अमृतसर/बटाला | श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पोते को इंग्लैंड की फ्लाइट में बैठाकर लौट रहे परिवार की कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें परिवार के 4 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मेहता रोड स्थित गांव जीवन पंधेर के सामने करीब 9.45 पर वरना कार और बजरी से भरे टिप्पर में हुआ। हादसे के दौरान टिप्पर पर लदी बजरी कार पर पलट गई। जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बटाला के घुमाण थाना क्षेत्र के गांव बोजा निवासी गुरदेव सिंह, उनकी प|ी मलकीत कौर, भतीजा धर्मेंद्र सिंह और बेटी परमजीत कौर के रूप में हुई है। ये सभी सुबह करीब 8 बजे पोते दिलप्रीत सिंह को इंग्लैंड की फ्लाइट में बैठाकर गांव लौट रहे थे। {शेष पेज 3 पर अमृतसर/बटाला | श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पोते को इंग्लैंड की फ्लाइट में बैठाकर लौट रहे परिवार की कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें परिवार के 4 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मेहता रोड स्थित गांव जीवन पंधेर के सामने करीब 9.45 पर वरना कार और बजरी से भरे टिप्पर में हुआ। हादसे के दौरान टिप्पर पर लदी बजरी कार पर पलट गई। जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बटाला के घुमाण थाना क्षेत्र के गांव बोजा निवासी गुरदेव सिंह, उनकी प|ी मलकीत कौर, भतीजा धर्मेंद्र सिंह और बेटी परमजीत कौर के रूप में हुई है। ये सभी सुबह करीब 8 बजे पोते दिलप्रीत सिंह को इंग्लैंड की फ्लाइट में बैठाकर गांव लौट रहे थे। {शेष पेज 3 पर पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

गुरदासपुर में टिप्पर की टक्कर से लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत:कार से आर्मी यूनिट में लौट रहे थे, टिप्पर ड्राइवर मौके से फरार
गुरदासपुर में टिप्पर की टक्कर से लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत:कार से आर्मी यूनिट में लौट रहे थे, टिप्पर ड्राइवर मौके से फरार गुरदासपुर में कार और टिप्पर की टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत हो गई। कर्नल अपने बच्चों और पत्नी को जालंधर स्थित अपने आवास पर छोड़कर अपनी यूनिट में लौट रहा था। घटना कस्बा श्री हरगोबिंदपुर मुख्य मार्ग पर तुगलवाल के पास हुई। लेफ्टिनेंट की पहचान गुरमुख सिंह निवासी जाफरवाल, जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है। लेफ्टिनेंट गुरमुख सिंह के पिता बलविंदर सिंह का निधन हो गया था। इसके चलते लेफ्टिनेंट कर्नल गुरमुख सिंह कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ अपने गांव जाफरवाल थाना धारीवाल में थे। लेफ्टिनेंट गुरमुख अपने पिता के भेग के चलते घर आया हुए थे। आज अपनी छुट्टी खत्म होने के बाद यूनिट में लौटने वाले थे
लेफ्टिनेंट आज अपनी छुट्टी खत्म होने के बाद पुंछ-राजोरी स्थित अपनी यूनिट में लौटने वाले था, तभी रास्ते में तुगलवाल गांव के पास यह हादसा हो गया। हादसे के बाद टिप्पर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर तुगरवाल पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई देश राज ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने टिप्पर व कार को कब्जे में ले लिया है। लेफ्टिनेंट के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल गुरदासपुर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना लेफ्टिनेंट कर्नल के परिजनों को दे दी गई है और उनके बयान के आधार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अमृतसर बॉर्डर पर घुसपैठिया गिरफ्तार:भारतीय सीमा लांघकर भारत आया पाकिस्तानी; घूमते हुए बीएसएफ ने पकड़ा
अमृतसर बॉर्डर पर घुसपैठिया गिरफ्तार:भारतीय सीमा लांघकर भारत आया पाकिस्तानी; घूमते हुए बीएसएफ ने पकड़ा भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों के चलते सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी अमृतसर सेक्टर की बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) मुल्लाकोट से हुई है। बीएसएफ द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी की पहचान मोहम्मद जैद के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान के हकीमा वाला गांव का निवासी बताया जा रहा है। बीएसएफ जवानों ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को सीमा पार संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा। जब उससे पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और तलाशी ली। बीएसएफ कर रही गहन पूछताछ गिरफ्तारी के बाद बीएसएफ के अधिकारी मोहम्मद जैद से पूछताछ कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह गलती से सीमा पार कर आया है या किसी साजिश के तहत भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। घटना के बाद सीमा पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। बीएसएफ के साथ-साथ अन्य खुफिया एजेंसियां भी मामले की जांच में जुट गई हैं।

पंजाब में SGPC का बजट आज, तनाव की स्थिति:निहंग जत्थेबंदियां का गोल्डन टेंपल की तरफ कूच, पुलिस ने रोका; जत्थेदारों को हटाने का विरोध
पंजाब में SGPC का बजट आज, तनाव की स्थिति:निहंग जत्थेबंदियां का गोल्डन टेंपल की तरफ कूच, पुलिस ने रोका; जत्थेदारों को हटाने का विरोध अमृतसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) का वार्षिक बजट सत्र आज दोपहर से शुरू होगा। इसी बीच, दमदमी टकसाल के प्रमुख बाबा हरनाम सिंह धूम्मा के नेतृत्व निहंग जत्थेबंदियों ने SGPC मुख्यालय की तरफ कूच शुरू कर दिया है। हरनाम सिंह धूम्मा के अलावा दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी इसका हिस्सा हैं। इस प्रदर्शन के अलावा आज एसजीपीसी सदस्य भी विरोध कर सकते हैं। जिसके चलते आज टकराव की आशंका बनी हुई है। फिलहाल निहंग जत्थेबंदियों को गोल्डन टेंपल की तरफ जाने वाले रास्ते में रोका गया है। जहां स्थिति तनावपूर्ण बन रही है। दमदमी टकसाल का यह विरोध प्रदर्शन एसजीपीसी की कार्यकारिणी द्वारा जत्थेदारों की नियुक्ति और हटाने के हालिया फैसले के खिलाफ हो रहा है। संगठन ने एसजीपीसी से अपने फैसले को वापस लेने की मांग की है। बाबा हरनाम सिंह धूम्मा ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि, एसीजीपीसी ने जिस तरह से जत्थेदारों की नियुक्ति और हटाने का निर्णय लिया है, वह सिख परंपराओं और मर्यादाओं के खिलाफ है। एसजीपीसी को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए और सिख संगत की राय को ध्यान में रखना चाहिए। एसजीपीसी बजट सत्र का एजेंडा आज होने वाले SGPC बजट सत्र में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी, जिनमें शामिल हैं: SGPC मुख्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी दमदमी टकसाल के प्रदर्शन को देखते हुए एसजीपीसी मुख्यालय के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और एसजीपीसी की अपनी टास्क फोर्स को किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैनात किया गया है। एसजीपीसी के पदाधिकारियों का कहना है कि संस्था अपने संविधान और नियमों के अनुसार ही फैसले लेती है, और जत्थेदारों की नियुक्ति का निर्णय भी इसी प्रक्रिया के तहत लिया गया है। बीते साल 1260 करोड़ का बजट हुआ था पारित एसजीपीसी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1,260.97 करोड़ रुपए का बजट पारित किया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 14% अधिक था। इस बजट में गुरुद्वारों के प्रबंधन, शैक्षणिक संस्थानों और धार्मिक प्रचार गतिविधियों को प्राथमिकता दी गई थी। गुरुद्वारों के रखरखाव और संचालन के लिए 994.51 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था, जबकि शैक्षणिक संस्थानों के लिए 251 करोड़ आवंटित किए गए थे। धार्मिक प्रचार को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की गई थी, जिसमें सिख धर्म के प्रचार, ऐतिहासिक गुरुपर्वों के आयोजन और संगत को शिक्षित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम शामिल था।