यूपी के इस जिले में प्रदेश का तीसरा हाईटेक थाना, अब ऐसे होगा रख-रखाव

यूपी के इस जिले में प्रदेश का तीसरा हाईटेक थाना, अब ऐसे होगा रख-रखाव

<p style=”text-align: justify;”><strong>Amethi News:</strong> उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद की कोतवाली मोहनगंज प्रदेश का तीसरा हाईटेक थाना बना है. कोतवाली मोहनगंज में नवीनीकृत व डिजिटलाइज्ड ई&ndash;मालखाना बैरक व विवेचना कक्ष का उत्तर प्रदेश सरकार के परिवार कल्याण और मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने उद्घाटन किया. अभी तक जिले के सभी थानों में दाखिल किए गए माल को सील मोहर करते हुए पारदर्शी प्लास्टिक के डिब्बे में मालखानो में बेतरतीब ढंग से रख दिया जाता था. इस वजह से कई साल पुराने सामान को ढूंढ कर प्राप्त करने में बड़ी ही कठिनाई का सामना करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>थाने को डिजिटलाइज करने के बाद मालखानो में माल को रखने और उनके बेहतर रखरखाव के लिए मालखाने का नवीनीकरण करते हुए ई&ndash;मालखाना बनाया गया है. अब थाने में मौजूद माल को अलग-अलग रैक बनाकर वर्षवार सुव्यवस्थित एवं तरतीबवार ढंग से रखा गया है. सभी माल को अलग-अलग डिजिटल क्यूआर कोड के माध्यम से लिंक करते हुए डिजिटलाइज्ड कर दिया गया है.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/LTy0Jkn57nk?si=_CmHGPc0MQP30-h-” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह होगी सुविधाएं</strong><br />अब मुकदमों के अनुरूप की मालखाना एप में फीडिंग की कार्यवाही करते हुए माल का फोटो अपलोड किया जाएगा इसके बाद स्वतः एक क्यूआर कोड जनरेट हो जाता है. जिसमें माल का कोड, थाने का नाम, अपराध संख्या, माल का प्रकार, मात्रा, और माल की स्थिति तथा दाखिलकर्ता का नाम इत्यादि दिखाई देने लगता है. अब इसी क्यूआर कोड को विवरण सहित निकाल कर माल पर चस्पाकर उसे मालखाने के वर्षवार बने अलमारी में रख दिया जाता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मोबाइल एप से देखी जा सकेगी माल की स्थिति</strong><br />मालखाने में रखे गए इस माल की स्थिति को देखने के लिए मोबाइल फोन में आई मालखाना एप के माध्यम से स्कैन कर संपूर्ण विवरण मालखाना इंचार्ज, थाना प्रभारी अथवा पुलिस के अधिकारी देख सकते हैं. जिससे समय पर माल को अदालत में प्रस्तुत कर वादी को न्याय दिलाने और अभियुक्त को सजा दिलाने में मिल का पत्थर साबित होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहती है पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक?</strong><br />इस मामले में अमेठी जिले की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि थाने पर नई बैरक एवं विवेचना कक्षा बन जाने से पुलिस कर्मियों के मूलभूत सुविधाओं में विस्तार होगा साथ ही साथ प्रशासनिक कार्यों और विवेचनाओं के संपादन में सुगमता के साथ समय की बचत होगी. इससे माल की एक्सेसिबिलिटी और कोर्ट में प्रेजेंटेशन में अत्यंत आसानी होगी. इसी प्रकार कार्य अमेठी के सभी थानों पर चल रहा है. जैसे ही माल मुकदमाती दुरुस्त कर लिए जाएंगे एक-एक करके जिले के सभी थाने डिजिटलाइज्ड हो जाएंगे. इस डिजिटाइजेशन से पुलिस ही नहीं बल्कि आम जनता को भी बहुत ही राहत मिलेगी. माल मुकदमाती कितना भी पुराना क्यों ना हो पुलिस उसे तत्काल ढूंढ लेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(अमेठी से लोकेश त्रिपाठी की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-news-high-alert-in-districts-bordering-nepal-in-up-dgp-said-monitoring-collaboration-with-ssb-ann-2933959″><strong>यूपी में नेपाल से सटे इन 7 जिलों में हाईअलर्ट, डीजीपी बोले- SSB के साथ मिलकर हो निगरानी</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Amethi News:</strong> उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद की कोतवाली मोहनगंज प्रदेश का तीसरा हाईटेक थाना बना है. कोतवाली मोहनगंज में नवीनीकृत व डिजिटलाइज्ड ई&ndash;मालखाना बैरक व विवेचना कक्ष का उत्तर प्रदेश सरकार के परिवार कल्याण और मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने उद्घाटन किया. अभी तक जिले के सभी थानों में दाखिल किए गए माल को सील मोहर करते हुए पारदर्शी प्लास्टिक के डिब्बे में मालखानो में बेतरतीब ढंग से रख दिया जाता था. इस वजह से कई साल पुराने सामान को ढूंढ कर प्राप्त करने में बड़ी ही कठिनाई का सामना करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>थाने को डिजिटलाइज करने के बाद मालखानो में माल को रखने और उनके बेहतर रखरखाव के लिए मालखाने का नवीनीकरण करते हुए ई&ndash;मालखाना बनाया गया है. अब थाने में मौजूद माल को अलग-अलग रैक बनाकर वर्षवार सुव्यवस्थित एवं तरतीबवार ढंग से रखा गया है. सभी माल को अलग-अलग डिजिटल क्यूआर कोड के माध्यम से लिंक करते हुए डिजिटलाइज्ड कर दिया गया है.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/LTy0Jkn57nk?si=_CmHGPc0MQP30-h-” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह होगी सुविधाएं</strong><br />अब मुकदमों के अनुरूप की मालखाना एप में फीडिंग की कार्यवाही करते हुए माल का फोटो अपलोड किया जाएगा इसके बाद स्वतः एक क्यूआर कोड जनरेट हो जाता है. जिसमें माल का कोड, थाने का नाम, अपराध संख्या, माल का प्रकार, मात्रा, और माल की स्थिति तथा दाखिलकर्ता का नाम इत्यादि दिखाई देने लगता है. अब इसी क्यूआर कोड को विवरण सहित निकाल कर माल पर चस्पाकर उसे मालखाने के वर्षवार बने अलमारी में रख दिया जाता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मोबाइल एप से देखी जा सकेगी माल की स्थिति</strong><br />मालखाने में रखे गए इस माल की स्थिति को देखने के लिए मोबाइल फोन में आई मालखाना एप के माध्यम से स्कैन कर संपूर्ण विवरण मालखाना इंचार्ज, थाना प्रभारी अथवा पुलिस के अधिकारी देख सकते हैं. जिससे समय पर माल को अदालत में प्रस्तुत कर वादी को न्याय दिलाने और अभियुक्त को सजा दिलाने में मिल का पत्थर साबित होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहती है पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक?</strong><br />इस मामले में अमेठी जिले की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि थाने पर नई बैरक एवं विवेचना कक्षा बन जाने से पुलिस कर्मियों के मूलभूत सुविधाओं में विस्तार होगा साथ ही साथ प्रशासनिक कार्यों और विवेचनाओं के संपादन में सुगमता के साथ समय की बचत होगी. इससे माल की एक्सेसिबिलिटी और कोर्ट में प्रेजेंटेशन में अत्यंत आसानी होगी. इसी प्रकार कार्य अमेठी के सभी थानों पर चल रहा है. जैसे ही माल मुकदमाती दुरुस्त कर लिए जाएंगे एक-एक करके जिले के सभी थाने डिजिटलाइज्ड हो जाएंगे. इस डिजिटाइजेशन से पुलिस ही नहीं बल्कि आम जनता को भी बहुत ही राहत मिलेगी. माल मुकदमाती कितना भी पुराना क्यों ना हो पुलिस उसे तत्काल ढूंढ लेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(अमेठी से लोकेश त्रिपाठी की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-news-high-alert-in-districts-bordering-nepal-in-up-dgp-said-monitoring-collaboration-with-ssb-ann-2933959″><strong>यूपी में नेपाल से सटे इन 7 जिलों में हाईअलर्ट, डीजीपी बोले- SSB के साथ मिलकर हो निगरानी</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Haryana: बीजेपी नेता को स्टेज को नहीं पहचान पाए DSP, वीडियो बनवाकर मंगवाई गई माफी, दीपेंद्र हुड्डा बोले- ‘सरकार और वर्दी…’