सरकार ने साफ किया है कि जो भी आतंकी इस घटना में शामिल है, उसके खिलाफ सख्&zwj;त कार्रवाई होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हाजी सैयद सलमान चिश्&zwj;ती ने देश के दुश्&zwj;मनों का मुर्दाबाद करते हुए कहा कि जो भी भारत सरकार का निर्णय है, हर देशवासी उसके साथ है. उन्&zwj;होंने कहा कि हमें परिवार के बुजुर्ग के साथ बच्&zwj;चों को बैठाना चाहिए. सूफिज्म का पैगाम मोहब्&zwj;बत सबसे, नफरत किसी से नहीं है. आज के बच्&zwj;चे को ये सिखाना चाहिए. पहले जो बड़े-बुजुर्गों के साथ बच्&zwj;चे बैठते थे. आज बच्&zwj;चे मोबाइल लेकर खाना खाने के लिए भी बैठते हैं. बच्&zwj;चों को मोबाइल की जगह बुजुर्गों के साथ बैठने की सीख देनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/pakistani-tourists-not-get-rooms-in-agra-hotel-also-put-pakistani-not-allowed-posters-ann-2933246″>आगरा के होटलों में पाकिस्तानी पर्यटकों को नहीं मिलेगा रूम, Pakistani Not Allowed के लगे पोस्टर</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News:</strong> अजमेर शरीफ के गद्दीनशीन, यूएनओ के शांतिदूत व चिश्&zwj;ती फाउंडेशन के अध्&zwj;यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्&zwj;ती ने कहा कि कुरान शरीफ में एक आयत है कि एक बेगुनाह इंसान का कत्&zwj;ल करना पूरी इंसानियत के कत्&zwj;ल करने जैसा है. अजमेर शरीफ से भी उन्&zwj;होंने संदेश दिया था कि जो ये हमला किया गया है, वो भारतीयों पर नहीं पूरी मानवता के ऊपर हमला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिन लोगों ने भी अटैक किया है, उनका किसी धर्म और इंसानियत से कोई नाता नहीं है. ये हैवान लोग हैं. हैवानियत के ऊपर उतरे हैं. जिस तरह से लोगों की पहचान करके नाम और धर्म पूछकर जो वहां पर हमला किया गया है. ये इंसानियत के बिलकुल खिलाफ है. ऐसे लोगों को सख्&zwj;त से सख्&zwj;त सजा मिलनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए- हाजी सैयद&nbsp;<br /></strong>गोरखपुर में शनिवार 26 अप्रैल को एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए अजमेर शरीफ के गद्दीनशीन, यूएनओ के शांतिदूत व चिश्&zwj;ती फाउंडेशन के अध्&zwj;यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्&zwj;ती ने कहा कि, गोरखपुर के तमाम शहरवासियों और देश के 140 करोड़ देशवासियों के साथ दुआ करते हैं कि हमारे मुल्&zwj;क में प्&zwj;यार-मोहब्&zwj;बत की सदाएं हमेशा बुलंद होती रहें. गरीब नवाज अजमेर शरीफ दरबार का जो 800 साल से पैगाम है कि मोहब्बत सबसे और नफरत किसी ने नहीं हो. उसी पैगाम को देने के लिए वे यहां पर साझा करने आए हैं. सबकी दुआएं कुबूल हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हाजी सैयद सलमान चिश्&zwj;ती ने कहा कि ऐसे लोगों को सख्&zwj;त सजा मिलनी चाहिए, जिससे कि वे दोबारा कहीं भी दुनिया में इस तरह की बर्बरता नजर नहीं आएं और इंसानियत पर कोई हमला नहीं कर सके. उन्&zwj;होंने कहा कि आम दिनों में अजमेर शरीफ अधिक जायरीन नहीं आते हैं. लेकिन 140 करोड़ लोग देश की हुकूमत के फैसले के साथ खड़े हैं. जो भी हुकूमत फैसला लेगी, उसके साथ हर भारतीय खड़ा है. दुनिया के लीडर्स भी उस फैसले के साथ खड़े हैं. ये दहशतगर्दी मानवता के ऊपर ऐसा कलंक है, जिसे जड़ से खत्&zwj;म करना बहुत जरूरी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आतंकवाद का किसी मजहब से ताल्लुक नहीं- सैयद सलमान चिश्ती<br /></strong>हाजी सैयद सलमान चिश्&zwj;ती ने कहा कि हमारी मौजूदा युवा पीढ़ी और आने वाले पीढ़ी के लिए इस कलंक को पूरी दुनिया की सरजम़ी से खत्&zwj;म करना बहुत जरूरी है. हमारे देश भारत की ओर से जो शुरुआत हो रही है, वो पूरी दुनिया बहुत जल्&zwj;द आतंकवाद खत्&zwj;म होगा. अजमेर शरीफ में हर मजहब हिन्&zwj;दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हर धर्म के लोग आते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरगाह का पैगाम हमेशा अमन का रहा है. जहां तक&zwj; आतंकवाद का किसी भी मजहब से दूर-दूर तक ताल्&zwj;लुक नहीं है. इंसानियत से कोई ताल्&zwj;लुक नहीं है. इंसानियत से किसी आतंकवादी का ताल्&zwj;लुक नहीं है. उन्&zwj;हें सख्&zwj;त से सख्&zwj;त सजा मिलनी चाहिए. यही हमारी हुकूमत दुनिया के लीडर्स अपील करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भारत की तरक्की दुश्मन देशों को पसंद नहीं आ रही- सैयद सलमान चिश्ती<br /></strong>हाजी सैयद सलमान चिश्&zwj;ती ने कहा कि उनका पैगाम है कि 140 करोड़ देशवासी एकजुट होकर एक साथ खड़े हैं. सरकार आतंकवादियों और जो भी संगठन इस घटना से जुड़े हुए हैं, उनके खिलाफ सख्&zwj;त कार्रवाई होनी चाहिए. पूरे दुनिया के लीडर्स हमारे देश के साथ हैं. 14 क&zwj;रोड़ देशवासी कंधे से कंधा मिलाकर देश की तरक्&zwj;की का हिस्&zwj;सा बन रहे हैं. कुछ ऐसे हमारे दुश्&zwj;मन देशों को ये तरक्&zwj;की पसंद नहीं आ रही है. हमें उनको मुंहतोड़ जवाब देना है. कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हाजी सैयद सलमान चिश्&zwj;ती ने कहा कि कोई भी सोशल मीडिया पर भारतीय के अंदर वैमनस्&zwj;य पैदा करने की कोशिश करता है, तो उन सभी को हमें मुंहतोड़ जवाब देना है कि हम सभी एक हैं और एकता के सा&zwj;थ हम दहशतगर्दी को खत्&zwj;म करेंगे. यही 140 करोड़ देशवासियों का संकल्&zwj;प है. यही हमारी भारत सरकार का संकल्&zwj;प है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बच्चों को सही शिक्षा की ओर अग्रसर करें- सैयद सलमान चिश्ती<br /></strong>ये पैगाम हमारे हिन्&zwj;दुस्&zwj;तान में जाता है. कश्&zwj;मीर से कन्&zwj;याकुमारी तक जितने भी हमारे आध्&zwj;यात्मिक स्&zwj;थल हैं. गोरखपुर की सरजमीं पर हम गोरखनाथ मठ की बात करते हैं. यहां पर जो दरगाहें हैं उनकी बात करते हैं. जब बाबा फरीद की बात करते हैं, तो तालिका में पढ़ते हैं कि नाथ संप्रदाय के योगी और सूफी संतों ने एक साथ मिलकर देश की आजादी के लिए लड़े हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हाजी सैयद सलमान चिश्&zwj;ती ने कहा कि पहले भी एक साथ आध्&zwj;यात्मिक तालीमात से जुड़ते हुए देश की सेवा की है, वो मंजरेआम है. उसी को हमें फिर से दोहराना है कि हमें कोई भी तोड़ न सकें. हम एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश के साथ खड़े रहें. जहां भी जरूरत पड़े वहां पर उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. मॉब लिंचिंग की कोई घटना कोई सामने नहीं आई है. लेकिन देश के माहौल को खराब करने का कोई प्रयास करता है, उनको इससे बचना चाहिए. सरकार ने साफ किया है कि जो भी आतंकी इस घटना में शामिल है, उसके खिलाफ सख्&zwj;त कार्रवाई होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हाजी सैयद सलमान चिश्&zwj;ती ने देश के दुश्&zwj;मनों का मुर्दाबाद करते हुए कहा कि जो भी भारत सरकार का निर्णय है, हर देशवासी उसके साथ है. उन्&zwj;होंने कहा कि हमें परिवार के बुजुर्ग के साथ बच्&zwj;चों को बैठाना चाहिए. सूफिज्म का पैगाम मोहब्&zwj;बत सबसे, नफरत किसी से नहीं है. आज के बच्&zwj;चे को ये सिखाना चाहिए. पहले जो बड़े-बुजुर्गों के साथ बच्&zwj;चे बैठते थे. आज बच्&zwj;चे मोबाइल लेकर खाना खाने के लिए भी बैठते हैं. बच्&zwj;चों को मोबाइल की जगह बुजुर्गों के साथ बैठने की सीख देनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/pakistani-tourists-not-get-rooms-in-agra-hotel-also-put-pakistani-not-allowed-posters-ann-2933246″>आगरा के होटलों में पाकिस्तानी पर्यटकों को नहीं मिलेगा रूम, Pakistani Not Allowed के लगे पोस्टर</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड लखनऊ के KGMU में अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई, अवैध मकानों और दुकानों को कराया गया खाली