हरियाणा में छात्र की बेरहमी से पिटाई:छठी के बच्चे की पीठ पर डंडे-थप्पड़ मारे; वाटर कूलर की टोंटी टूटने पर भड़का था प्रिंसिपल

हरियाणा में छात्र की बेरहमी से पिटाई:छठी के बच्चे की पीठ पर डंडे-थप्पड़ मारे; वाटर कूलर की टोंटी टूटने पर भड़का था प्रिंसिपल

हरियाणा में हिसार के एक निजी स्कूल में छठी में पढ़ रहे एक 12 साल के बच्चे को प्रिंसिपल ने बुरी तरह पीट डाला। प्रिंसिपल बच्चे के हाथ में वाटर कूलर की टोंटी देख कर भड़का था। इसके बाद प्रिंसिपल ने बच्चे की पीठ पर डंडे मारे। घर पर आकर बच्चा जब उल्टा होकर चारपाई पर लेटा तो परिजनों को शक हुआ। जब बच्चे से पूछताछ की तो उसने पिटाई की पूरी बात बता दी। तब परिजन उसे हांसी के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। मदर टेरेसा स्कूल में पढ़ता है बच्चा
हांसी क्षेत्र के गांव ढाणा खुर्द के रहने वाले राकेश कुमार ने बताया कि उनका भतीजा हिमांशु ढाणी कुम्हारान स्थित मदर टेरेसा स्कूल में पढ़ता है। कल जब हिमांशु स्कूल के वाटर कूलर से पानी पी रहा था, तभी पीछे से एक लड़के ने हिमांशु को खींच लिया। इससे वाटर कूलर की टोंटी उखड़ कर उसके हाथ में आ गई। उसी समय स्कूल का प्रिंसिपल प्रवीण कुमार वहां आ गया। उसने पानी की टोंटी तोड़ने के आरोप में हिमांशु को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। स्कूल प्रिंसिपल ने बच्चे की पीठ पर डंडे मारे और थप्पड़ से बुरी तरह पीटा। जब हिमांशु दोपहर को घर आया और बेड पर लेटा। परिवार वालों ने सोचा कि स्कूल से थक कर आया है, इसलिए लेट गया। पूछने पर बताई बच्चे ने सच्चाई
परिजनों ने शक होने पर बच्चे से पूछा तो उसने पूरी बात बताई। जब कपड़ा उठाकर उसकी पीठ देखी तो नीली पड़ी हुई थे। इसके बाद राकेश ने प्रिंसिपल को फोन किया तो उसने फोन भी नहीं उठाया। फिर बच्चे को हांसी अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए पहुंचे। राकेश ने बताया कि वह निजी स्कूल संचालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत देंगे। एक बार पहले भी प्रिंसिपल उनके भतीजे को पीट चुका है। अब दोबारा वैसी ही हरकत की है। वहीं, इस मामले में प्रिंसिपल प्रवीण से फोन पर बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने बिना कोई बात सुने सीधा फोन काट दिया। हरियाणा में हिसार के एक निजी स्कूल में छठी में पढ़ रहे एक 12 साल के बच्चे को प्रिंसिपल ने बुरी तरह पीट डाला। प्रिंसिपल बच्चे के हाथ में वाटर कूलर की टोंटी देख कर भड़का था। इसके बाद प्रिंसिपल ने बच्चे की पीठ पर डंडे मारे। घर पर आकर बच्चा जब उल्टा होकर चारपाई पर लेटा तो परिजनों को शक हुआ। जब बच्चे से पूछताछ की तो उसने पिटाई की पूरी बात बता दी। तब परिजन उसे हांसी के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। मदर टेरेसा स्कूल में पढ़ता है बच्चा
हांसी क्षेत्र के गांव ढाणा खुर्द के रहने वाले राकेश कुमार ने बताया कि उनका भतीजा हिमांशु ढाणी कुम्हारान स्थित मदर टेरेसा स्कूल में पढ़ता है। कल जब हिमांशु स्कूल के वाटर कूलर से पानी पी रहा था, तभी पीछे से एक लड़के ने हिमांशु को खींच लिया। इससे वाटर कूलर की टोंटी उखड़ कर उसके हाथ में आ गई। उसी समय स्कूल का प्रिंसिपल प्रवीण कुमार वहां आ गया। उसने पानी की टोंटी तोड़ने के आरोप में हिमांशु को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। स्कूल प्रिंसिपल ने बच्चे की पीठ पर डंडे मारे और थप्पड़ से बुरी तरह पीटा। जब हिमांशु दोपहर को घर आया और बेड पर लेटा। परिवार वालों ने सोचा कि स्कूल से थक कर आया है, इसलिए लेट गया। पूछने पर बताई बच्चे ने सच्चाई
परिजनों ने शक होने पर बच्चे से पूछा तो उसने पूरी बात बताई। जब कपड़ा उठाकर उसकी पीठ देखी तो नीली पड़ी हुई थे। इसके बाद राकेश ने प्रिंसिपल को फोन किया तो उसने फोन भी नहीं उठाया। फिर बच्चे को हांसी अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए पहुंचे। राकेश ने बताया कि वह निजी स्कूल संचालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत देंगे। एक बार पहले भी प्रिंसिपल उनके भतीजे को पीट चुका है। अब दोबारा वैसी ही हरकत की है। वहीं, इस मामले में प्रिंसिपल प्रवीण से फोन पर बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने बिना कोई बात सुने सीधा फोन काट दिया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर