यूट्यूबर एल्विश यादव का खुलासा:बोले- लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी रही हैं क्लासमेट, हंसराज कॉलेज में साथ पढ़े थे दोनों

यूट्यूबर एल्विश यादव का खुलासा:बोले- लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी रही हैं क्लासमेट, हंसराज कॉलेज में साथ पढ़े थे दोनों

पहलगाम के आतंकी हमले में शहीद हुए करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत पर टीवी स्टार, बिग बॉस OTT 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव ने गहरा दुख जाया है। साथ ही उन्होंने लोगों से पहलगाम की घटना पर पॉलिटिक्स न करने की बात कही है। यूट्यूबर एल्विस यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए खुलासा किया कि शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल उनके साथ हंसराज कॉलेज में क्लासमेट रह चुकी हैं। एल्विस ने बताया कि विनय नरवाल की अंतिम यात्रा का वीडियो देखने के बाद उन्हें हिमांशी का चेहरा काफी फमिलियर लगा। जब उन्होंने ध्यान से वीडियो देखा और याद किया, तो उन्हें एहसास हुआ कि हिमांशी उनके साथ पढ़ती थी। वीडियो देखकर लगा चेहरा पहचाना हुआ है, फिर याद आया कि साथ में पढ़ाई की थी एल्विस यादव ने अपने वीडियो में कहा कि जब मैंने ढंग से वो वीडियो देखी, जिसमें हिमांशी विनय की डेडबॉडी के पास बैठी थी, तो मुझे लगा कि ये चेहरा मैंने कहीं देखा है। बहुत फमिलियर फेस लगा मेरे को। फिर मैंने ध्यान से वीडियो देखी, और याद आया कि वह मेरी क्लासमेट थी। हम हंसराज कॉलेज में साथ पढ़ते थे। उसका इकोनॉमिक्स ऑनर्स का कोर्स था और मेरी साइड वाली क्लास में पढ़ती थी हिमांशी। एल्विस ने आगे कहा कि 2018 में पास आउट होने के बाद से उनकी हिमांशी से कोई बातचीत नहीं हुई थी। हम लोग गुड़गांव के ही रहने वाले थे। एल्विश ने वीडियो में बताया कि इस घटना ने उन्हें एकदम शॉक कर दिया। पहलगाम की घटना को बताया दर्दनाक, आतंकवादियों के प्रति जताया गुस्सा एल्विश यादव ने वीडियो में पहलगाम में हुई आतंकी घटना को दर्दनाक बताया और आतंकियों के प्रति गुस्सा जताते हुए कहा कि वहां पर लोगों से कलमा पढ़वाकर जांच की जा रही थी कि वे मुसलमान हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि, किसी ने कहा कि मैं मुसलमान हूं, तो उनकी पैंट उतरवाकर देखा जा रहा था कि मुसलमान हैं या नहीं। मतलब तुम लोगों को नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी। एल्विश ने आतंकियों की इस घिनौनी हरकत पर जमकर नाराजगी जताई। घटना पर राजनीति न करने की अपील एल्विश यादव ने अपने वीडियो के अंत में अपील की कि इस दर्दनाक घटना पर किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कम से कम इस मामले में तो राजनीति मत करो। किसी का पति मारा गया है, किसी का बेटा या बाप मारा गया है। इतनी दुखद घटना पर पॉलिटिक्स करना छोड़ दो। पहलगाम के आतंकी हमले में शहीद हुए करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत पर टीवी स्टार, बिग बॉस OTT 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव ने गहरा दुख जाया है। साथ ही उन्होंने लोगों से पहलगाम की घटना पर पॉलिटिक्स न करने की बात कही है। यूट्यूबर एल्विस यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए खुलासा किया कि शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल उनके साथ हंसराज कॉलेज में क्लासमेट रह चुकी हैं। एल्विस ने बताया कि विनय नरवाल की अंतिम यात्रा का वीडियो देखने के बाद उन्हें हिमांशी का चेहरा काफी फमिलियर लगा। जब उन्होंने ध्यान से वीडियो देखा और याद किया, तो उन्हें एहसास हुआ कि हिमांशी उनके साथ पढ़ती थी। वीडियो देखकर लगा चेहरा पहचाना हुआ है, फिर याद आया कि साथ में पढ़ाई की थी एल्विस यादव ने अपने वीडियो में कहा कि जब मैंने ढंग से वो वीडियो देखी, जिसमें हिमांशी विनय की डेडबॉडी के पास बैठी थी, तो मुझे लगा कि ये चेहरा मैंने कहीं देखा है। बहुत फमिलियर फेस लगा मेरे को। फिर मैंने ध्यान से वीडियो देखी, और याद आया कि वह मेरी क्लासमेट थी। हम हंसराज कॉलेज में साथ पढ़ते थे। उसका इकोनॉमिक्स ऑनर्स का कोर्स था और मेरी साइड वाली क्लास में पढ़ती थी हिमांशी। एल्विस ने आगे कहा कि 2018 में पास आउट होने के बाद से उनकी हिमांशी से कोई बातचीत नहीं हुई थी। हम लोग गुड़गांव के ही रहने वाले थे। एल्विश ने वीडियो में बताया कि इस घटना ने उन्हें एकदम शॉक कर दिया। पहलगाम की घटना को बताया दर्दनाक, आतंकवादियों के प्रति जताया गुस्सा एल्विश यादव ने वीडियो में पहलगाम में हुई आतंकी घटना को दर्दनाक बताया और आतंकियों के प्रति गुस्सा जताते हुए कहा कि वहां पर लोगों से कलमा पढ़वाकर जांच की जा रही थी कि वे मुसलमान हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि, किसी ने कहा कि मैं मुसलमान हूं, तो उनकी पैंट उतरवाकर देखा जा रहा था कि मुसलमान हैं या नहीं। मतलब तुम लोगों को नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी। एल्विश ने आतंकियों की इस घिनौनी हरकत पर जमकर नाराजगी जताई। घटना पर राजनीति न करने की अपील एल्विश यादव ने अपने वीडियो के अंत में अपील की कि इस दर्दनाक घटना पर किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कम से कम इस मामले में तो राजनीति मत करो। किसी का पति मारा गया है, किसी का बेटा या बाप मारा गया है। इतनी दुखद घटना पर पॉलिटिक्स करना छोड़ दो।   हरियाणा | दैनिक भास्कर