शिमला में शराब ठेकों पर तैनाती का विरोध:मल्टी टास्क वर्करों ने हिमफेड कार्यालय में दी शिकायत, लोनिवि में वापसी की मांग

शिमला में शराब ठेकों पर तैनाती का विरोध:मल्टी टास्क वर्करों ने हिमफेड कार्यालय में दी शिकायत, लोनिवि में वापसी की मांग

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रामपुर के मल्टी टास्क वर्कर्स ने शराब ठेकों पर की गई तैनाती का विरोध किया है। शनिवार को वर्कर्स ने हिमफेड कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। प्रदेश सरकार ने हाल ही में लोक निर्माण विभाग के मल्टी टास्क वर्कर्स को हिमफेड के शराब ठेकों में तैनात किया है। रामपुर और ननखड़ी तहसील के दस ठेकों में 20 वर्कर्स को लगाया गया है। वर्कर्स के सामने कई समस्याएं हैं। उन्हें बिना किसी अनुभव के शराब का लेनदेन और स्टॉक मैनेजमेंट करना पड़ रहा है। आठवीं पास वर्कर्स को कैश जमा करवाने और कागजी कार्रवाई में दिक्कतें आ रही हैं। 30 किलोमीटर दूर ड्यूटी पहले लोनिवि में उनका कार्य समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक था। अब उन्हें सुबह 10 से रात 11 बजे तक काम करना पड़ता है। भर्ती के समय 8-10 किलोमीटर के दायरे में काम का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अब उन्हें 30 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। रहने और खाने-पीने की उचित व्यवस्था नहीं वर्कर्स को रहने और खाने-पीने की उचित व्यवस्था नहीं मिल रही है। आने-जाने और खाने का खर्च भी खुद वहन करना पड़ रहा है। मात्र 4500 रुपये मासिक वेतन में यह सब संभव नहीं है। वर्कर्स ने सरकार से पहले की तरह लोनिवि में ही सेवाएं देने की मांग की है। मल्टी टास्क वर्कर यूनियन रामपुर के उपाध्यक्ष सुशील कुमार, विशाल मेहता, अंकुश, राजेंद्र कुमार, प्रदीप ठाकुर, यशपाल, राजकुमार, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार सहित अन्य वर्करों ने सरकार और लोनिवि से उन्हें पूर्व की भांति लोक निर्माण विभाग में कार्य करवाने की मांग की है। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रामपुर के मल्टी टास्क वर्कर्स ने शराब ठेकों पर की गई तैनाती का विरोध किया है। शनिवार को वर्कर्स ने हिमफेड कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। प्रदेश सरकार ने हाल ही में लोक निर्माण विभाग के मल्टी टास्क वर्कर्स को हिमफेड के शराब ठेकों में तैनात किया है। रामपुर और ननखड़ी तहसील के दस ठेकों में 20 वर्कर्स को लगाया गया है। वर्कर्स के सामने कई समस्याएं हैं। उन्हें बिना किसी अनुभव के शराब का लेनदेन और स्टॉक मैनेजमेंट करना पड़ रहा है। आठवीं पास वर्कर्स को कैश जमा करवाने और कागजी कार्रवाई में दिक्कतें आ रही हैं। 30 किलोमीटर दूर ड्यूटी पहले लोनिवि में उनका कार्य समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक था। अब उन्हें सुबह 10 से रात 11 बजे तक काम करना पड़ता है। भर्ती के समय 8-10 किलोमीटर के दायरे में काम का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अब उन्हें 30 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। रहने और खाने-पीने की उचित व्यवस्था नहीं वर्कर्स को रहने और खाने-पीने की उचित व्यवस्था नहीं मिल रही है। आने-जाने और खाने का खर्च भी खुद वहन करना पड़ रहा है। मात्र 4500 रुपये मासिक वेतन में यह सब संभव नहीं है। वर्कर्स ने सरकार से पहले की तरह लोनिवि में ही सेवाएं देने की मांग की है। मल्टी टास्क वर्कर यूनियन रामपुर के उपाध्यक्ष सुशील कुमार, विशाल मेहता, अंकुश, राजेंद्र कुमार, प्रदीप ठाकुर, यशपाल, राजकुमार, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार सहित अन्य वर्करों ने सरकार और लोनिवि से उन्हें पूर्व की भांति लोक निर्माण विभाग में कार्य करवाने की मांग की है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर